मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 दिसंबर 2023

//////////////////////////////////////////////

सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ

मंदसौर . विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा की दो दिवसीय पूर्णकालिक टोली बैठक का शुभरंभ सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर मंदसौर में हुआ। बैठक के उद्घाटन सत्र में प्रांत प्रमुख श्री पंकज जी पंवार व सह प्रांतप्रमुख श्री सुन्दरलाल शर्मा ने प्रणवा अक्षर ऊँ, मां सरस्वती व भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर सरस्वती वंदना के साथ बैठक प्रारंभ हुई।

===============

विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव- गांव में कर रही है भ्रमण

मंदसौर 24 दिसम्बर 23/ विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में भ्रमण कर रही है
। यात्रा में पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया जा रहा है । यात्रा मंदसौर जिले के सभी
जनपद में भ्रमण कर रही है। यात्रा के दौरान विभागों के द्वारा विभाग की जानकारी एवं स्टाल
लगाए गए हैं । जिसमें ग्रामीण जनों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है । यात्रा
ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम बालोदिया, भावगढ़, सेमली एवं उदपुरा, जनपद पंचायत
मल्हारगढ़ में यात्रा सरवानिया एवं आक्‍या बिका, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा भामखेड़ी एवं
उदल्‍याखेड़ी, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा धुवाखेड़ी एवं केसोदा, जनपद पंचायत सीतामऊ
में बाजखेड़ी, बैलारा, मोतीपुरा एवं करंदिया में भ्रमण किया।

================

पुरातत्‍व स्‍मारक पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 31 दिसंबर तक करें आवेदन

मंदसौर 24 दिसंबर 23/ पुरातत्व अभिलेखागार और संग्रहालय संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा बताया
गया कि विश्‍व धरोहर सप्‍ताह के अंतर्गत निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। निबंध
व चित्रकला प्रतियोगिता प्रदेश की पुरातत्व धरोहर, प्राचीन चित्रों व प्रदेश पुरातत्व से जुड़े महत्व पर समग्रता
लिए हुए विषय पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर
तक 2023 तक कर सकते है। प्रतियोगिता का परिणाम 5 जनवरी 2023 को घोषित किया जाएगा। जिसमें
प्रथम 10 हजार रूपये, द्वितीय को 5 हजार रूपये एवं तृतीय को 3 हजार रूपये नगद पुरस्‍कार दिये जाएगें।
इसके अलावा 7 प्रतिभागियों को प्रत्‍येक को 1 हजार रूपये की राशि पुरस्‍कार दि जाएगी। ऑनलाइन
आवेदन https://archaeology.mp.gov.in वेबसाइट पर कर सकते है ।

================

शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 29 दिसंबर तक करें प्रस्‍तुत

मन्दसौर 24 दिसंबर 23/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक कार्यपालन
यंत्री जल संसाधन संभाग मंदसौर द्वारा पहेड़ा के सर्वे क्र. 422/1 रकबा 7.00 हे. भूमि एवं 422/2/1 रकबा
4.100 हे. भूमि जल संसाधन विभाग को वृहद सूक्ष्‍म सिंचाई परियोजना सामग्री पॉच वर्ष हेतु भूमि आबटन
के लिए आवेदन प्रस्‍तुत किया है। भूमि आवंटन संबंधी प्रकरण न्‍यायालय में कार्यवाही जारी है। इस संबंध में
जिस किसी व्‍यक्ति अथवा संस्‍था को आपत्ति हो वह पेशी दिनांक 29 दिसंबर 2023 तक आपत्ति प्रस्‍तुत कर
सकता है।

===================

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 24 दिसंबर 23/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व
पुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासी पानपुर
तहसील मंदसौर कैलाशीबाई मोटर चालू करते समय विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतक के निकटतम
वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

=================

विकसित भारत संकल्प यात्रा 25 दिसंबर को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 24 दिसंबर 23/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 25 दिसंबर 2023 को यात्रा ने जनपद पंचायत
मंदसौर के ग्राम बनी, पानपुर, धंधोड़ा एवं दमदम, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा अरनिया जटिया एवं
डोबरा, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा देवरिया एवं डाबला मोहन, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा
गोविंदखेड़ा एवं चौकी में भ्रमण करेंगी।

=======================

गौसेवा के लिये उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्रीमती जैन सम्मानित
समिति सदस्यो ने गौवंश को कराया आहार

