
=========================
संत रविदास के पद चिन्हों का अनुसरण करें, उनके विचारों को आत्मसात करें : विधायक श्री चैतन्य काश्यप
समरसता यात्रा के अंतर्गत रतलाम में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ
रतलाम 29 जुलाई 2023/ संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा का शनिवार रतलाम शहर में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संध्या में जनसंवाद आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक श्री चैतन्य काश्यप, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, संत श्री स्वामी कृष्णानंदजी महाराज, संत श्री दिनेश व्यासजी महाराज, श्री प्रदीप पांडे, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री मनोहर पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री के.के. सोनी, श्री निर्मल कटारिया, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री सुनील सारस्वत, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत श्री कृष्णानंदजी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनता के साथ और संतों के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों की ओर ले जाने में एक नया वातावरण तैयार किया जा रहा है। सामाजिक समरसता का प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संत हमारे समाज के लिए मार्गदर्शक का कार्य करते हैं। संत समाज को जोड़ने का काम करते हैं। रविदासजी के बताए हुए मार्ग का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए ।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संत श्री दिनेश व्यासजी महाराज ने कहा कि हमारे देश में संत शिरोमणि श्री रविदासजी का योगदान सदैव स्मरणीय है। उनके दर्शन, उनकी शिक्षा, उनके संदेश समाज सुधार के लिए दिए गए अतुलनीय योगदान को हमें सदैव याद रखना चाहिए। इसी दिशा में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सराहनीय रूप से सागर में 102 करोड रुपए की लागत से संत शिरोमणि श्री रविदासजी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण कर रहे हैं। प्रदेश में आयोजित समरसता यात्रा ने एक सुंदर वातावरण का निर्माण किया है। हम सब मिलकर एक सुंदर मध्यप्रदेश का निर्माण करें। हमारा प्रदेश उन्नति के शिखर की ओर बढ़ता चला जाए, यही हमारी कामना है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि संत श्री रविदास हमारे मार्गदर्शक हैं। हम उनके पदचिन्हों पर चले, उनके विचारों को आत्मसात करें। संत समाज को रास्ता दिखाने का कार्य करते हैं, संतों की वाणी हमारे जीवन में नया प्रकाश उत्पन्न करती है। प्रकाश हमारे जीवन को नई दिशा की ओर ले जाता है। यही दिशाएं हमारे जीवन को सुखी और संपन्न करती हैं। हमारे मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने संत श्री रविदासजी के संदेश के प्रसार के लिए समरसता यात्रा आयोजित की है। यात्राएं सागर पहुंचकर प्रदेशभर से एकत्रित की गई पवित्र मिट्टी एवं पवित्र नदियों के जल को मंदिर निर्माण में समर्पित करेंगी। सागर में संत रविदासजी के भव्य मंदिर का निर्माण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा करवाया जा रहा है जिसका शिलान्यास आगामी 12 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। हमारा सौभाग्य है कि रतलाम जिले से भी हमारी पवित्र नदियों का जल और मिट्टी सागर पहुंच रही है। इस अवसर पर विधायक श्री काश्यप ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया।
इस अवसर पर श्री प्रदीप पांडे ने सामाजिक चेतना, मनुष्य के उत्थान पर ओजस्वी उद्बोधन दिया। कर्म की पूर्णता के साथ संतों की वाणी के प्रसार पर बल दिया। संतो की महिमा बताई। स्वागत उद्बोधन महापौर श्री पहलाद पटेल ने दिया। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि रतलाम शहर में संत रविदासजी की समरसता यात्रा का आगमन हुआ है, हम ह््रदय से यात्रा का स्वागत अभिनंदन करते हैं।
=========================
समरसता यात्रा की पिपलौदा क्षेत्र में सांसद श्री गुप्ता तथा विधायक डा. पाण्डे ने अगवानी की
रतलाम 29 जुलाई 2023/ पिपलौदा प्रदेश सरकार द्वारा सागर में संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश के सभी विकासखंड से मिट्टी व जल का संग्रहण समरसता यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। मंदिर निर्माण के पीछे राज्य सरकार की मंशा संत शिरोमणि श्री रविदासजी महाराज के विचारों के प्रवर्तन के निमित्त समरसता के भाव समाज के बीच लाना है। प्रदेश के 5 स्थानों से समरसता यात्रा शुरू की गई है जो विभिन्न स्थानों से होते हुए सागर पहुंचेगी। गत मंगलवार समरसता यात्रा नीमच से प्रारंभ होकर शनिवार सुबह पिपलौदा विकासखंड क्षेत्र के हरियाखेड़ा फंटा में यात्रा का प्रवेश हुआ। जहां विधायक डा. राजेंद्र पांडे, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री भरत बैरागी, जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह ने भव्य स्वागत किया एवं समरसता यात्रा की क्षेत्र में अगवानी की।
