मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 01 अगस्त 2023

**************************

सीएमएचओ झोलाछाप डॉक्टरों पर लगातार कार्यवाही करें : कलेक्टर

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 31 जुलाई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीयसमीक्षा बैठक सुशासन सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश देतेहुए कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों पर लगातार कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 21 से23 वर्ष की जितनी भी पात्र महिलाएं हैं। उनका जल्द से जल्द फार्म जमा करवाएं। नगर पालिका सीएमओ कोनिर्देश देते हुए कहा कि मंदसौर शहर में संचालित जितने भी सांची पार्लर हैं उनका निरीक्षण करें तथा जांचकरें कि उन पार्लर पर दूध के अलावा और किस-किस तरह की सामग्री पार्लर से बेच रहे हैं। बैठक के दौरानसीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

=====================

जिले में अब तक 378.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

मंदसौर 31 जुलाई 23/ जिले में इस वर्ष अबतक औसतन 378.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जबकि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 1.0 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 0 मि.मी., सीतामऊ में 0 मि.मी. सुवासरा में 12 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है।
विगत 1 जून से अबतक वर्षामापक केन्द्र मंदसौर में 356 मि.मी., सीतामऊ में 497.2 मि.मी. सुवासरा में 500.5 मि.मी., गरोठ में 196.8 मि.मी., भानपुरा में 239.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 407 मि.मी., धुधंड़का में 427 मि.मी., शामगढ़ में 326.8 मि.मी., संजीत में 520 मि.मी., कयामपुर में 390.8 मि.मी. एवं भावगढ़ में 305 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्‍तर अब तक 1299.30 फीट है।

======================

जिला टाक्‍स फोर्स की बैठक 3 अगस्‍त को

मंदसौर 31 जुलाई 23/ मुख्‍य चिकित्‍या एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला टास्‍क फोर्स की बैठक 3 अगस्‍त 2023 को आयोजित की गई है। बैठक कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्‍यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभागृह में प्रात: 11 बजे आयोजित की गई।

=============
शासकीय भूमि आवंटित करने में आपत्ति 4 अगस्‍त तक करें प्रस्‍तुत

मन्दसौर 31 जुलाई 23/ तहसीलदार तहसील मल्‍हारगढ़ द्वारा बताया गया कि आवदेक ग्राम पंचायत
बरखेड़ा जयसिंह द्वारा ग्राम धाकड़ी तहसील मल्‍हारगढ़ के सर्वे क्र 55 रकबा 56. 360 हें. जल जीवन मीशन
योजना अंतर्गत पेयजल टंकी निर्माण हेतु भूमि आबंटन किए जाने की मांग की गई। आबंटन संबंधी प्रकरण
न्‍यायालय में विचाराधीन है। इस संबंध में जिस किसी व्‍यक्ति को आपत्ति हो वह 4 अगस्‍त 2023 तक
आपत्ति प्रस्‍तुत कर सकता है।

==========================
एक वर्ष में 1 लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती, अभी तक 60 हजार पदों पर नियुक्ति : मुख्यमंत्री श्री चौहान

शासकीय सेवा का अर्थ है, जनता की सेवा और प्रदेश-देश का विकास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदान किए श्रम, आबकारी और सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र

