विकासखंड स्तरीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का ईसीसीई प्रशिक्षण का पहला चरण का समापन
*****************************
गरोठ — 03अगस्त से 07 अगस्त 2023 तक पांच दिवसीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का ECCE प्रशिक्षण का समापन हुआ । इस प्रशिक्षण में विद्यालय से जुड़े आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को यह प्रशिक्षण दिया गया नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शाला पूर्व शिक्षा संबंधित आयु अनुसार 3 से 6 वर्ष के बच्चो को कौन-कौन सी गतिविधियां करवाई जानी चाहिए एवं वर्क बुक पर किस प्रकार कार्य किया जा जाना चाहिए पर चर्चाएं की गई प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमती रीना झिजोरीया की देखरेख में प्रशिक्षण सुचारू रूप से चला । प्रशिक्षण मैं चैन सिंह सोलंकी, गोकुल सिंह परिहार, नंदकिशोर शर्मा ,श्रीमती रेखा सोनी, श्रीमती वंदना लोदवाल ,श्रीमती संगीता माडे द्वारा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 3 से 6 वर्ष के बच्चो को थीम आधारित शिक्षा प्रदान करने हेतु कहा गया । 7 अगस्त 2023 को 5 दिवसीय ईसीसीई प्रशिक्षण का समापन हुआ।
जिसमें पर्यवेक्षक खुशबू बागड़िया, शोभा धमानिया ,प्रभारी परियोजना अधिकारी चंदा राय , बीसी श्यामलाल लोधा , ऑपरेटर अनिल चौहान, गोविंद सिंह देवड़ा , एलडीसी सरताज बाऊजी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताए, रामकरण बूंदीवाल आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया गया।