पिपलियामंडी में मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड- शो में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं में जोश भर गए मुख्यमंत्री

*********************************
जगह-जगह पुष्पवर्षा कर, मुख्यमंत्री जी का किया भव्य आत्मीय स्वागत
मंदसौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मंदसौर जिले के मल्हारगढ विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद पिपलियामंडी में विकास पर्व के दौरान रोड शो में शामिल हुए। रोड शो में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की एक झलक पाने के लिए विशाल जनसमुदाय उमड पडा। पिपलियामंडी एवं क्षेत्र की आम जनता ने रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर और फूल मालाओं से मुख्यमंत्री श्री चौहान का भव्य आत्मीय स्वागत किया। नागरिकों ने घरों की छत, मुण्डेर एवं सड़क के दोनो ओर कतारबद्ध होकर मुख्यमंत्री जी पर पुष्पवर्षा की।पिपलियामण्डी में मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड शो के दौरान लाड़ली बहनों ने अपने प्यारे भईया एवं लाड़ली भांजियों ने अपने प्यारे मामा श्री शिवराज सिंह चौहान के स्वागत में पुष्पवर्षा की। क्या छोटे, क्या बडे सभी अपने प्रिय मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए पलक पावडे बिछाये हुए थे। पिपलियामंडी की जनता के अपार स्नेह से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अभिभूत हुए। पिपलियामंडी की गलियों एवं चौराहों पर अपार जनसमूह उमडा पडा। जन समूह द्वारा मुख्यमंत्री जिंदाबाद, प्यारे भईया, प्यारे मामा, जिंदाबाद के नारे लगाये गये। लाड़ली बहने धन्यवाद की तख्तियां लिए सड़क की दोनो ओर खडी होकर मुख्यमंत्री पर फुलों की वर्षा कर रही थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पिपलिया मंडी में आयोजित रोड शो में जिले के प्रभारी मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार व अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड शो कृषि उपज मंडी पिपलिया मंडी से प्रारंभ हुआ। रोड शो पिपलियामंडी के कृषि उपज मंडी गेट से प्रारंभ होकर सरदार पटेल चौराहा टीला खेड़ा बालाजी, पोरवाल धर्मशाला, लवली चौराहा गांधी चौराहा, रेलवे फाटक, बस स्टैंड रोड होते हुए पिपलिया मंडी चौपाटी एवं कनघट्टी रोड होते हुए कॉलेज ग्राउंड जनसभा स्थल पर पहुंचकर रोड शो का समापन हुआ । पिपलिया मंडी में तीन किलोमीटर के लंबे रोड शो में योगी समाज, श्री महामाया मित्र मंडल, श्री पशुपतिनाथ यात्रा संघ, श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप, सकल ब्राह्मण समाज, सेन समाज, नगारची समाज, राठौर समाज, पोरवाल समाज सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, शासकीय तथा अशासकीय संगठनों व विभिन्न मित्र मंडलो के सदस्यों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का पुष्प मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। जगह-जगह बनाये गये स्वागत मंचों से नगर परिषद के पदाधिकारियों व पार्षद गणों जनप्रतिनिधियों विभिन्न संगठनों, समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। ढोल, ताशों के बीच रोड शो अपार भीड के साथ आगे बढा और कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित सवाई स्थल पर रोड शो का समापन हुआ रोड शो के दौरान क्षेत्र के नागरिकों में अपार उत्साह देखने को मिला।
सीएम ने राजा टोडरमल की प्रतिमा का अनावरण सहित विकास कार्यों का किया लोकार्पण
इस दौरान सीएम ने राजा टोडरमल की प्रतिमा का अनावरण किया। करीब एक घंटे चले रोड शो के बाद सीएम का काफिला कॉलेज ग्राउंड स्थित सभा स्थल पहुंचा। जहां मंच से मुख्यमंत्री ने 876 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। वहीं, 418 करोड़ 23 लाख से निर्मित गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सीएम ने मंच से 20 करोड़ 17 लाख से निर्मित सेदरा करनाली तालाब के लोकार्पण, 13 करोड़ 99 लाख से निर्मित खेताखेड़ा तालाब का लोकार्पण, 5 करोड़ 15 लाख से निर्मित हरचंडी सालंड वियर का लोकार्पण और 3 करोड़ 53 लाख से पिपलियामंडी में निर्मित शासकीय महाविद्यालय के अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण किया। सीएम ने कुल 13 अरब 37 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा मेरी लाडली बहनों के लिए एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार तक लें जाऊंगा –