समरसता यात्रा हरियाखेड़ा फंटा से अयाना होते हुए पिपलौदा पहुंची। पिपलौदा में जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। यात्रा नगर भ्रमण करते हुए संत श्री रविदासजी महाराज मंदिर पहुंची जहा विधायक डा. राजेंद्र पांडेय एवं सांसद सुधीर गुप्ता संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की चरणपादुका व कलश सिर पर उठाते हुए मंदिर पहुंचे एवं महाराज श्री की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जिसके बाद समरसता यात्रा ने पिपलौदा से आंबा,सैलाना होते हुए रतलाम की ओर प्रस्थान किया।
यात्रा प्रभारी श्री अभिषेक जैन पालरेचा ने बताया कि पिपलोदा विकासखंड में यात्रा के स्वागत के लिए कुल नौ स्थान क्रमशः हरियाखेड़ा फंटा, बाराखेड़ा, पंचेवा फंटा, अयाना, राकोदा, पिपलौदा, बड़ौदा फंटा, शेरपुर तथा आंबा तय किए थे जहा स्वागत स्थल के समीपस्थ ग्रामों से समाजजन, प्रस्फुटन समितियों तथा पंचायत के सरपंच व सचिवो द्वारा अपनेदृअपने गांव की मिट्टी एवं जल संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज की चरण पादुका के दर्शन वंदन कर समर्पित की गई।
समरसता यात्रा में श्री मुकेश मोगरा, श्री प्रफुल्ल जैन, श्री धनंजय दीक्षित, यात्रा प्रभारी श्री बद्रीलाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय पुरी गोस्वामी, श्री प्रवीण सिंह राठौर, श्री नरेंद्र नागर, श्री मनीष जायसवाल, श्री नारायण धनगर, श्री मनमोहन सिंह राणा, श्री महेश कोठारी, श्री मोहित वोहरा, श्री विशाल जैन, श्री राहुल चंद्रवंशी, श्री आकाश शर्मा, श्री नरेंद्र जैन, बलराम जाट, श्री मुकेश जाट, श्री समरथ टांडी, श्री भंवर गिरी गोस्वामी, श्री दिनेश पाटीदार, श्री प्रकाश जायसवाल, श्री नाथूलाल बॉस, श्री संजय सोलंकी, श्री अशोक निनामा चाचरी, श्री अमित पाठक, श्री भंवरलाल धनगर, जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय पिपलौदा विकासखंड समन्वयक श्री शिव शंकर शर्मा, जावरा विकासखंड समन्वयक श्रीयुवराज सिंह पवार, तहसीलदार श्री देवेंद्र कुमार दानगढ़, सीईओ श्री हेमेंद्र गोहिल, थाना प्रभारी श्री रेवल सिंह बर्डे, परियोजना अधिकारी प्रेमलता माकल, नगर परिषद कर्मचारीगण, महिला बाल विकास कर्मचारीगण, शिक्षकगण, जन अभियान परिषद के सेक्टर समन्वयक, मेंटर्स, प्रस्फुटन समितियो के सदस्यगण आदि के साथ समाजजन में शामिल रहे।
==============================
नेत्र संक्रमण से बचाव के लिये रखें जरूरी सावधानियाँ
रतलाम 29 जुलाई 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर नानावरे ने नेत्र संक्रमण (आई फ्लू) की रोकथाम के लिये जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं। सीएमएचओ द्वारा जारी निर्देश में आमजन से आई फ्लू से बचाव के लिये जरूरी सावधानियाँ बरतने के लिये कहा गया है।
जिला अंधत्व निवारण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. एस.एस. गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में आई फ्लू की शिकायतें मिल रही हैं। आई फ्लू की रोकथाम के लिये नागरिक जरूरी सावधानियाँ बरतें। अपनी आँखों को छूने से पहले हाथ आवश्यक रूप से धोएँ। संक्रमित व्यक्ति अपना टॉवेल, तकिया, आई ड्रॉप आदि उपयोग की गई वस्तुओं को घर के अन्य सदस्यों से अलग रखें। स्वीमिंग पूल और तालाबों के प्रयोग से बचें। आँखों के सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग नहीं करें। साफ हाथों से अपनी आँखों के आसपास किसी भी प्रकार के स्त्राव को दिन में कई बार साफ गीले कपड़े से धोएँ। यदि आँखों में लालिमा हो, तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लें। चिकित्सक के परामर्श के बिना किसी भी ड्रॉप का उपयोग नहीं करें।
===================
संत रविदास समरसता यात्रा का रतलाम में भव्य स्वागत
संतगणों तथा विधायक श्री चैतन्य काश्यप द्वारा किया गया स्थान-स्थान पर पुष्पवर्षा की गई