मन्दसौर 31 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में एक वर्ष में 1 लाख
सरकारी पदों पर भर्ती होगी, जिसमें से लगभग 60 हजार पदों पर नियुक्ति दी जा चुकी है। प्रदेश की जनता
मेरा परिवार है और मैं सरकार को परिवार की तरह ही चलाने का प्रयास करता हूँ। गरीब और मजदूर हमारे
लिए भगवान हैं। शासकीय सेवा में आपका चयन उनकी सेवा के लिए हुआ है। गरीब और मजदूर को
सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना, उन्हें काम का स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना हमारा दायित्व
है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आबकारी, श्रम और सहकारिता विभाग के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को
संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय पर कार्यक्रम का दीप प्रज्‍ज्वलित कर शुभारंभ
किया। उन्होंने नवनियुक्त शासकीय सेवकों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए और शुभकामनाएँ दीं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पिछली 15 अगस्त पर मैंने एक साल में एक लाख पदों पर भर्ती की
बात कही थी। यह भर्ती अभियान निरंतर जारी है। अब तक 60 हजार लोगों को नियुक्ति दी जा चुकी है। आज
की नियुक्तियां भी इसमें शामिल हैं। हमारी प्रतिबद्धता रही है कि पारदर्शिता, ईमानदारी और मेरिट के आधार
पर शासकीय सेवा में भर्तियां हों। आप सबका चयन मेरिट के आधार पर हुआ है, अत: आप सब बधाई के पात्र
हैं। शासकीय सेवा में कार्यभार ग्रहण करने के बाद विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन आपके
माध्यम से ही होगा। आप इस दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करें, यही आशीर्वाद और शुभकामनाएँ हैं।
"मेरी अपेक्षा है कि आप इस भाव से अपने दायित्वों का निर्वहन करें कि हम केवल अपने लिए नहीं, अपितु
प्रदेश की जनता और प्रदेश के लिए हैं। शासकीय सेवा का अर्थ है, जनता की सेवा और प्रदेश एवं देश का
विकास। इसके लिए कर्तव्य और दायित्व का भाव सदैव मन में रहना चाहिए। आप पर ही प्रदेश की प्रगति और
विकास निर्भर है। आप पर ही जन-कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन भी निर्भर है।

महत्वूपर्ण हैं सहकारिता, श्रम और आबकारी विभाग के दायित्व

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सहकारिता विभाग सामाजिक सरोकार से संबंधित महत्वपूर्ण विभाग
है। विभाग ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों तक वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराकर लोगों के और प्रदेश के विकास

में योगदान दे रहा है। श्रम विभाग श्रमिकों को काम का स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की दृष्टि
से महत्वपूर्ण है। विशेषकर असंगठित क्षेत्र में श्रमिकों का शोषण नहीं हो, इस दृष्टि से सतर्क रहना आवश्यक है।
आबकारी विभाग की दोहरी जिम्मेदारी है। नशे पर नियंत्रण और अवैध शराब की बिक्री न हो, इसके लिए
सदैव चौकन्ना रहना विभाग के कर्मचारियों के लिए आवश्यक है। इस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी संकल्प
लें कि अवैध गतिविधियों को संचालित नहीं होने देंगे और राज्य के राजस्व को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव
प्रयास करेंगे। नई आबकारी नीति में अहाते बंद करने का निर्णय लेकर उसका सफल क्रियान्वयन किया गया है।
नशे पर नियंत्रण के लिए लोगों की मानसिकता में सुधार और जन-जागरूकता का कार्य भी करना होगा।

प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश, विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्रति व्यक्ति आय जो
वर्ष 2002-03 में 11 हजार रूपए हुआ करती थी, अब बढ़कर एक लाख 40 हजार रूपए हो गई है।
जीएसडीपी 15 लाख करोड़ और प्रदेश का बजट 3 लाख 15 हजार करोड़ का है। सड़क, पानी, बिजली सहित
संपूर्ण अधोसंरचना के क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ है। साथ ही सामाजिक सरोकार रखने वाले विभागों में भी
संवेदनशीलता के साथ गतिविधियाँ संचालित हैं।

कुल 741 को नियुक्ति पत्र वितरित

कार्यक्रम में कुल 741 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए। आबकारी विभाग में 340
आबकारी आरक्षकों, सहकारिता विभाग में 347 क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर तथा श्रम विभाग में बीमा
चिकित्सा पदाधिकारी, फार्मासिस्ट, सहायक ग्रेड 3 और सफाई सेवक के पदों पर कुल 54 अभ्यर्थियों को
नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रमुख सचिव सहकारिता श्री उमाकांत उमराव, प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर
श्रीमती दीपाली रस्तोगी, आबकारी आयुक्त श्री ओ.पी. श्रीवास्तव, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक श्री पी.एस.
तिवारी तथा चयनित अभ्यर्थी उपस्थित थे।

