********************
कोटा। रेल प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोटा से प्रारम्भ एवं वाया कोटा जाने वाली चार जोड़ी गाड़ियों के प्रायोगिक हाल्ट की अवधि को अगले छः माह तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। ओखा-गुवहाटी-ओखा का भवानी मंडी, भागलपुर-अजमेर-भागलपुर का बारां, रतलाम-आगरा फोर्ट/यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम हल्दीघाटी एक्सप्रेस का श्यामपुरा, कोटा-इटावा-कोटा का मोहाना स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
ठहराव अवधि को विस्तारित की जाने वाली गाड़ियाँ :-
1. गाडी संख्या 15635/36, ओखा-गुवहाटी-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 14.02.2024 तक भवानी मंडी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 13423/24, भागलपुर-अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस दिनांक 16.02.2024 तक बारां स्टेशन पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 19817/18, रतलाम-आगरा फोर्ट/यमुना ब्रिज आगरा-रतलाम हल्दीघाटी एक्सप्रेस दिनांक 29.01.2024 तक श्यामपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
4. गाडी संख्या 19811/12, कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस दिनांक 26.02.2024 तक मोहाना स्टेशन पर ठहराव करेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा श्री रोहित मालवीय द्वारा बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है इससे उक्त स्टेशनों के यात्रियों को आवागमन में राहत मिलेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि ऊक्त ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन,रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे।