मप्र में सितंबर में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है कांग्रेस, पार्टी ने सभी विधायकों से कहा है कि अब वे क्षेत्र न छोड़ें
****************************
कांग्रेस की तैयारी उन क्षेत्रों के प्रत्याशी पहले घोषित करने की है, जहां कोई विवाद नहीं है और एक ही नाम है।
इनमें अधिकतर सीटें वे हैं, जहां पार्टी लगातार तीन बार से चुनाव हार रही है।
✍️विकास तिवारी
भोपाल। नवंबर में होने वाले मप्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सितंबर में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। इसमें 70 सीटों के प्रत्याशियों नाम घोषित हो सकते हैं। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस तैयारी में जुटी है। केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा कार्यकर्ताओं से उनकी राय ली जा रही है। इनकी रिपोर्ट, पार्टी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के सर्वे के आधार पर जो नाम सामने आएंगे, उन पर स्क्रीनिंग कमेटी विचार कर केंद्रीय संगठन को प्रस्ताव देगी।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस की तैयारी उन क्षेत्रों के प्रत्याशी पहले घोषित करने की है, जहां कोई विवाद नहीं है और एक ही नाम है। इनमें अधिकतर सीटें वे हैं, जहां पार्टी लगातार तीन बार से चुनाव हार रही है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ऐसे 66 सीटों का दौरा कर रिपोर्ट कमल नाथ को सौंप चुके हैं।
विधानसभा क्षेत्र ऐसे वर्तमान विधायक प्रत्याशी बनाया जायेगा
इसके साथ ही कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां वर्तमान विधायक को ही प्रत्याशी बनाया जाना है। ऐसी सीटों पर प्रत्याशी सितंबर में घोषित किए जाएंगे। इससे उन्हें चुनाव की तैयारी करने और यदि कोई नेता या कार्यकर्ता किसी कारण से नाराज है तो उसे समझाने-मनाने के लिए पर्याप्त समय भी मिल जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ का कहना है कि हमारी तैयारी चल रही है। पर्यवेक्षक नियुक्त हो गए हैं। वे फीडबैक लेकर देंगे और उसके आधार पर प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया जल्द ही आगे बढ़ेगी।
विधायक अब क्षेत्र न छोड़ें
उधर, पार्टी ने सभी विधायकों से कहा है कि अब वे क्षेत्र न छोड़ें। भोपाल भी तभी आएं, जब संगठन द्वारा बुलाया जाए। 230 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के वर्तमान में 95 विधायक हैं। बड़वाह से विधायक सचिन बिरला विधानसभा के रिकार्ड के अनुसार तो कांग्रेस दल के हैं पर पार्टी उन्हें अब अपना नहीं मानती है। उन्होंने खंडवा लोकसभा उपचुनाव के समय भाजपा में शामिल होने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में मंच से घोषणा की थी।