वोट चोरी’ के खिलाफ राहुल गांधी के अभियान को मंदसौर जिले में एक लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य–श्री गुर्जर

वोट चोरी’ के खिलाफ राहुल गांधी के अभियान को मंदसौर जिले में एक लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य–श्री गुर्जर
मंदसौर। 20 सितंबर 2025: लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी द्वारा ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर शुरू किए गए देशव्यापी अभियान के तहत मंदसौर जिला कांग्रेस कमेटी सक्रिय रूप से जुट गई है । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह गुर्जर ने जिले में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों, मोर्चा और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जागरूकता अभियान को और मजबूत करते हुए ब्लॉक और मंडलम स्तर तक एक लाख हस्ताक्षर एकत्रित किए जाएंगे ।
इस अभियान को प्रभावी और पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर रणनीति तैयार की गई ।
इस अवसर पर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्री नव कृष्ण पाटिल, प्रदेश सचिव श्री सोमिल नाहटा, श्री परशुराम सिसोदिया, और पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मनजीत सिंह टुटेजा ने भी विचार व्यक्त किये । नेताओं ने कार्यकर्ताओं से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया ।
श्री गुर्जर ने कहा, “वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला है । इस अभियान के माध्यम से हम जनता को जागरूक करेंगे और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे।”
आज से जिले में इस अभियान की शुरुआत हुई । जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इस मुद्दे से जोड़ेंगे और हस्ताक्षर अभियान को गति देंगे ।
इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष गण में सर्वश्री अनिल शर्मा, ओम प्रकाश राठौर, वीरेंद्र सिंह हाडा,कमलेश जायसवाल,बसंतीलाल सोलंकी,विकास दशोरा,सुरेश पाटीदार,कृपाल सिंह सोलंकी,कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष अंबालाल हिंगोरिया,सलीम खान, घनश्याम कुमावत मोर्चा संगठन अध्यक्ष गण में श्रीमती रूपल संचेती, अनीस मंसूरी,रितिक पटेल,सुरेश भाटी,विश्वास दुबे,अंसार मंसूरी,रमेश सिंगार,मिथुन कटारिया आदि इस महत्वपूर्ण बैठक मे सहभागिता की ।