दोरवाड़ा स्कुल के छात्रों ने कहा मेडम स्कुल मे फोन चलाती और गाने सुनती, गर्मी मे कराती है खुद को हवा, पालक ग्रामीण हुए नाराज

****************************
लम्बे समय से पदस्थ शिक्षिका कर रही मनमर्जी , ग्रामीण बोले यहां से हो विदाई
डोरवाड़ा हाई स्कूल शिक्षिका करती है स्टाप से अभद्रता
बंशीदास बैरागी
मल्हारगढ। तहसील के गांव दोरवाड़ा स्कुल मे लम्बे समय से बिना ताबदले के बसी एक शिक्षिका जो 2010 से पदस्थ है इनके रहते यंहा से कई शिक्षक विदा हो गए लेकिन यह अभी भी यही है साथ ही बच्चो को हवा करवाने का मामले भी सामने आया है जहां सभी बच्चों ने बताया की हमसे स्कुल मे मैडम द्वारा हवा करवाई जाती है मेडम स्कुल मे फोन भी चलाती है और गाने सुनती रहती है और किताबों मे देख देख कर पढ़ाती है जिसका भी जिक्र किया है
क्या बच्चे विद्यालय मे पढ़ने आते है या हवा करने आखिर क्या हो रहा एकीकृत शासकीय हाई स्कूलों मे इन हालत को सरकारी स्कुल मे छात्र – छात्राए नरेंद्र सिंह, उर्मिला, जया, सिद्धार्थ सिंह, मोहित सिंह, आकाश राठौर कृष्ण सिंह, अर्चना यशपाल सिंह, सुगना, युवराज सिंह आदि कक्षा 7वी के छात्र छात्रा बोले की मेडम हमसे हवा करवाती है पालको ने स्कुल मे आकर की कार्यवाही की मांग।
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ तहसील के शासकीय स्कुल के कक्षा सातवीं मे सभी बच्चो द्वारा एक शिकायती आवेदन /एपलिकेशन कार्यरत प्रिंसिपल के नाम दी थी तथा बच्चो ने बताया की 24/7/2023 तारीख को कक्षा मे पंखा ख़राब होने की वज़ह से प्राथमिक शिक्षिका सविता तायडे द्वारा छात्राओं से बुक से हवा करवाई ।
इसी बात को लेकर यह मामला स्कुल स्टाप मे काफी चर्चाओ का विषय भी रहा जिसके बाद अगले कुछ दिनों मे धीरे धीरे यह बात सामने आई की उक्त शिक्षिका ने हवा करवाई तो दर्जन भर बच्चो के पालक व भाजपा बूढा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, मंडल महामंत्री सज्जनसिंह चौहान वर्तमान सरपंच लालसिंह चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान, शेरसिंह, कमल सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेश कुमार, श्यामलाल सहित कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि स्कुल मे आए व मामले को समझा जिसके बाद एक लिखित मे प्रधानाध्यापक के नाम एक पंचनामा बनाया व जिसके बाद उक्त समय प्रभारी प्राचार्य फ़क़ीरचंद्र चौहान द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के नाम एक लिखित मे पत्र भेजा जिसमे बताया गया की प्रभारी प्राचार्य फ़क़ीर चंद्र चौहान के प्रति उक्त शिक्षिका सविता तायड़े द्वारा कक्षा 7 वी बच्चो को उक्त शिक्षक के प्रति भड़का रहे हैं ।और गर्मी लगने पर बच्चों से हवा कराई जा रही है जो की बच्चों ने मौखिक रूप से प्राचार्य को बताया वही बच्चों की कॉपीया सही से जाँच नहीं करते हुए कालखंड हटाने की धमकी देती है अपने पद का दुरपयोग कर रही है तथा और बोलती है की ये जो शिक्षक है फ़क़ीरचंद आपको सही से नहीं पढ़ाते है मे तुमको पढ़ाऊंगी इस शिक्षक के खिलाफ बोलो और मे तुम्हे अंग्रेजी पढ़ाऊंगी उक्त प्रभारी प्राचार्य को थाने मे एफ आई आर करने की धमकी दे रही है और प्राचार्य द्वारा बताया गया है की उक्त शिक्षिका को शासन के निर्देशों को ना मानते हुई मुझ प्राचार्य के साथ अशोभनीय व्यवहार करने के कारण कारण बताओ नोटिस भी दिये ।
उक्त शिक्षिका को गत दिवस 1/8/2023 अगस्त को भी स्टाप की बैठक मे सबके सामने उची आवाज़ मे मुझ प्रभारी प्राचार्य फ़क़ीरचंद चौहान से अशोभनीय व्यवहार किया उमंग गतिविधि साईकिल आदि की जानकारी मांगने पर उक्त शिक्षिका सविता टायडे द्वारा कार्य नहीं किया गया उनके प्रभाव से सम्बंधित कोई पंजी संधारीत नहीं की गई और हमेशा उनकी मनमर्जी चलाती रही इस तरह से उक्त शिक्षिका आये दिन विद्यालय मे शैक्षिक वातावरण ख़राब करने की कोशिश कर रही है उक्त शिक्षिका से पूरा स्टाप व बच्चे डरा सहमा हुआ है। अपने कार्य का सही से ढंग से निर्वहन नहीं कर पा रही है दिनांक 3/8/2023 को शाम को विद्यालय से जाने के बाद श्री मति पूनम जैन को उनके मोबाइल पर फोन लगाकर बोली की मे तुम्हरी शिकायत थाने मे कर दूंगी जिससे पूरा स्टाप जेल की हवा खाएंगे ये बात उक्त शिक्षिका द्वारा फोन पर बोली गई जिससे एकीकृत शासकीय हाई स्कूल डोरवाडा के प्रभारी प्राचार्य फ़क़ीरचंद्र द्वारा उक्त शिक्षिका पर जाँच हेतु एक लिखित मे आवेदन मंदसौर जिला शिक्षा अधिकारी के नाम भेजा गया।
इनका कहना है:-
मेने अभी प्राचार्य प्रिंसिपल का चार्ज संभाला है पुरे स्टाप की बात सुनी व जितने भी आवेदन आये है सब देखे है और बच्चों से पूछने पर जानकारी सामने आई है मै जाँच के किये जन शिक्षा अधिकारी को जाँच भेजूंगा
-रामनिवास फरकिया नवगात प्राचार्य एकीकृत शासकीय हाई डोरवाडा
—————–
मेरे द्वारा बच्चों से हवा नहीं कराई गईं है प्रभारी प्राचार्य द्वारा सभी को भड़का के मेरे खिलाफ किया जा रहा है सभी आरोप निराधार है
–सविता तायडे शिक्षिका एकीकृत शासकीय हाई स्कूल डोरवाडा