रतलाम 29 जुलाई 2023/ संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा का रतलाम पहुंचने पर स्थानीय अलकापुरी चौराहे पर संतश्री स्वामी श्री कृष्णानंदजी महाराज, स्वामी श्री देव स्वरूपानंदजी महाराज, स्वामी श्री दिनेशजी व्यास, दंडीस्वामी आत्मानंद जी सरस्वती, स्वामी श्री सुजनजी महाराज गुरुद्वारा के ज्ञानी श्री मानसिंहजी, स्वामी श्री सिद्धानंदजी महाराज, पंडित श्री संजय शिवशंकर दवेजी महाराज, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री कन्हैयालाल मौर्य, श्री मनोहर पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री निर्मल कटारिया आदि ने भव्य स्वागत किया गया। विधायक श्री चैतन्य काश्यप तथा अन्य व्यक्तियों ने इस अवसर पर चरण पादुका पूजन किया, मस्तक पर कलश धारण किया। रतलाम शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंच बनाए गए जहां से यात्रा पर नागरिकों द्वारा आत्मीयता के साथ पुष्पवर्षा की गई। संत रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। सैलाना से श्री प्रदीप पांडे, श्री बलवंत भाटी यात्रा के साथ थे।
=====================
मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के अंतर्गत जावरा में संतजनों तथा विधायक राजेंद्र पांडे ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई
रतलाम 29 जुलाई 2023/ मुख्यमंत्री युवा अन्न दूत योजना अंतर्गत विगत रात्रि जावरा में संत श्री सुधाकर पुरीजी महाराज, श्री दिनेश व्यासजी महाराज, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, जिला योजना समिति सदस्य श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, योग उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागी द्वारा वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई।
रतलाम जिले में मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के प्रदाय केन्द्रों (रतलाम, सैलाना, जावरा, आलोट) में संलग्न विकासखण्डों की सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों तक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आवंटित राशन सामग्री एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं में खाद्यान्न के परिवहन हेतु बेरोजगार युवकों को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाकर 7.5 मैट्रिक टन क्षमता के वाहन क्रय किए गए हैं। वाहन की कीमत 21 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक है। वाहन की मार्जिन मनी 10 प्रतिशत है, जिसमें से राज्य शासन द्वारा 5 प्रतिशत अनुदान 1.25 लाख रुपए एवं हितग्राही का अंशदान 5 प्रतिशत 1.25 लाख रुपए है।
रतलाम जिले में रतलाम 5, आलोट 3, सैलाना 2, पिपलौदा 2, जावरा 2 कुल 16 सेक्टर निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक सेक्टर में प्रतिमाह, वाहन अधिकतम 3 हजार क्विंटल राशन सामग्री का परिवहन एवं अधिकतम 4 हजार किलोमीटर की दूरी तय करना होगी। राशन सामग्री के परिवहन एवं हैण्डलिंग के लिए 7 वर्ष हेतु सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन एवं वाहन मालिक के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध निष्पादित किया गया है। निर्धारित सेक्टर में राशन सामग्री का परिवहन करने पर हितग्राही को सेक्टवार शासन द्वारा निर्धारित मासिक किराया 50 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 59 रुपए प्रति क्विंटल तक प्राप्त होगा।
========================
सैलाना में संत शिरोमणि श्री रविदासजी की समरसता यात्रा की पलक पावडे बिछाकर की गई अगवानी
हजारों की संख्या में जनसमूह यात्रा में उमड़ा
रतलाम 29 जुलाई 2023/ संत शिरोमणि रविदासजी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण शासन द्वारा सागर जिले मे करवाया जा रहा है, जिसके निर्माण के लिए समरसता यात्रा पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ निकल रही है। शनिवार को जिले के सैलाना में दोपहर करीब 1.00 बजे साईं पेट्रोल पंप पर यात्रा का प्रवेश हुआ। यहां पर पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, योग आयोग उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागी, श्री राजेंद्र सिंह लूनेरा, एसडीएम श्री मनीष कुमार जैन, एसडीपीओ श्री मोर्य, थाना प्रभारी श्री अयूब खान, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय सहित हजारों की तादाद में रविदास समाज के लोग ढोल-ढमाकों के साथ खड़े थे। यहां स्वागत सत्कार करने के बाद पिपलोदा रोड स्थित रविदासजी महाराज की प्रतिमा पर पूजा अर्चना करने के बाद समरसता यात्रा नगर से होकर गुजरी। कई जगह नगरवासियों ने जोरदार पुष्प वर्षा कर समरसता यात्रा का स्वागत किया। समरसता यात्रा में विशाल जनसमूह सम्मिलित था हजारों की संख्या में आमजन शामिल हुए।
मंडी प्रांगण में हुआ संतों का उद्बोधन