=========================

पंच तत्वों के संतुलन के लिये शिव पूजा अवश्य करें- पं. ज्ञानी
श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को 200 अभिषेकार्थियों ने किया मनोकामना अभिषेक

मन्दसौर। भगवान पशुपतिनाथ मनोकामना अभिषेक के 28वें दिवस श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को पाटीदार समाज सहित लगभग 200 अभिषेकार्थीयों ने अभिषेक किया।
मीडिया प्रभारी बंसीलाल टाक ने बताया प्रारंभ में रजत प्रतिमा पूजन पाटीदार समाज अध्यक्ष धीरज पाटीदार, नगर अध्यक्ष कोमल पाटीदार, महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी पाटीदार, अनोखीलाल पाटीदार, डॉ रमेश चंद्र पाटीदार, भगतराम पाटीदार द्वारा किया गया।
मनोकामना अभिषेक आचार्य पंडित विष्णुप्रसाद ज्ञानी ने अभिषेकार्थीयों को संबोधित करते हुए बताया कि श्रावण मास शिव का प्रिय मास है, यह चातुर्मास का प्रथम मास भी है  इस महीने में भगवान शिव की सेवा अनन्त पुण्यप्रद मानी गई है। सृष्टि पंचतत्वों के अधीन है इनके  घटने बढ़ने से ही संसार में समृद्धि और अभाव होता है और शिव इन्ही पंच तत्व के स्वामी है  इसलिए  भगवान् का एक नाम  पंचवक्त है  इन पंच तत्वों के संतुलन के लिए शिव की अर्चना और पूजा करना चाहिए। शिव प्रसन्न होने पर भक्तांे को अमोघ फल प्रदान कर देते है।

=========================

गरबे और भक्ति के बीच मनाया हरियाली तीज महोत्सव
जांगीड ब्राह्मण सुथार समाज महिला मण्डल का आयोजन

मंदसौर । जांगीड़ ब्राह्मण सुथार समाज महिला मण्डल की मंदसौर ईकाई के तत्वावधान मे रविवार को हरियाली तीज उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
इस आशय की जानकारी देते हुए महिला मण्डल की सीमा राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान लहरिया साड़ी मे शामिल हुई समाज की महिलाओ ने तीज उत्सव के गीत गाये। साथ ही तीज महोत्सव के महत्व से सम्बंधित कहानियो का भी श्रवण किया। इस दौरान पालकी मे विराजे लड्डू गोपाल को पालना देकर महिलाओ ने गरबे किये। महिलाओ ने श्री खाटू श्याम मंदिर के समीप पौधरोपण भी किया।
तीज महोत्सव के अवसर पर महिला मण्डल अध्यक्ष हेमलता शर्मा व सचिव मनोरमा शर्मा समेत महिला मण्डल की सदस्य उपस्थित थी।

======================

कालाभाटा बांध स्थल पर स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु भूमिपूजन किया गया

