**************************************
सामुहिक पौधारोपण प्रकृति प्रेम का अदभुत उदाहरण-आरआई
नीमच, निप्र। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप, श्री सीताराम जाजू गर्ल्स कॉलेज एवं खण्डेलवाल वैश्य समाज के संयुक्त तत्वावधान में महू नसीराबाद हाइवे स्थित ग्रीन बेल्ट के तहत विकसित की जा रही खण्डेलवाल वाटिका में पर्यावरण सरंक्षण व संवर्द्धन के लिये पौधारोपण का आयोजन किया गया।डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर ने इस अवसर पर पौधों का महत्व बताते हुए कहा कि हरेभरे वृक्ष रहेंगे तभी हम जीवन यापन कर पाएंगे। शासन की मंशा है कि वृद्ध स्तर पर वृक्षारोपण किया जावे इसी के चलते कल अमृत योजना गार्डन में ओर आज ग्रीन बेल्ट में वृक्षारोपण कर रहे है।
रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया ने कहा कि शहर की तीन बड़ी संस्थाओं नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप, सीताराम जाजू गर्ल्स कॉलेज, खण्डेलवाल वैश्य समाज द्वारा मिलकर पौधारोपण करना प्रकृति प्रेम का अदभुत उदाहरण है। यह नीमच में प्राकृतिक सौन्दर्य की दृष्टि से लाभप्रद व जीवनदायी काम हो रहा है।
पर्यावरण प्रेमी विवेक खण्डेलवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा।
विधि सलाहकार नीलेश पाटीदार व समाजसेवी निखार गोयल ने कहा कि हम सब को मिलकर इस धरती एवं खुद के भले के लिए पौधरोपण अनिवार्य रूप से करते हुए पेड़ों को बचाने का संकल्प लेना चाहिए।
डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना अधिकारी राजकुमार हलदर, रक्षित निरीक्षक विक्रमसिंह भदौरिया, विधि सलाहकार नीलेश पाटीदार, समाजसेवी निखार गोयल, राजस्व सभापति वन्दना खण्डेलवाल, जनभागीदारी अध्यक्ष विजय बाफना, खण्डेलवाल वैश्य समाज अध्यक्ष वरुण खण्डेलवाल, प्राचार्य एनके डबकरा, स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर विवेक खण्डेलवाल आदि ने अपनी टीम के साथ इस अवसर पर पौधरोपण किया।
इस अवसर पर खण्डेलवाल समाज के संरक्षक राजेन्द्र खण्डेलवाल, वरिष्ठ सदस्य प्रदीप खण्डेलवाल, मधुसूदन खण्डेलवाल, नारायण खण्डेलवाल, राकेश खण्डेलवाल, संजय श्रीवास्तव, आशा सांभर, प्रो साधना सेवक, प्रो बीना चौधरी, प्रो आरके पेंसिया, प्रो अलकेश जायसवाल आदि महाविधालयिन स्टॉफ व समाजजन, सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस दौरान एनएसएस की बालिकाओं व महाविधालयिन स्टॉफ द्वारा इको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत भी पौधारोपण किया गया।