सुवासरा विधानसभा के प्रतापपुरा से श्याम सिंह चौहान के नेतृत्व कई भाजपा कार्यकर्ताओं पहुंचे भोपाल , कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता
**************************
कमलनाथ बोले कांग्रेस पार्टी में लोगों को भविष्य नजर आ रहा
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बिगुल बचन से पूर्व ही राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई प्रदेश में भाजपा कांग्रेस दोनों ही दल बूथ स्तर पर मजबूती दिखाने में लगे हुए।
बुधवार को सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा के कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायती राज प्रकोष्ठ मंदसौर जिला अध्यक्ष एवं सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से टिकट की दावेदारी कर रहे श्याम सिंह चौहान के नेतृत्व में भोपाल पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
वही भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को कमलनाथ ने हाथ के पंजे वाले दुपट्टा पहनाकर कार्यकर्ताओं का सम्मान किया एवं कांग्रेस की विचारधारा को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने का निर्देश दिया इस अवसर पर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को बताया कि हम सभी आपको एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं आपके नेतृत्व में कांग्रेस सरकार में अनेक जन हितेषी जनकल्याणकारी विकास कार्य धरातल पर हुए हैं कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों को जनता आज भी याद कर रही आम जनता के साथ ग्रामीण इलाकों में स्वयं भाजपा के कार्यकर्ता भी कमलनाथ के विकास कार्यों की सराहना कर रहे हैं किसान कर्ज माफी से लाखों किसानों की कर्ज मुक्ती हुई है।
वही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बताया कि मध्य प्रदेश के हर विधानसभा से हर रोज भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं कांग्रेस पार्टी से जुड़ कर लोग खुश हो रहे हैं प्रदेश की जनता को कांग्रेस में भविष्य दिखाई दे रहा है भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों से हर वर्ग दुखी एवं परेशान है मध्यप्रदेश में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव मैं फिर से जनता के विश्वास वाली एतिहासिक कांग्रेस सरकार बनेगी ।
सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के गांव प्रतापपुरा के भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को बताया कि सुवासरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के लिए श्याम सिंह चौहान लखवा जिताऊ एवं मजबूत उम्मीदवार बन सकते कांग्रेस पार्टी श्याम सिंह चौहान को सुवासरा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करें वही नवीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा से मुलाकात कर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के संबंध में चुनावी चर्चा की ।
इस अवसर पर मंदसौर जिला युवा कांग्रेस महामंत्री ईश्वर सुर्यवंशी पुरुषोत्तम पाटीदार पूर्व सरपंच किशन लाल कच्छावा मोहनलाल मेहर प्रेम नारायण मेहर पूर्व सरपंच कालूराम सूर्यवंशी धर्मेंद्र राठौर सुरेश राठौड़ श्याम सोनी कमलेश मोड सुभाष पाटीदार भारत सिंह राठौड़ भैरू सिंह राठौड़ शंकरलाल मेघवाल राम प्रसाद सूर्यवंशी घनश्याम मेहर तेजमल मेंहर गोविंद पाटीदार दशरथ बारेठ दुर्गेश पाटीदार श्याम सूर्यवंशी आनंद मेहर राहुल पाटनी आदि उपस्थित थे ।