कांग्रेस दल ने बीएलओ एप्प नही चलने, सेक्टर एवं सुपवाईजर के मोबाईल बंद होेने की शिकायत दर्ज करवायी

******************************
मंदसौर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिनजी जैन के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कांग्रेस दल ने मंदसौर नगर के विभिन्न मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी एवं जिला कांग्रेस महामंत्रीगण श्री कमलेश जैन, श्री विश्वास दुबे, अजा विभाग जिलाध्यक्ष श्री संदीप सलोद, मंडलम अध्यक्ष श्री शुभम कामराज, श्री सेक्टर अध्यक्ष श्री कचरमल जटिया आदी ने मतदान क्रमांक 109,147,151,152,153,154 आदी मतदान केन्द्रो पर पहुंच 2 अगस्त से जारी दावे आपत्ति कार्य को देखा।
मतदान क्रमांक 109,157 के निरिक्षण के दौरान नियुक्त बीएलओ द्वारा बीएलओ एप्प नही चलने एवं सर्वर समस्या से अवगत कराया। इस पर निर्वाचन रोल प्रेषक श्री शोभित जैन से कांग्रेस दल की ओर से समस्या को दुरभाष पर नोट करवाते हुये मंदसौर जिला कलेक्टर श्री यादव को अवगत कराकर समस्या का समाधान करने हेतु आश्वस्त किया।
अनेक सुपरवाईजर एवं सेक्टर अधिकारियो के मोबाईल बंद
मंदसौर नगर में भ्रमण के दौरान विभिन्न मतदान केन्द्रो पर बीएलओ के नही मिलने एवं घर-घर सर्वे कार्य नही होने की समस्या से अवगत कराया। इस दौरान जिला निर्वाचन विभाग द्वारा दिये गये सुपवाईजर एवं सेक्टर अधिकारियो से संपर्क साधा गया किन्तु अनेक सुपवाईजरो एवं सेक्टर अधिकारियो के मोबाईल नंबर बंद थे जिसकी शिकायत मंदसौर तहसीलदार श्री रमेशजी मसारे से करते हुये आने वाले दिनो के लिये दिशा निर्देश जारी करने हेतु आग्रह किया।