श्री राम विद्यालय में यातायात पुलिस के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया

*************************************
सीतामऊ -श्री राम शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में यातायात पुलिस मंदसौर के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया पुलिस मुख्यालय तथा परिवहन विभाग के निर्देशों के अनुरूप पुलिस अधीक्षकश्री अनुराग सजानिया के निर्देशन में सीतामऊ ब्लॉक के समस्त स्कूलों के स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण शासकीय श्रीराम उत्कर्ष विद्यालय सीतामऊ में संपन्न हुआ जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मंदसौर जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में एक एक स्कूल ट्रैफिक नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है स्कूल नोडल अधिकारी शाला स्तर पर नाबालिक छात्र एवं छात्राओं को वाहन लेकर स्कूल में नहीं आने देना तथा स्कूल स्टाफ को सीट बेल्ट हेलमेट एवं यातायात के नियमों को पालने के लिए प्रेरित करने के लिए स्कूल स्तर पर प्रत्येक माह सड़क सुरक्षा सेमिनार आयोजित कर शासन द्वारा समय-समय पर प्रसारित आदेशों के पालन तथा प्रचार प्रसार हेतु कार्य करने के लिए नियुक्त किया गया है इसके लिए विभिन्न सड़क सुरक्षा नियमों में से संबंधित प्रेजेंटेशन तथा स्लाइड शो यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान ने श्रीराम विद्यालय में बताया इस दौरान यातायात कांस्टेबल अजय सिंह एनसीसी अधिकारी नरेंद्र जोशी प्राचार्य श्रीराम विद्यालय के श्री रंजन पांडे तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीतामऊ श्री मालवीय साहब उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला एनसीसी समन्वयक विजय सिंह पुरावत ने किया कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आए ट्रॉफिक नोडल अधिकारियों ने अपने प्रश्नों का समाधान यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान से पूछें जिनका समाधान श्री चौहान द्वारा बताया गया इस प्रकार सीतामऊ ब्लॉक के सभी शिक्षकों के द्वारा इस कार्यशाला में भाग लेकर कार्यशाला को सफल बनाया