मन्दसौर। नपा परिषद मंदसौर के द्वारा कालाभाटा बांध (अटल सागर) स्थल पर बनने वाले स्टाफ क्वार्टर के निर्माण कार्य का सोमवार को भूमिपूजन किया गया। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य व नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला, रेडक्रास चेयरमेन प्रीतेश चावला, सभापति निलेश जैन, समिति के सदस्यगण कमलेश सिसोदिया, सुनीता भावसार, माया भावसार, गोरर्धन कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि नंदलाल गुजरिया, राकेश भावसार, विनय दुबेला, राजेश गुर्जर, बब्बन गोरी, नपा कार्यपालन यंत्री पी.एस. धारवे, उपयंत्री महेश शर्मा, एस.पी.सिंह पटवारी जगदीश मोड़, जलकार्य स्टाफ मो. शाहीद, मुकेश पुरोहित, नरेंद्र खमेसरा, निसार भाई, बद्रीलाल भावसार भी उपस्थित थे।
नपा परिषद के द्वारा बनाये जाने वाले इस स्टाफ क्वार्टर का निर्माण लगभग 1200 वर्गफीट भूमि पर होगा तथा इसके निर्माण पर 12.50 लाख रू. लागत आयेगी। इस स्टाफ क्वार्टर में चार कक्ष, एक किचन व लेटबाथ बनेंगे।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत जलकार्य सभापति श्री निलेष जैन व समिति के सदस्यों के द्वारा पुष्पहार पहनाकर किया गया। इन स्टाफ क्वार्टर के बनने से कालाभाटा बांध संचालन के कार्य में लगे स्टाफ को काफी सुविधा रहेगी। इस स्टाफ क्वार्टर का निर्माण व बनने के बाद व्यवस्था जलकार्य शाखा के द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय पार्षद कमलेश सिसोदिया ने किया व आभार जलकार्य सभापति निलेश जैन ने माना।
——————
पर्याप्त वर्षा की कामना के लिये नपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने मॉ नालछा माता से प्रार्थना की
मंदसौर। मंदसौर जिले में पर्याप्त वर्षा हो इसी कामना को लेकर कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला ने मॉ नालछा माता के मंदिर पहुंचकर प्रार्थना की। नपाध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ नालछा माता से मंदसौर जिले मंे पर्याप्त वर्षा के लिये पार्षदगण श्रीमती सुनीता भावसार, श्रीमती माया भावसार, श्रीमती बब्बन गौरी, जिला रेडक्रास चेयरमेन प्रीतेश चावला, जिला खेल प्रकोष्ठ संयोजक विनय दुबेला, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, नंदलाल गुजरिया, राकेश भावसार ने भी प्रार्थना की।
—————
रोड़ का निर्माण कार्य प्रारंभ, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने निरीक्षण किया
मंदसौर। वार्ड नं. 6 व 7 के मध्य भावसार नमकीन के सामने सीसी रोड़ का निर्माण कार्य जो कि लम्बे समय से लम्बित था रविवार को इस रोड़ के निर्माण कार्य को प्रारंभ किया गया। गीता भवन रोड़ कार्नर से लेकर एसबीआई एटीएम तक (भावसार नमकीन के सामने) सीसी रोड़ का निर्माण कार्य नपा के द्वारा कराया जाना है। जलभराव के कारण यहां डामरीकरण के खराब होने की समया बनी रहती थी इसके निराकरण के लिये यहां सीसी रोड़ बनाने का प्राकल्लन तैयार किया गया। इस रोड़ के बनने से गोपालकृष्ण पाटील के निवास से लेकर संजीत नाका के समीप रजत इलेक्ट्रीकल्स तक पुरा रोड़ कम्पलिट हो जायेगा। इससे वार्ड नं. 3,4,5,6 व 7के नागरिकों को आवगामन में काफी सुविधा होगी। रोड़ के निर्माण के पूर्व रविवार को यहां सड़क की खुदाई का आवश्यक कार्य किया गया। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने हुडको डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर के साथ रोड़ निर्माण कार्य के लिये निरीक्षण किया।

=========================

श्रावण के चतुर्थ को सोमवार ऊँ नमः शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा पशुपतिनाथ का किया गया अभिषेक
मन्दसौर। पवित्र पावन पुरुषोत्तम सावन मास के चतुर्थ सोमवार को प्रातः 6 बजे अमृत वेला में सिन्धी हिन्दू समाज की प्रमुख धर्मपीठ की मंदसौर शाखा श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में अष्टमुखी भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की अष्टधातु की प्रतिमा का विधि विधान एवं धार्मिक भावनाओं से मालवा अंचल के विद्वान पण्डित श्री उमेश जोशी (शास्त्री) ने पूजा अर्चना कर आज के अभिषेक सम्पन्न किया। आज अभिषेक के लाभार्थी जजमान परिवार श्रीमती शोभा देवी-प्रकाश हीरानी  एवं परिवार से रुद्राभिषेक पूर्ण करवाया।
इस आशय की जानकारी सेवा मण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि श्रद्धालु शिव भक्तों ने उत्साह के साथ  ऊँ  नमः शिवाय के स-कीर्तन के उद्घोष के साथ पंचामृत महारूद्र अभिषेक सम्पन्न किया। अभिषेक के उपरांत भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव की प्रतिमा का अति सुन्दर एवं मनमोहक श्रृंगार के साथ मनोरथ किया गया तथा भगवान श्री की आरती की गई । श्रीमती शोभा देवी प्रकाश हीरानी, श्रीमती कविता  पमनानी परिवार, श्रीमती देवी मोहनदास फतनानी, श्रीमती रेखा हरिश उत्तवानी, श्रीमती कुंती पमनानी, श्रीमती दिव्या शिवानी,श्रीमती हीना बालानी, ममता नरेंद्र संगतानी, माया , कुन्ती पमनानी, रुपचंद देवाणी सहित सैकड़ों स्त्री-पुरूष शिव भक्तों ने भगवान शिव शंकर को अत्यन्त ही प्रिय बिल पत्र व आकड़े के फूलों के साथ जल एवं दूध अर्पित कर मंगल कामनाएं की।
संगत ने ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ के स-किर्तन से टेऊँरामजी महाराज की दरबार साहिब का वातावरण को सकारात्मक व भक्ति भाव से डूबा दिया।
अन्त में भगवान श्री भोलेनाथ, श्री लक्ष्मीनारायण, आचार्य सतगुरू स्वामी टेऊँरामजी महाराज, सर्वानन्दजी महाराज, शांतिप्रकाशजी महाराज एवं हरिदासरामजी महाराज की आरती कर व अंचल में पर्याप्त वर्षा, सुख, समृद्धि एवं शान्ति का पल्लव अरदास कर प्रसाद वितरण किया गया। इस पावन अवसर पर अमृत वेला में पधारने वाले श्रद्धालु शिव भक्तों का आभार प्रदर्शन श्रीमती शोभा देवी -प्रकाश हीरानी प्रकट किया।
शिवानी ने बताया कि पुरुषोत्तम सावन मास के आठो सोमवार को प्रातः अमृत मेला में भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का अभिषेक किया जायेगा सनातन धर्मी एवं सिन्धु जन पधार कर कृपया धर्म प्रांत कर सकते है।

