जीवन राय माथुर नपं सीतामऊ सीएमओ तथा प्रभांशु कुमार सिंह जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे

****************************
सीतामऊ। मध्य प्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय द्वारा प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए जिसमें नगर पंचायत परिषद सीतामऊ को मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद पर श्री जीवन राय माथुर को नियुक्त किया गया। वर्तमान में जिला परियोजना समन्वयक मंदसौर श्रीमती गरिमा पाटीदार को नगर पंचायत सीतामऊ सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उनके स्थान पर उज्जैन जिले के खाचरोद नगर पंचायत से श्री जीवन राय माथुर सीएमओ को स्थानांतरित करते हुए नगर पंचायत परिषद सीतामऊ सीएमओ नियुक्त किया गया सीतामऊ नगर परिषद को स्थाई सीएमओ मिलने से विकास कार्यों में गति आएगी वही नगर के नागरिकों को उनके कार्यों समय पर हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रभारी सीएमओ होने से नगर के नागरिक ही नहीं नगर परिषद के कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिससे नगर परिषद के कई महत्वपूर्ण कार्य समय पर नहीं हो पा रहे थे। नगर परिषद सीतामऊ को स्थाई सीएमओ प्राप्त होने पर पार्षदों एवं नागरिकों ने खुशी जाहिर की।
वही विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशन पर मध्यप्रदेश में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभारी कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विकासखंड अधिकारी के स्थानांतरण किए गए। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बागली जिला देवास से प्रभांशु कुमार सिंह को जनपद पंचायत सीतामऊ जिला मंदसौर का कार्यपालन अधिकारी नियुक्त किया गया।