मंत्री श्री डंग ने दी सीतामऊ को एक और सौगात,40 लाख कि लागत से बनने वाले सीसी सड़क का किया भूमि पूजन

************************
सीतामऊ। केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सीतामऊ थाने के पास से छात्रावास तक 40 लाख कि लागत से बनने वाले सीसी सड़क कि विकास के लिए दी एक ओर नई सौगात। सौगात कि इस कड़ी में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला औऱ वार्ड क्रमांक 01 के पार्षद शान्ति बाई दिनेश वर्मा (लोक निर्माण सभपति) द्वारा सीसी सड़क का भूमि पूजन किया जो बनेगा।
उक्त सड़क निर्माण से कृषि उपज मंडी पहुंच मार्ग कि दुरी में कमी होगी वहीं मार्ग से जुड़ी हुई वार्ड एक की तीन बड़ी कॉलोनीयो सिद्धि विनायक,श्रीधर विहार औऱ रिद्धि-सिद्धि के रहवासियों को जिसका सीधा लाभ मिलेगा।
भूमि पूजन के इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुमित रावत, मण्डल अध्यक्ष श्री लालसिंह देवड़ा, मण्डल महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर, जितेन्द्र बामनिया, मुख्य नगर पालिका अधीकारी श्री संजय सिंह राठौर, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश चोरडिया,राजेंद्र राठोर, विजय गिरोठिया,रामनिवास केरवा, पार्षद राजेन्द्र देतरिया एवं जनप्रतिनिधी गण भाजपा कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी वार्ड वासी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।