इसके बाद अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि मैं सिर्फ कहने के लिए अपनी बहनों का भाई नहीं हूं। मेरी लाडली बहनों के लिए एक हजार की राशि को बढाकर धीरे – धीरे तीन हजार तक ले जाउंगा और जल्द ही 1250 रूपये होने वाली है। इतना ही नहीं जो भी पुरूष महिला के नाम कोई भी मकान, जमीन या दुकान का खरीदेगा तो उसकी रजिस्ट्री का स्टॉम्प शुल्क मात्र 1 प्रतिशत लगेगा। हमने राजनीति के क्षेत्र में भी महिलाओं के अवसर बढायें है पहले पुरूष कहता था कि तुम रोटी बनाओं मैं चुनाव लडूंगा आम हमने 50 प्रतिशत तक सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की है।
किसान सम्मान निधि की राशि 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार दी जाएगी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान सम्मान निधि के अंतर्गत अब तक किसानों को 4 हजार की राशि प्रदान की जा रही थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6 हजार कर दिया जाएगा। गलत काम करने वालों को जेल भेजा जाएगा। उनके घर पर बुलडोजर चलेगा। इसके साथ ही जिसके पास रहने के लिए मकान नहीं है। ऐसे हर व्यक्ति को पट्टा प्रदान किया जाएगा । कोई भी व्यक्ति बिना पटा के नहीं रहेगा। अब तीर्थ यात्रा भी हवाई माध्यम से करवाई जा रही हैं। 12वीं में टॉप में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं स्कूटी प्रदान की जाएगी। गरीब भाइयों और बहनों की फीस मामा भरेगा। मेडिकल कॉलेज की फीस मामा के द्वारा भरी जाएगी।
पुलिस भर्ती में 30% महिलाओं की भर्ती होगी
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि पुलिस भर्ती में 30% महिलाओं को भर्ती किया जाएगा। वहीं शिक्षक भर्ती में 50% भर्तियां महिलाओं की होगी। इसके साथ ही स्थानीय निकाय चुनाव में 50% सीटों पर बहनों को स्थान दिया जा रहा है। अब परिस्थितियां पूरी तरह से बदल चुकी है। रजिस्ट्री में अगर महिलाओं के नाम से कोई रजिस्ट्री कराता है तो उस पर भी शुल्क 1% लगेगा।
धुंधडका टप्पा को तहसील बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मंदसौर जिले की धुंधडका टप्पा को तहसील का दर्जा प्रदान किया जाएगा। मल्हारगढ़ सिंचाई परियोजना के अंतर्गत जितने भी छुट्टे हुए 31 गांव को परियोजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में भी चंबल का पानी लाया जाएगा।
पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंध रही-
रोड शो ओर पूरी जनसभा के दौरान क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवडा मुख्यमंत्री के साथ रहें। मल्हारगढ विधानसभा में हुए विकास कार्यो को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री एवं विधायक श्री देवडा को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर विधायकगण एवं मंदसौर नीमच जिले भाजपा जिलाध्यक्ष सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे। पूरे दौरे दौरान मंदसौर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंध रही। कही कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
कांग्रेस नेताओं ने की काले झंडे दिखाने की कोशिश पुलिस ने किया गिरफ्तार-
कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में दोपहर 1,30 बजे ज्योतिबाफुले चौराहे पर पहुंचे धीरे धीरे कांग्रेस नेताओ के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी धरनास्थल पर पहुंचे व जमीन पर बैठकर लगभग 3,45 तक धरना देकर जमकर नारेबाजी। और काले झंडे दिखाने कि कोशिश करने पर पुलिस ने सभी कांग्रेसजनों को गिरफ्तार किया।