भूमिपूजन के चार माह बाद भी ठेकेदार ने नही किया टिडवास हाई स्कूल भवन निर्माण का काम शुरु, जर्जर भवन में पढ़ने को मजबुर छात्र

*************************
शासकीय हाईस्कूल टिडवास में न प्रर्याप्त शिक्षक न बेठ्ने की प्रर्याप्त व्यवस्था केसे करे बच्चे पढाई
टकरावद:-(पंकज जैन)
मल्हारगढ तहसील के टिडवास के शासकीय हाईस्कूल के नवीन भवन के भुमिपुजन के 4 माह बाद भी ठेकेदार काम शुरु नही कर रहा जिससे छात्रो को मिडील स्कूल के पुराने खण्डहर जर्जर भवन मे बैठकर पढाई करना पढ रही है।
ग्राम पंचायत टीडवांस में नवीन हाईस्कूल भवन के लिए शासन द्वारा 6 करोड़ 70 लाख रुपए स्वीकृत किए गए जिसके भवन निर्माण का ठेका अरुण कारपेंटर बिल्लोद ने लिया हे नवीन भवन के निर्माण का भूमि पूजन भी 4 माह पहले 14 मई 2023 को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा किया गया लेकिन आज भी भूमि पूजन के बाद कोई निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ जिससे छात्रों को पुराने मिडिल स्कूल के जर्जर भवन में बैठना पड़ रहे हैं इस स्कूल में 222 छात्र अध्यनरत है और मात्र 7 कमरे हैं जो भी जर्जर हालत में हे जिसकी दिवाले व छत जर्जर होकर बारिश मे छत टपकती हे पिछ्ले साल ग्राम पंचायत टिडवास द्वारा एक अतिरिक्त कक्ष बनाया गया था जो भी गुणवत्ता होने के कारण उसमे छात्र नही बेठ सकते हे अतिरिक्त कक्ष की छत निर्माण के दोरान बिच मे कालम( बिम्ब) नही दिए गये जिससे छत बनते ही क्षतिग्रत हो गई जिसको अब पुन: रिपेरिंग का काम चल रहा हे अगर नवीन भवन बन जाता तो बच्चो के बेठ्ने की समस्या हल हो जाती।
इनका कहना;-
ठेकेदार को कई बार अवगत करा दिया लेकिन सून नही रहा हे अगर नवीन भवन बन जाता तो बेठ्क की प्रर्याप्त व्यवस्था हो जाती जिससे टिडवास सहित आसपास के गाव हाथी बोलिया,बोरखेडी चारण,पीपलखेडी,सूदवास के विद्यार्थियो को बिल्लोद या संजीत 8 किलोमिटर दुर पढ़ने नही जाना पड़ता
-गोरधन लाल डांगी टिडवास अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा मंडल बुढा
————-
बेठ्ने की समस्या होने से जर्जर भवन मे ही बेठाना पड रहा हे और कोई वेक्ल्पिक व्यवस्था भी नही हे अगर नवीन भवन बन जाता तो लेब,लायब्रेरी,सभा हाल व प्राथना हाल की व्यवस्था हो जाती
–भेरुलाल नायमा -प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल टिडवास