शामगढ़मंदसौर जिला
श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को महिला मंडल द्वारा भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया

शामगढ़-श्रावण मास शामगढ़ नगर में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है, शिव मंदिरों पर भक्तों का ताता लगा रहता है, श्रावण मास के पावन पर्व पर बस स्टैंड स्थित श्री शिव हनुमान मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया,श्रावण के द्वितीय सोमवार को महिला मंडल द्वारा श्री श्यामेश्वर महादेव का आकर्षक श्रंगार किया गया
इस अवसर पर महिला मंडल की राधा फरक्या, सिमा धनोतिया , सुधा फरक्या, नेहा मुजावदिया, निकिता पोरवाल ,स्नेहा पोरवाल, सोनू फरक्या, खुशी फरक्या व सविता पुरोहित उपस्थित रहीं…