समरसता यात्रा नगर में भ्रमण के बाद मंडी कार्यालय में पहुंची। यहां पर यात्रा में चल रहे साधु-संतों के उद्बोधन हुए। भजन मंडली ने संत शिरोमणि रविदासजी महाराज के भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संत श्री1008 श्री दिनेश व्यास संस्कार ऋषिजी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये संतो की भूमि है। सरकार ने संत रविदासजी महाराज का 102 करोड रूपये की लागत से एक भव्य मंदीर बना रही है वो काबिले तारीफ है। श्रीश्री 1008 आनंद गिरिजी महाराज ने कहा कि संतो की इस धरा पर सारी मानव जाति एक है। महान संत रविदासजी महाराज ने उच-नीच के भेदभाव को मिटाया।
श्री राजेंद्र सिंह लूनेरा अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पांच स्थानों से समरसता यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 102 करोड रुपए की लागत से बनने वाले संत श्री रविदासजी महाराज के मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा।
श्री प्रदीप पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में समरसता यात्रा का आयोजन करके संतों के उपदेश पर चल रहे हैं। संत रविदासजी के उपदेशों और संदेश का अनुसरण कर रहे हैं।
समाज में समरसता स्थापित कर रहे हैं
पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समरसता यात्रा संत श्री रविदासजी के संदेशों का प्रसार करने के लिए है। समरसता यात्रा आयोजन करके मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संत के संदेश के प्रसार का सराहनीय कार्य किया है। इस यात्रा में हमारे क्षेत्र की मिट्टी और पवित्र नदियों का जल भी एकत्र कर सागर ले जाया जाएगा जहां पर निर्मित होने वाले रविदासजी के मंदिर की नीव मे रखा जाएगा, यह हमारे लिए गौरव की बात है।
समाजजनो का किया सम्मान
कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले अतिथियो ने संत रविदासजी महाराज की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर समाजजनो का पुष्पमालाओ से स्वागत किया।
यह थे मंचासीन
संत श्री रामानंदजी आर्य, मध्यप्रदेश योग आयोग के उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागी, यात्रा संयोजक श्री बलवंत भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, पूर्व विधायक संगीता चारेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश चरपोटा, श्री प्रदीप पांडे, श्री गोवर्धन लाल परिहार, श्री मुकेश पाटीदार, श्री ओम बोरिया, श्री रणछोड़लाल वेरिया, श्री रामचंद्र परमार, श्री गोपाल चौहान, श्री शंभू सिंह गणावा, श्री मांगीलाल खराड़ी, श्री नाथूलाल राठौर, श्री मोती निनामा, चंदा दिनेश पारगी, मनीषा सिलावट, शंभुडीबाई भाभर आदि थे। विद्यालयो मे संत रैदास के उपर प्रतियोगिता रखी थी उनको अतिथियो ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ये थे उपस्थित
श्री लालु परमार, श्री रामचंद्र वेरिया, श्री जगदीश बामनिया, श्री कैलाश बामनिया, श्री पुनमचंद बामनिया, श्री हुकमीचंद परिहार, श्री बालु भाटीया, श्री टीकम परिहार, श्री परमानंद भाटीया, श्री रतन वेरिया, श्री पवन परिहार, श्री मुकेश भाटिया, श्री भरत भाटीया आदि हजारो की संख्या मे समाज जन उपस्थित थे। आभार पुर्व विधायक संगीता चारेल ने माना।
======================
सांसद श्री सुधीर गुप्ता विधायक डॉ पांडे जावरा से समरसता यात्रा के साथ चले
रतलाम 29 जुलाई 2023/ संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा के दूसरे दिवस जावरा विधानसभा क्षेत्र हरियाखेड़ा, आक्यादेह, बाराखेड़ा, अयाना, राकोदा होते हुए पिपलौदा नगर पहुँची। वहां रविदास जी मंदिर पर पूजा अर्चना कर यात्रा शेरपुर, आंबा होते हुए करिया पहुँची। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ, राजेंद्र पांडे, योग आयोग उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागी, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला योजना समिति के सदस्य श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, श्री बलवंत भाटी यात्रा के साथ रहे। सांसद श्री गुप्ता, विधायक डा. पाण्डेय ने चरण पादुका पूजन किया, मस्तक पर कलश धारण किया। संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया। सैलाना की सीमा पर पूर्व विधायक संगीता चारेल ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा का बड़ी संख्या में ग्रामीणों व पिपलौदा नगर वासियो ने स्वागत अभिनंदन किया। पूरे रास्ते पुष्प वर्षा की गई । इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि व जन अभियान परिषद व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
=================