गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भेंट कि

*********************************
ऊर्जावान त्रिलोक पाटीदार भैसोदा को उम्मीदवार बनाने जाने मांग कि
गरोठ। गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के सेकडो काग्रेसं कार्यक्रताओ व पदाधिकारियों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश काग्रेसं महासचिव तिलोक पाटीदार के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास स्थान पर भेंट कि । एवं एकमत से इस बार गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र से त्रिलोक पाटीदार भैसोदा को उम्मीदवार बनाया जाने कि मांग कि, जिससे निश्चित रुप से कांग्रेस कि विजय होगी। यह विश्वास कमलनाथ को दिलवाया गया। त्रिलोक पाटीदार ने कमलनाथ का स्वागत करते हुए, उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो को सबोधितं करते हुए कहा कि एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने में लग जाए, मतदाता परिवर्तन चाहता है ,इस अवसर पर विधायक सज्जन सिंह वर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश जोशी,पुर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश चतुर्वेदी,जिला कांग्रेस महासचिव दिनेश मादंलिया,जिला सचिव अल्लानुर आलम भाई,जगदीश लाखावत,पुर्व जनपद प्रतिनिधी बद्रीलाल विश्वकर्मा,पुर्व सरपचं बालाराम गायरी,पार्षद सुमित पाटीदार ,मण्डलम अध्यक्ष राहुल गामी,पुर्व पार्षद छोटु भाना ,जब्बार भाई,ओसारा सरपंच शिवलाल अहीर,युवक काग्रेस जिलाध्यक्ष प्रकाश पटेल,विधानसभा सचिव राहुल पटेल,पुर्व सरपचं रामकिशन घोड़ा,जिला मीडिया प्रभारी कमल राठोर,पुर्व सरपचं हीरालाल पाटीदार,पुर्व जनपद सदस्य शभुलालं मेघवाल,सहित अनेक काग्रेसं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।सभी ने कमलनाथ का जोरदार स्वागत किया।