मंदसौर। राष्ट्रसंत श्री कमलमुनि कमलेश की प्रेरणा से संचालित जैन दिवाकर कमल गौशाला  में रविवार को श्री जैन दिवाकर कमल गौसेवा समिति द्वारा गौसेवा कर गौवंश को हरे चारे एवं गुड का आहार करवाया गया। निरंतर गौसेवा के कार्य को आगे बढाने एवं विभिन्न सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने पर श्रीमती नेहा कमलेश जैन को अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप टीवीएस एक्सेल वाहन देकर उन्हें सम्मानित किया गया। श्रीमती जैन को मुल्तानपुरा चैकी प्रभारी श्री प्रदीप कुमार ने विभिन्न समिति गौसेवा समिति सदस्यो की उपस्थिति में उन्हे वाहन की चाबी प्रदान कर निरंतर गौसेवा के प्रकल्प को आगे बढाने हेतु शुभकामनाये दी।
इस अवसर पर जैन दिवाकर कमल गौशाला के अध्यक्ष श्री नीलम वीरवाल, पूर्व नपा सभापति श्री अरविंद कागला, श्री जैन दिवाकर कमल गोसेवा समिति के सदस्यगण श्री सुरेश भाटी, श्री लक्ष्मणदास मेघनानी, श्री संदीप सलोद, श्री दिलीप देवडा, श्री विश्वास दुबे, श्री दिनेश उपाध्याय, श्रीमती चित्रा उपाध्याय, श्री मीत जैन, सुश्री सोनिया जैन, श्री कनकमल जैन, श्री प्रभुलाल वीरवाल, श्री गणेश वीरवाल, श्रीमती रेखा वीरवाल, श्री किशोर राठौर, श्री प्रिंस वीरवाल, श्री गौरव वीरवाल सहित अनेक गौसेवा उपस्थित थे।

=====

धारा 49 विलोपित करने के लिए छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश  के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगा पेंशन महासंघ
27 दिसंबर को सभी पेंशनर्स  सुशासन भवन मंदसौर पहुंचे
मंदसौर।सेवा निवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मन्दसौर द्वारा म. प्र. / छत्तीसगढ़ राज्य विभाजन की धारा 49(6) को विलोपित करने एवं प्रदेश के पेंशनरों को जुलाई 2023 से केन्द्र के समान 46 प्रतिशत महंगाई राहत देने के लिए म. प्र. व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रीजी के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय के माध्यम से दिनांक 27 दिसम्बर 2023 को दोपहर 2-30 बजे सुशासन भवन नवीन कलेक्टर कार्यालय पर दिया जावेगा । जिला अध्यक्ष श्री श्रवणकुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष श्री रमेशचंद्र चन्द्रे, जिला सचिव श्री नन्दकिशोर राठौर, नगर अध्यक्ष श्री अशोक रामावत, नगर सचिव श्री चन्द्रकान्त शर्मा तथा मन्दसौर नगर की सभी मोहल्ला ईकाई के अध्यक्ष सचिवों ने नगर मे निवासरत सभी पेंशनर बन्धुओं से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर अपनी आवाज को बुलन्द करें ।
===============
वीर बाल दिवस का आयोजन
मंदसौर। पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय मंदसौर में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सिख इतिहास एवं गुरबानी के विद्वान् सरदार हरजीत सिंह एवं शबद गायिका गुरबानी कौर ने शबद कीर्तन का गायन किया एवं वीर बाल दिवस पर गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने अदम्य साहस और वीरता के साथ देश धर्म की रक्षा के लिए शहीदिया प्राप्त की यह पुरे विश्व में एक मिसाल है इससे हमें देश भक्ति और धर्म की रक्षा की प्रेरणा मिलती है ।
प्राचार्या श्रीमती निलांजनी प्रसाद ने कहा साहेबजादे के इतिहास से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जिंदगी की कठिन परिस्थितियो से लड़ना चाहिए ।
वीर – बाल दिवस सप्ताह के अंतर्गत बच्चो को चार साहिबजादे पिक्चर दिखाई गयी । इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यपक श्री ऋत्विक अग्रवाल ने बताया बच्चो द्वारा स्पीच ड्राइंग पेंटिंग, 4 थैंक यू कार्ड्स, प्रॉमिस कार्ड्स आदि गतिविधिया वर्चुअल प्लेटफार्म पर की जाएगी | कार्यक्रम का संचालन श्री रविंद्र सिंह मक्कड़ द्वारा किया गया और आभार श्री मेघराज मीणा ने माना ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}