समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 09 नवम्बर 2023

=====================
दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तक पहुंचे मतदान दल
दिव्यांग एवं अस्सी प्लस मतदाता घर पर मतदान कर हुए प्रसन्न
रतलाम 08 नवंबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे मतदाता जो मतदान केन्द्र मतदान करने नहीं आ सकते हैं, उन्हें डाकमत पत्र के माध्यम से घर से ही मतदान करने की सुविधा दी गई है। मतदाताओं ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए इस नवाचार का स्वागत किया तथा घर पर मतदान कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आयोग को धन्यवाद दिया।
इस सुविधा के मुताबिक रतलाम जिले रतलाम ग्रामीण, रतलाम शहर, सैलाना तथा जावरा विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं से मतदान कराने हेतु मतदान दल उनके घर पहुंचे। डाकमत पत्र से घर से मतदान करने की फार्म 12-डी में सहमति देने वाले इन मतदाताओं से मतदान कराने के लिए गठित चलित मतदान दलों में एक पीठासीन अधिकारी और एक मतदान अधिकारी क्रमांक एक शामिल रहा। इनके अलावा एक माइक्रो आब्जर्वर, एक सुरक्षाकर्मी, एक वीडियोग्राफर भी दल के साथ मौजूद था। उल्लेखनीय है कि विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण में 31, 220 रतलाम शहर में 475, 221 सैलाना में 37, 222 जावरा में 377 मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करवाने के लिए विधानसभा क्षेत्रवार मतदान दलों का गठन किया गया था।
====================
मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 16 नवम्बर को होगा
रतलाम 08 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण 16 नवम्बर को होगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर के लिए शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम, 221 सैलाना के लिए शासकीय महाविद्यालय सैलाना नवीन भवन तथा 222 जावरा एवं 223 आलोट के लिए शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा से मतदान दलों को 16 नवम्बर को प्रातः 7.00 बजे से ईवीएम, वीवीपेट एवं अन्य सुसंगत सामग्रियों का वितरण किया जाएगा।
इसी प्रकार 17 नवम्बर को मतदान समाप्ति के पश्चात् उक्त समस्त विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों से सामग्री वापस प्राप्ति का कार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं वापसी हेतु समस्त व्यवस्थाएं कार्ययोजना के अनुरुप सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए काउंटर अनुसार नियोजित कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिलवाना सुनिश्चित करें। 15 नवम्बर को सायं 5.30 बजे सामग्री प्राप्ति स्थल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर नियोजित कर्मियों का ड्राय रन होगा जिसमें संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी तथा उक्त कार्य के लिए नियोजित समस्त कर्मचारी अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे।
=====================
मतदान दलों को दूसरे दिन भी प्रशिक्षण दिया गया
रतलाम 08 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत तैनात किए जाने वाले मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है। रतलाम पब्लिक स्कूल में बुधवार को रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण एवं सैलाना विधानसभा क्षेत्र के तथा जावरा में जावरा तथा आलोट विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में लगभग 3 हजार पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण 9 नवम्बर को भी आयोजित होगा। जिला मुख्यालय पर आयोजित किए गए प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 सम्मिलित किया गया था। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में दलवार कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण नोडल अधिकारी डॉ. वाय. के. मिश्रा मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. रियाज मंसूरी आदि के मार्गदर्शन में डॉ. सी.एल. शर्मा, डॉ. दिनेश जाधव, प्राध्यापक डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. आरती पाटीदार, डॉ. अशोक राव, डॉ. बी.एस. किराडे, डॉ. सी.एम. मेहता, डॉ. संजय सिंह सोलंकी, डॉ. गणेश राठौड़ द्वारा प्रदान किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम मशीन के संचालन तथा अन्य निर्वाचन प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
=====================
जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध
रतलाम 08 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार ने विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान (मतदान दिवस 17 नवम्बर) को मतदान समाप्ति के नियत समय शाम 6 बजे से 48 घंटे पूर्व की अवधि में जिले से लगते हुऐ सीमावर्ती क्षेत्र के तीन किलो मीटर के क्षेत्र में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किये हैं। जिससे कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से शराब विक्रय होकर मंदसौर जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में पहुचाई जाने की आशंका न रहें।
===================
आबकारी विभाग द्वारा 2 लाख रुपए से अधिक की अवैध मदिरा तथा लहान जब्त
रतलाम 08 नवंबर 2023/ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के आदेश तथा ’सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव द्वारा गठित उड़नदस्तों द्वारा 7 नवम्बर को सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विजय मेड़ा के नेतृत्व में ग्राम लखनगढ़, घोड़ाखेडा तालाब किनारे, सरवनी खुर्द, मथुरी, ईश्वरनगर, खेतलपुर, लक्कड़पीठा एवम् हॉट की चौकी में वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री चेतन वैद द्वारा 07 प्रकरण पंजीबध्द कर, 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके पर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया। अलग-अलग स्थानों से 20 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 85 पाव प्लेन देसी मदिरा, 01 बोतल प्लैन देशी मदिरा तथा 2000 किलोग्राम महुआ लहान घोड़ाखेड़ा से तालाब किनारे जब्त कर लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया। जप्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 9 हजार 700 रुपए है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वंदना अग्रवाल, श्री पुष्पराजसिंह, आबकारी आरक्षक श्री संतोष नेका, श्री भगवती सोलंकी, श्री बनसिंह अहरे, विक्टोरिया बोरासी, भावना खोड़े, पुष्पा मीना एवं नगर सैनिक श्री सत्यनारायण का सराहनीय योगदान रहा।
====================
जिले में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध
रतलाम 08 नवंबर 2023/ उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि इस वर्ष रतलाम जिलें में रबी 2023-24 का कुल रकबा 294750 हैक्टेयर बोनी का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें मुख्य रूप से गेहूं, चना, सरसों आदि फसलें की बुवाई की जा रही है जिसमें लगभग 170000 हैक्टेयर में बोनी हो चुकी है।
जिले में रबी सीजन में यूरिया का लक्ष्य 52000 मी.टन के विरूद्ध 19885 मी.टन का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में रतलाम जिले में यूरिया 3044 मीट्रिक टन, डीएपी 3077 मीट्रिक टन, कॉम्पलेक्स 8850 मीट्रिक टन, पोटाश 4375 मीट्रिक टन, एवं एसएसपी 8887 मीट्रिक टन सहकारी एवं निजी क्षैत्र में उपलब्ध है। उपसंचालक कृषि जिला रतलाम ने बताया कि, जिले में यूरिया की आपूर्ति लगातार की जा रही है। यूरिया व अन्य उर्वरकों का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण साख समितियों एवं डबललॉक केन्द्रो पर किया गया है।
उर्वरकों का सुचारू रूप से वितरण हो सके इस हेतु जिला स्तरीय टीम एवं विकासखण्ड स्तरीय टीम का गठन किया गया है। जो कि लगातार समय समय पर निगरानी कर रहे है तथा उर्वरकों के नमूने भी टेस्टिगं हेतु प्रयोगशालाओं को भेजे जा रहे हैं सांथ ही निजी क्षैत्र में कालाबाजारी अथवा उर्वरक वितरण में यदि अनियमितता बरती जायेगी तो उसके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत कठोर कार्यवाही की जावेगी।