शामगढ़ में हार्डवेयर व्यापारी की दुकान गोदाम पर जीएसटी टीम द्वारा दूसरे दिन भी कार्यवाही जारी रही

**************************
शामगढ़।नगर में कल जीएसटी विभाग की आमद के बाद, बाजार में चर्चा का विषय, जीएसटी विभाग द्वारा कल दोप 12 बजे के लगभग इंदौर से आई जीएसटी विभाग टीम द्वारा बस स्टेंड पर हार्ड वेयर व्यापारी के यहाँ दबीश दी गई, बस स्टेंड की दुकान, मिडिल स्कूल के पीछे गोदाम, सुवासरा रोड धामनिया के समीप नई खुली दूकान आदि संस्थाओ पर कल दिन बार जांच जारी रही, मगर जीएसटी टीम संतुष्टि पूर्ण जवाब ना मिल पाना एवं दस्तावेजों में कमियों के कारण कार्यवाही पूर्ण नहीं हो सकी, मिडीया द्वारा जीएसटी टीम से दिन भर जारी रही कार्यवाही के बारे में पूछा तो जीएसटी अधीकारियो द्वारा अवगत करवाया गया है कि अभी जाच पूर्ण नहीं हो पाई है,आज पुनः जीएसटी विभाग द्वारा हार्ड वेयर की दुकान पर पहुची एव जांच जारी है।