
विद्यालयों में स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा दिवस प्राणायाम व सूर्य-नमस्कार के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। शिक्षकों एवं छात्रों ने सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। इस अवसर पर सभी ने योग को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करने का संकल्प भी किया। व्यायाम शिक्षक मनीष कुमार शर्मा, योग शिक्षक रमेश परमार ,राजेश शर्मा ने छात्रों को विभिन्न योग क्रियाएं संपन्न करवाई ।कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया ।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मंजूबाला सूर्यवंशी, कारुलाल माली, कौसर खानम, दिनेश शर्मा ,अनिल राठौड़, जितेंद्र राठौड़ ,अनिल माली , प्रदीप सिंह भाटी आदि उपस्थित थे। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार के मुख्य आतिथ्य में युवा दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रमोद भट्ट ,शिक्षक शंकर परमार ,ओम प्रकाश परमार, प्रिया वर्मा, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया एवं छात्राओं ने सामूहिक सूर्य नमस्कार में भाग लिया ।शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में भी सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक पी आर मसीह, शिक्षक कल्पना सिसोदिया, प्रतिभा सोनी एवं छात्राओं ने योग की विभिन्न मुद्राएं आकाशवाणी से प्रसारित निर्देशों के अनुरूप संपन्न कीं। सरस्वती शिशु मंदिर ,महावीर जैन विद्यालय,वीजीएम सहित नगर के विभिन्न अशासकीय स्कूलों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप किया गया।