समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 जुलाई 2023

***********************************

=============================
संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का मनासा में हुआ भव्य स्वागत
विधायक श्री मारू एवं श्री अजय तिवारी ने चरण पादुका व कलश सिर पर रखकर
यात्रा के साथ किया मनासा नगर का भ्रमण
मनासा वासियों ने किया समरसता संदेश यात्रा का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत
नीमच 25 जुलाई 2023, संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण एवं समरसता संदेश यात्रा
मंगलवार को नीमच जिले के मनासा पहुंची। जहां विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, नगर पंचायत
अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री अजय तिवारी, उपाध्यक्ष श्री किशोर जोलानिया, श्री राजा मारू, श्री बंशीलाल
राठौर एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व पार्षदगणों ने चरण पादुका की पूजा अर्चना कर तथा यात्रा में
उपस्थित पूर्व मंत्री श्री लालसिंह आर्य,यात्रा प्रभारी पूर्व सांसद श्री चिंतामणि मालवीय एवं श्री पवन
पाटीदार का स्वागत किया।
समरसता संदेश यात्रा मे भाटखेड़ी चौराहे से विधायक श्री मारू एवं नगर पंचायत अध्यक्ष
प्रतिनिधि श्री अजय तिवारी ने क्रमशः चरण पादुका एवं मिट्टी एवं जल संग्रहण कलश अपने सिर
पर रखकर, समरसता संदेश यात्रा के साथ मनासा नगर का भ्रमण किया। समरसता यात्रा मनासा
नगर का भ्रमण करते हुए मनासा के अन्नपूर्णा मंदिर चौराहे पर आयोजित जन संवाद स्थल पर
पहुंची। जहां जनसंवाद का कार्यक्रम हुआ।
इस मौके पर क्षेत्र के विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, यात्रा प्रभारी एवं पूर्व सांसद श्री चिंतामणि
मालवीय, श्री पवन पाटीदार, श्री भगवान परमार, श्री राजेश लढ़ा, श्री गोपाल गुर्जर, श्री सुखलाल पंवार,
यात्रा प्रभारी श्री मदन मौर्य, श्री रवि गोयल, श्री कैलाश पुरोहित, श्री बंशीलाल राठौर, श्री पुष्कर झंवर,
गणमान्य नागरिक, पार्षदगण, एसडीएम श्री पवन बारिया, जनअभियान परिषद श्री विरेंद्रसिह ठाकुर,
जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित
थे।
=========================
जिले की ग्राम पंचायतों में आज वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम
सभी पंचायतों व शहरी वार्डो में सौ-सौ पौधे रोपे जायेगें
नीमच 25 जुलाई 2023, नीमच जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में आज 26 जुलाई को एवं नगरीय क्षेत्रों में
27 जुलाई को प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।
ग्रामीण क्षेत्रों में पौधा रोपण के लिए जिला पंचायत सीईओ एवं शहरी क्षेत्रों के लिए परियोजना
अधिकारी शहरी विकास नीमच को नोडल अधिकारी बनाया गया है। पौधारोपण के संबंध में
सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जन
अभियान परिषद के श्री वीरेन्द्रसिह ठाकुर कंट्रोल रूम के प्रभारी है। उनका मो.न. 9425327280 है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा 26 जुलाई को ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद स्तर पर पौधारोपण
के लिए सभी ग्राम पंचायतों को सौ-सौ पौधों का रोपण, प्रत्येक विद्यालय के लिए 50 पौधा
रोपण, प्रत्येक एसएचसी, सीएचसी, पीएचसी के लिए बीस-बीस पौधा रापेण एवं प्रत्येक आंगनवाडी
केंद्र भवन में 10-10 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। संबंधित ग्राम स्तरीय अधिकारी-
कर्मचारी को इस का दात्यिव सौपा गया है। संबंधित विभाग के उपयंत्री, जनशिक्षक, मेडिकल
आफिसर एवं सुपरवाईजर, सेक्टर नोडल अधिकारी बनाए गए है। संबंधित जनपद सीईओ, बीईओ,
बीआरसी, बीएमओ एवं एसडीपीओ को विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया
गया है।
जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में नगरपालिका, नगरपरिषद के प्रत्येक वार्ड में सौ-सौ पौधा
रोपण का लक्ष्य निर्धारित कर वार्ड प्रभारी को दायित्व सौंपा गया है। संबंधित सीएमओ, सेक्टर
नोडल अधिकारी रहेंगे। प्रत्येक महाविद्यालय में 100-100, प्रत्येक विद्यालय में 50-50 पौधा