==============================

शरीर के प्रति आसक्ति छोड़ों, आत्मा व परमात्मा से नाता जोड़ो- श्री पारसमुनिजी
मन्दसौर। प्रभु महावीर ने जैन आगमों के माध्यम से हमेें प्रेरणा दी है कि हम शरीर के प्रति आसक्ति को छोड़े तथा आत्मा व परमात्मा से नाता जोड़े। प्रभु महावीर ने अपने ज्ञान, दर्शन व चारित्र के माध्यम से हमें सीख दी है कि हम अपनी आत्मा को श्रेष्ठ समझे तथा शरीर के प्रति आसक्ति का त्याग करंे।
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कालोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने सोमवार को यहां धर्मसभा में कहा कि हम अपने शरीर को सबकुछ मानते है लेकिन मनुष्य को यह चिंतन जरूर करना चाहिये कि वह शुद्ध आत्मा है। हमारे शरीर का जो नाता है वह केवल इसी जनम का है लेकिन आत्मा का संबंध कई जन्मों का है। मृत्यु के बाद शरीर नष्ट हो जायेगा लेकिन आत्मा नहीं। इसलिये जीवन में शरीर के प्रति अधिक मोह मत रखो। शरीर के प्रति आसक्ति हमें जीवन में दुख ही देगी लेकिन यदि हमने आत्मा के कल्याण का प्रयास किया तो निश्चित रूप से हमारा मनुष्य भव सार्थक हो जावेगा।
आत्मकल्याण की चिंता करो- श्री पारसमुनिजी ने कहा कि हमारा बार बार जन्म मरण हो रहा है यदि हम मनुष्य भव में रहते हुए आत्मा के स्वरूप व परमात्मा से नाता जोड़ लेते है तो हम बार-बार जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जायेंगे।
जन्मु स्वामी से प्रेरणा ले- आपने कहा कि जैन आगमों में जम्बु स्वामी का वृतान्त मिलता है उन्होनंे अपने अपने आत्मा का स्वरूप समझने के बाद संयम लेने का विचार किया उनके माता-पिता ने उनको कई प्रकार से समझाया लेकिन जम्बु स्वामी ने कहा कि आप केवल मेरे इस जन्म के माता पिता है पूर्व जन्मों में मेरे कई माता पिता रहे है। मैं इस भवन में ऐसा कर्म करूंगा कि मुझे बार-बार जन्म नहीं लेना पड़े।
बैंगलोर से धर्मालुजन मंदसौर आये, प्रवचन श्रवण किये- संत श्री पारसमुनिजी के दर्शन वंदन एवं उनके प्रवचन श्रवण करने हेतु बैंगलोर (कर्नाटक) से लगभग 100 श्रावक श्राविकायें दो बस के द्वारा मंदसौर पहुंचे और उन्होनंे सोमवार को धर्मसभा में सामायिक करते हुए प्रवचन श्रवण किये तथा संतगणों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
——————-
मनुष्य भव में केवल प्रभु के प्रति समर्पण रखो-साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा.
मन्दसौर। जीवन में हम घर, परिवार के पति राग(मोह) रखते है और केवल उन्हीं की चिंता करते है। राग की यही भावना प्रभु के प्रति समर्पण में बाधक है। जितना राग हम घर परिवार से करते है उतना मोह हम प्रभु से करे तो हमारा आत्मकल्याण हो सकता है। मनुष्य भव में हमें केवल प्रभु के प्रति समर्पण रखना है।
उक्त उद्गार परम पूज्य साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने सोमवार को धर्मसभा में कहा कि हम जब भी प्रभु के मंदिर जाये तो द्रव्य पूजा ही नहीं भाव पूजा भी करे अर्थात पूरे मनोभाव से प्रभुजी को पुष्प चढ़ाये तथा जो भी द्रव्य लाये है उसे अर्पित करे।
बच्चों का शिविर लगा- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा., साध्वी श्री रयणपूर्णाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में 5 से 15 वर्ष की आयु के बालक बालिकाओं का संस्कार ज्ञान शिविर लगाया गया। इस शिविर में लगभग 200 बच्चों ने शाम 4 बजे तक आयोजित इस शिविर में बच्चों को जैन धर्म के संस्कारों, तीर्थंकरों, सामायिक, प्रतिक्रमण आदि क्रियाओं की जानकारी दी गई।

=========================

पेंशनर महासंघ सुवासरा इकाई की मासिक बैठक में हुआ वरिष्ठजनों का सम्मान
सरकार डबल इंजनवाली फिर भी पेंशनरों की थाली खाली-राठौर

