रेलवे ने किया सुवासरा फाटक को 3 दिन के बंद का ऐलान, बरसात में नाले से निकलना नागरिकों के लिए बहुत बढ़ी मुसीबत बनी
**********************************
एक तरफ मंत्री जी के करोड़ों रुपए विकास कार्य दूसरी ओर जनता ब्रिज के इंतजार में
सुवासरा। विधानसभा क्षेत्र की जनता और सुवासरा नगर वासियों को सुवासरा नगर में आने जाने के लिए रेल लाइन के नीचे बने नाले से होकर रास्ता बना हुआ हैं। इस रास्ते से बारिश के समय मंदसौर शामगढ़ जाने के लिए मुसीबतों का सामना कर जाना पड़ता है इस रास्ते पर मरीज हो या क्षेत्र के स्कूली छात्रों का सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एक तरफ देखा जाए तो स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीतामऊ सुवासरा के स्वास्थ्य केंद्र रेफर केंद्र बन गए हैं ऐसी स्थिति में मरीजों का ऐसे उबड़ खाबड़ एवं पानी कीचड़ से भरे नाले से या घनी बरसात में किस प्रकार से निकलना पड़ता है यह खुद मरीज या उसका परिवार तथा यहां से उस समय गुजरने वाला ही जानता होगा। इधर हर बारिश के समय में रेलवे द्वारा फाठक नंबर 40 को बंद करने से तथा का भी अधिक बारिश होने से गुराडिया नाला ओवरफ्लो होने के कारण कई बार बसें भी नाले में फंसी हुई देखी गई है वही बाहर आने जाने वाले छात्र अपनी जान हथेली पर लेकर पार करते हैं।
उल्लेखनीय है कि सुवासरा विधानसभा के गृह नगर सुवासरा नगर की यह बहुत बड़ी आवागमन को लेकर समस्या बनी हुई हैं हर बारिश में यह चर्चा में रहती हैं कई बार तो इस नाले को पार करने पर प्रशासन द्वारा सुविधा देने के बजाय कार्रवाई की जाती है।
नगर क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि यह हमारे क्षेत्र की बहुत बड़ी समस्या है आखिर कब इस समस्या से छुटकारा मिलेगा। जब विधायक हरदीप सिंह जी डंग विधायक से कैबिनेट मंत्री बने तब हमें बहुत बड़ी आशा जगी थी कि सुवासरा से शामगढ़ मंदसौर जाने के लिए सुवासरा नगर एवं क्षेत्रवासियों को ब्रिज की सौगात मिलेगी परंतु मंत्री जी को तीन साल होने के बाद भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है। यहां देखा जाए तो वर्तमान में सुवासरा नगर से लगे गुराडिया प्रताप से श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष हैं तो जनपद अध्यक्ष पद पर श्रीमती रुकमणी बाई सूर्यवंशी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सविता बालाराम परिहार इसी नगर क्षेत्र से होने के बावजूद यह आवागमन कि अव्यवस्था आम जनता की आवाज जनप्रतिनिधियों तक क्यों नहीं पहुंची।
इधर मंत्री जी क्षेत्र वासियों को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण भूमि पूजन तथा घोषणा कर रहे हैं परंतु सुवासरा क्षेत्र वासियों व नगर के आवागमन हेतु ब्रिज कि समस्या का समाधान होगा। या नगर क्षेत्र के नागरिकों को इसी कच्चे उबड़ खाबड़ गड्ढे नुमा बने सड़क नाले से होकर आना जाना तथा बारिश के समय समस्या का सामना करना पड़ेगा।