गरोठमंदसौर जिला

शिक्षा विभाग गौ माता के सरंक्षण के लिए आया आगे 

***********”””””*************

गरोठ — 5 अगस्त 2023 को नवीन श्री गोपाल कृष्ण गौशाला स्थान कालवा ग्राम पंचायत कुरलासी में गरोठ विकासखंड के समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह रखकर एक बहुत बड़ा आयोजन डाक केंद्र कुरलासी एवं ग्राम पंचायत कुरलासी द्वारा सामूहिक रूप से रखा गया जिसमें सेवानिवृत्त शिक्षकों सर्वश्री सुरेश मांदलिया , गिरिजेश शर्मा, कालूराम गुप्ता , नंदकिशोर गुजराती, राधेश्याम रत्नावत, राम सिंह सिसोदिया सेवानिवृत्त पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य विभाग श्रीमती उषा पिंपलकर श्रीमती मंजुला राठौड़ का सम्मान किया गया।
उक्त गौशाला का शुभारंभ 1 महीने पहले ही हुआ है, एवं इसमें लगभग क्षेत्र की एवं आसपास की100 के लगभग गाय जिसका रखरखाव ग्राम पंचायत कुरलासी की एक समिति करती है, इसके रखरखाव पर प्रतिमाह ₹15000 का खर्च आता है उसी को दृष्टिगत रखते हुए समिति द्वारा यह आयोजन रखा गया था, जो की ऐतिहासिक रहा है, इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान गरोठ, तूफान सिंह सिसोदिया जनपद उपाध्यक्ष गरोठ शेखर वधवा बीआरसीसी गरोठ देवेंद्र सिसोदिया संकुल प्राचार्य गरोठ प्रवीण व्यास प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय गरोठ उपस्थित रहे ।सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं पधारे हुए समस्त अतिथि एवं समस्त शिक्षक बंधुओं ने इस अवसर पर गौशाला के लिए बढ़-चढ़कर दान राशि समर्पित की जो कि इतिहास में रिकॉर्ड शिक्षा विभाग द्वारा ही एवं पधारे हुए अतिथियों द्वारा 140000 की राशि उसी समय एकत्रित हुई एवं अभी और राशि आने की संभावना है पधारे हुए सभी शिक्षक बंधुओं मुख्य अतिथि एवं दानदाताओं का ग्राम पंचायत सरपंच उप सरपंच एवं डाक केंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल कुरलासी की ओर से स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}