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ इकाई सुवासरा की मासिक बैठक एवं जन्मोत्सव का आयोजन जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर मंदसौर नगर अध्यक्ष अशोक रामावत के आतिथ्य में डे केअर सेंटर सुवासरा पर हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने सुवासरा एवं क्षेत्रीय इकाइयों के 75 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके कन्हैयालाल परमार रूनिजा, अजीज एहमद रूनिजा, बाबूलाल शर्मा सुवासरा, राधेश्याम त्रिवेदी, शब्बीर एहमद, जुगलकिशोर वर्मा, बाबूलाल धनोतिया, रामप्रसाद पाटीदार का सम्मान शाल-श्रीफल से किया।
इस अवसर पर बोलते हए श्री त्रिपाठी ने कहा कि सुवासरा इकाई द्वारा प्रतिमाह जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। यह दूसरी इकाइयों के लिये अनुकरणीय है।
श्री चन्द्रे ने कहा कि पेंशनर महासंघ सामाजिक सरोकार से जुड़ी गतिविधियां जैसे जन्मोत्सव, वृक्षारोपण, अमानक प्लास्टिक का बहिष्कार करके समाज में अपनी पहचान बनाए हुए है।
श्री रामावत ने कहा कि एक माह के सभी जन्मदिवस वालों का सामूहिक जन्मोत्सव एक अनूठी परम्परा है। इसे हम मंदसौर नगर में भी लागू करेंगे।
श्री राठौर ने कहा कि पेंशनर महासंघ पेंशनरों के धारा 49 एवं डीआर की लड़ाई विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं सांसद के माध्यम से प्रधामनमंत्री तक अपनी बात को ज्ञापन के माध्यम से पहुंचाता रहा है। किन्तु प्रदेश सरकार पेंशनरों की लगातार उपेक्षा कर रही है। इससे पेंशनरों में आक्रोश है। यहां मुझे कवि हरिओम बरसोलिया की कविता याद आती है कि ‘‘प्रदेश में सरकार डबल इंजन वाली फिर भी पेंशनरों की थाली खाली’’ यह बात कहीं चुनावों को प्रभावित करने वाली न हो जाये। इसके पहले प्रदेश के पेंशनरों की उचित मांग डीआर एवं धारा 49 विलोपन के बारे में प्रदेश सरकार को सोचना चाहिये।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना एवं प्रेरणा गीत से हुई। अतिथियों का स्वागत शिवनारायण गुप्ता, पन्नालाल पाटीदार, कमल सोनी, अर्जुनसिंह मेहर आदि ने किया। अतिथियों ने सुवासरा इकाई के जन्मदिवस वालों पन्नालाल पाटीदार, शिवनारायण गुप्ता, कमल सोनी, महेश चौधरी, गोकुल पितवजा को जन्मदिवस की शुभकामना प्रदान की   तथा श्री दशरथनंदन पाण्डे का विशेष रूप से सम्मानित किया। जो एक करोड़ वृक्ष लगाने के मिशन पर कार्य करते हुए क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम चला रहे है।
कार्यक्रम का संचालन अर्जुनसिंह मेहर ने किया, आभार बंशीलाल परमार ने माना। तथा इकाई के रमेशचन्द्र बडोलिया के आकस्मिक निधन पर दो मिनिट का मौन रखकर सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।

=======================

पर्यावरण प्रदूषण से बचाव हेतु पौधारोपण आवश्यक-पार्षद तरूण शर्मा
जैएसजी संगिनी ने बीमा हॉस्पिटल परिसर में किया पौधारोपण
 
मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन संगिनी द्वारा बीमा हॉस्पिटल परिसर कंबल केंद्र रोड नई आबादी  पर पौधारोपण किया गया। संगिनी द्वारा यह पौधारोपण शुभ पोरवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में संगिनी अध्यक्ष महिमा नितेश पोरवाल द्वारा किया गया। ग्रुप द्वारा नीम के 11 पौधे लगाये साथ ही बिलपत्र, आंवला, नीम, गिलोय वटी, चम्पा, अशोक, पाम, जामफल के पौधे भी रोंपे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रिय पार्षद तरूण शर्मा ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण से बचाव हेतु पौधारोपण आवश्यक है।साथ ही लगाये गये पौधों को बड़ा करने की जवाबदारी भी लेनी होगी।
विशेष अतिथि एमपी संगिनी कन्वीनर रेखा रातड़िया ने कहा कि संगिनी मेन मंदसौर समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी है। इस संस्था से जुड़ी महिलाएं काफी सक्रिय है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए संगिनी मेन अध्यक्ष महिमा पोरवाल ने कहा कि  अगर पर्यावरण को बचाना है और ऑक्सीजन की समस्या को दूर भगाना है तो हमे अधिक से अधिक वृक्ष लगाना होंगे।
पौधारोपंण कार्यक्रम में ग्रुप संरक्षिका मीना पारख, संयोजक अंजू मेहता, पूर्व अध्यक्ष शीला लोढ़ा, मीना गोदावत, वर्तमान अध्यक्ष महिमा पोरवाल, सचिव सारिका दोषी, कोषाध्यक्ष दीपा पोरवाल प्रवक्ता शिखा दुग्गड़, बीओडी मेम्बर्स नीमा जैन, सुनिता मोगरा, सोहिता नाहर, अंजू रिछावरा, कुसुम पोरवाल, मनीषा खिंदावत, साहीला जैन आदि ने सहभागिता की। अंत में आभार सचिव सारिका दोषी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}