60 वर्षो में कांग्रेस पार्टी ने देश को आत्म निर्भर बनाया -श्री जैन

मन्दसौर शहर ब्लाक कांग्रेस द्वारा आयोजीत जिला मुख्यालय पर झण्डा वंदन कार्यक्रम सम्पन्न
मंदसौर । 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंदसौर शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय गांधी चौराहा स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा से सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के स्वतंत्रा संग्राम में भाग लेने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए गगन भेदी नारे कांग्रेस जन ने लगाये इस दौरान राष्ट पिता महात्मा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सुबह-सुबह निकाली गई कांग्रेस जन द्वारा प्रभात फेरी में बडी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपीन जैन ने झण्डा वंदन करने के पश्चात श्री जैन ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतु पटवारी के शुभ कामनाए संदेश का वाचन किया । श्री जैन ने कहा कि इन 75 साल में भारत ने दुनिया में अपने पुरूषार्थ का परचम फहराया है। हमारे महापुरूषों के स्वतत्र संग्राम सघर्ष से ही हमारे देश का वास्तविक निर्माण हुआ है । अंगेजों ने पुरे देश को लुटते हुए कंगाल बना दिया था देश खाने के गेहूं के लिये विदेशो पर निर्भर था। हमारे नेताओं के अथक प्रयास से हरित क्रांति कर देश को खाद्यान में आत्म निर्भर बनाया। कांग्रेस पार्टी ने हमेंशा गरीब लोगो को ध्याम में रखते हुए नीतिया बनाकर इनके जिवन स्तर को उंचा उठाया। देश में अनेक बांध व पावर प्लांट लगाकर देश में गांव गांव में बिजली की व्यवस्था कर सिंचाई के लिये जल उपलब्ध करवाया। आज गणतंत्र दिवस के मौके पर हमें हमारे नेताओं पर गर्व महसोस हुता है उनही के 60 वर्षो की तपस्या से देश में आईआईटी, आईआईएम, इंजीनियर कालेज, और हजारो स्कूल बनवाये वही केन्द्रीय विद्यालयों, नवदय स्कूलों से गुणवत्ता शिक्षा को मजबुत किया। देश में स्टील प्लाट, खाद, कार, ट्रक, मोबाईल फोन, इलेक्टानिक, कारखाने, अस्पतालो का जाल बिछाया रेल, वही देश भेल रेल, गेल इण्डिया, इसरो, भाभा जैसे संस्थाए बनाकर विश्व में एक पहचान दिलवायी । वही देश में पिछले 10 सालों में 21 करोड लोग गरीबी के दलदल में धकेल दिये गये । देश में नव युवा बेरोजगार बैठे है देश में महंगाई ने आम लोगों की आर्थिक कमर तोड दी है संसद में हमारे नेताओं को बोलने नही दिया जाता है इसी को लेकर हमारे नेता राहुल गांधी मणीपुर से मुबई तक भारत जोडो न्याय यात्रा कर रहे है यह यात्रा जब तक जारी रहेगी जब तक आम आदमी को न्याय नही मिल जाता । श्री जैन ने कहा आज हमे देश में कमजोर होते लोकतंत्र को बचाने का सभी को प्रण लेना चाहिए ।
कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पुष्पा भारती मंदसौर शहर ब्लाक अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर,मंदसौर ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा पूर्व विधान सभा प्रत्याक्षी महेन्द्रसिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मो. हनीफ शेख, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रफत पयामी, जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण में सर्व श्री कांतिलाल राठौर, तरूण खींची, सुरेन्द्र कुमावत, मनजीतसिंह टुटेजा, अजय लोढा, साबीर इलेक्ट्रीशन, वहीद जेदी, के. के. सिंह भाटी, हाजी रशीद खान, राजेश फरक्या, गोविन्द सुरा, संजय नाहर, सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवडा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को जिला अध्यक्ष यूनुस मेव, अजजा जिला अध्यक्ष रमेश सिगार, महिला नेत्रियों में सर्व श्री सरोजसिंह सिसौदिया, इष्टा भाचावत, अनिता कोरी, वर्षा सांखला, पिंकी गौड, नेहा कनकमल जैन, मुमताज, ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस कार्यवाहक घनश्याम कुमावत, आरटीसेल के अध्यक्ष योगेन्द्र गौड, एनएसयूआई ब्लाक अध्यक्ष सम्यक जैन, मंडलम अध्यक्षगण सर्व श्री दशरथ राठौर, रमेश ब्रिजवानी, अजय सोनी, सेक्टर अध्यक्ष महेश गुप्ता, अशोक राव, राजेश खिंची, सादीक गोरी, सागर अंसारी, शिवशंकर सोलंकी, राहुल पोरवाल, रमेश कुमावत, आरीफ अंसारी, शेख बशीरूददीन एडवोकेट, रवि विनायका, मो. बिलाल, महेश आर्य, अरविन्द जैन, फखरूदीन दलोदा वाला, दिपक बसेर, जगदीश जटीया, राकेश सेन सम्राट, अजीत नाहर, अक्षय सेठिया, मो. आसीफ अंसारी, सोहेल कुरूशी इस अवसर पर उपस्थित थे। संचालन रमेश बृजबानी ने किया अंत में सभी का आभार शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने माना । यह जानकारी जिला कांग्रसे प्रवक्ता राजनारायण लाड ने दी ।