रोपण एवं विकासखण्ड स्तरीय अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में 100-100 पौधारोपण का
लक्ष्य संबंधित बीएमओ को दिया गया है। शहरी क्षेत्र की प्रत्येक आंगनवाडी में दस-दस पौधे
लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने एक दिन पूर्व, आवंटित लक्ष्य की पूर्ति हेतु आवश्यक गढढे एवं
पौधो की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होने ब्लॉकस्तर पर कंट्रोलरूम
स्थापित करने, पौधरोपण हेतु संबंधित क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने तथा पौधरोपण
के फोटोग्रुप में शेयर करने के निर्देश दिए है। पौधरोपण स्थल पर एक दिवस पूर्व (अर्थात ग्रामीण
क्षेत्र में 25 जुलाई 2023) तक एवं नगरीय क्षेत्र में 26 जुलाई 2023 को पौधरोपण के लिए गढ्ढे
तैयार करने और आंवटित लक्ष्य अनुसार पौधा रोपण किया करवाने के निर्देश दिए है।
======================================
संत शिरोमणि श्री रविदास जी ने एकता भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश दिया है-श्री आर्य
देश को विश्व गुरु बनाने के लिए सामाजिक समरसता बहुत जरूरी है-श्री मारू
कंजार्डा से मनासा क्षेत्र में प्रवेश पर कलश यात्रा निकालकर किया समरसता संदेश यात्रा का भव्य स्वागत
नीमच 25 जुलाई 2023, संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज ने देश और दुनिया को भाईचारे एकता
और सामाजिक समरसता का संदेश दिया है संत रविदास कर्मयोगी थे, परोपकारी थे, उनके आदर्शों को
समाज को दिए हुए संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात करें और सामाजिक समरसता के मार्ग पर
चलें। यह बात प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री लालसिंह आर्य ने नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के गांव कंजार्डा में
संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा में आयोजित जनसंवाद में बड़ी संख्या
में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही।
इस मौके पर क्षेत्र के विधायक श्री अनिरुद्ध मारू, यात्रा प्रभारी एवं पूर्व सांसद श्री चिंतामणि
मालवीय, श्री पवन पाटीदार, श्री भगवान परमार, श्री राजेश लढ़ा, श्री गोपाल गुर्जर, श्री सुखलाल पंवार,
यात्रा प्रभारी श्री मदन मौर्य, श्री रवि गोयल, श्री कैलाश पुरोहित, श्री नरेंद्र मालवीय, सरपंच श्री भूरालाल
खाती सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन
उपस्थित थे।
विधायक श्री मारू ने अपने उद्बोधन में कहा, कि यह यात्रा सामाजिक समरसता का संदेश लेकर
आई है। सामाजिक समरसता का यह संदेश गांव-गांव, जन-जन पहुंचे और सभी लोग और भावी पीढ़ी
संत शिरोमणि श्री रविदास जी के जीवन दर्शन के बारे में जाने, उनके संदेशों को अपने जीवन में
उतारे।
संत शिरोमणि मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा के डिकेन से मनासा क्षेत्र में प्रवेश करते ही
विधायक श्री अनिरुद्ध मारू ने जनप्रतिनिधियों के साथ यात्रा का स्वागत किया। विधायक श्री मारू ने
अपने सिर पर चरण पादुका एवं श्री पवन पाटीदार ने अपने सिर पर मिट्टी एवं जल संग्रहण कलश
रखकर, समरसता संदेश यात्रा के साथ कंजार्डा का भ्रमण करते हुए जनसंवाद स्थल पर पहुंचे। जहां श्री
लालसिंह आर्य, श्री मारू एवं अतिथियों ने चरण पादुका की पूजा अर्चना कर, संत शिरोमणि श्री
रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर, जनसंवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सरपंच श्री भूरालाल खाती एवं ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया।
संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा कंजार्डा में जनसंवाद के पश्चात
रावतपुरा, पडदा, भाटखेड़ी होते हुए मनासा पहुंची। रावतपुरा, पडदा एवं भाटखेड़ी में समरसता संदेश यात्रा
का ग्रामीणों और स्थानीय पंच, सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। समरसता
यात्रा के दौरान स्थानीय भजन मंडली द्वारा संत श्री रविदास जी के जीवन दर्शन और संदेशों पर
आधारित भजनों की संगीतमय प्रस्तुति दी।
===============================
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया है-श्री सखलेचा
