
********************
झारडा @ पत्रिका रविवार के दिन झारड़ा में सड़के जाम रही एक तरफ मोहर्रम का कारवां था तो दूसरी तरफ विधायक बहादुर सिंह चौहान के पुत्र धीरेंद्र सिंह चौहान का जन्म दिवस, जन्म दिवस के अवसर पर हजारों युवाओं का जन्म दिवस की बधाई देने के लिए एकत्रीकरण हुवा।
बधाई देने के लिए महिदपुर/झारड़ा तहसील के लगभग प्रत्येक गांव से युवा झारड़ा पहुंचा सोमेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजन अर्चन कर गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर धीरेंद्र सिंह चौहान सह प्रशंसकों का कारवां आगे बढ़ा, जगह-जगह पर स्वागत मंच बनाकर नगर वासियों द्वारा स्वागत किया गया, जहां पर लगभग 5000 से अधिक एकत्रित प्रशंसकों का सैलाब पूजा वेयर हाउस में जाकर शुभकामना – सभा में तब्दील हुआ । जहां पर महिदपुर झारड़ा के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों , भाजपा कार्यकर्ताओं एवं हजारों युवाओं की उपस्थिति में जन्म दिवस मनाया गया शुभकामना सभा को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक बहादुर सिंह चौहान , एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया एवं जन्म दिवस की शुभकामनाएं बधाई दी उसके पश्चात सह भोज का कार्यक्रम रखा गया।