
*********************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभूसिंह तंवर
जवाहर नवोदय विद्यालय खामरिया आलोट के प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2024 के अंतर्गत कक्षा छठी में प्रवेश के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। आवेदन अब आगामी 25 अगस्त तक प्राप्त किया जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अंतर्गत आलोट जावरा तथा बाजना तीनों विकासखंडो में आने वाले सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत तथा उसी विकासखंड में निवासरत छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं एवं 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार संशोधन कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 20 जनवरी 2024 को पूर्वाहन में रतलाम जिले के आलोट जावरा एवं बाजना में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उक्त चयन परीक्षा में आलोट जावरा तथा बाजना विकासखंडों के कक्षा पांचवी में सत्र 2023-24 में मान्यता प्राप्त संस्था में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म दिनांक 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 तक हो।