डिकेन में संत रविदास समरसता संदेश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
नीमच 25 जुलाई 2023,संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण एवं समरसता संदेश यात्रा मंगलवार को नयागांव सेप्रारंभ होकर जावद क्षेत्र के नगर परिषद डिकेन पहुंची। जहां बड़ी संख्या में महिलाओं एवं नागरिकों ने समरसता संदेशयात्रा का पुष्प वर्षा कर, स्वागत किया। समरसता यात्रा के डीकेन पहुंचने पर यहां आयोजित जनसंवाद को संबोधितकरते हुए, एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया में देश कागौरव बढ़ाया है। आज देश विश्व गुरु बनने की ओर पुनःअग्रसर है। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारतआत्मनिर्भर भारत बनने जा रहा है। साथ ही विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा,कि प्रदेश सरकार 100 करोड रुपए की लागत से सागर में संत शिरोमणि श्री रविदासजी
का भव्य मंदिर बनाने जा रही है। प्रदेश के पांच अलग-अलग स्थानों से समरसता संदेश यात्रा निकाली जा रही है।
यात्राएं विभिन्न स्थानों और जिलों का भ्रमण कर, सागर पहुंचेगी। जहां 12 अगस्त को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संत
शिरोमणि श्री रविदासजी के भव्य मंदिर का भूमि पूजन करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री लालसिंह आर्य ने कहा,कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कबीर
महाकुंभ श्री रविदास महाकुंभ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया है। प्रदेश सरकार ने बाबा
साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के जन्म स्थान को राष्ट्रीय स्मारक बनाया है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय भीस्थापित किया है। श्री आर्य ने संत शिरोमणि श्री रविदास जी के जीवन दर्शन और संदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा,कि संत रविदासजी ने ऐसे राज की कल्पना की थी, कि जिसमें कोई भी भूखा नहीं सोए। उन्होंने कहा, कि प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्री जी इसी परिकल्पना को साकार करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गोंसे इस समरसता संदेश यात्रा में जुड़ने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री श्री लालसिंह आर्य ने समरसता संदेश यात्रा मेंउमड़े जनसैलाब एवं उत्साह की सराहना भी की।
कार्यक्रम को श्री पवन पाटीदार, संत श्री भीमाशंकर जी शास्त्री, संत श्री रामदास जी महाराज ने भी संबोधित करते
हुए, संत शिरोमणि श्री रविदासजी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके पहले यह यात्रा डीकेन नगर के
विभिन्न मार्गो से होते हुए, जनसंवाद स्थल पर पहुंची। जहां संत श्री भीमाशंकर जी शास्त्री एवं संत श्री रामदास जी
महाराज आशीर्वचन दिए। इस मौके पूर्व सांसद एवं यात्रा प्रभारी श्री चिंतामणि मालवीय, श्री श्याम काबरा, श्री सचिन
गोखरू, नगर परिषद अध्यक्ष श्री श्रवण पाटीदार, पार्षदगण ,जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जन अभियान परिषद केसदस्यगण एवं बड़ी संख्या में महिलाएं तथा क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।
संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता संदेश यात्रा मंगलवार को नीमच जिले के नयागांव से प्रारंभ
होकर खोर, जावद, बावल, मोरवन होते हुए नगर परिषद डिकेन पहुंची। इस यात्रा में एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश
सखलेचा पूर्व मंत्री श्री लालसिंह आर्य, यात्रा प्रभारी पूर्व सांसद श्री चिंतामणि मालवीय, श्री पवन पाटीदार एवं
जनप्रतिनिधि, त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, संत श्री रामदास जी महाराज, गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया
समरसता यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों में अपार उत्साह देखने को मिला।
===================================
संत शिरोमणी श्री रविदास जी ने सामाजिक समरसता पर आधारित
समतामूलक समाज निर्माण का संदेश दिया है-श्री सखलेचा
नयागॉव से संत शिरोमणी श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का हुआ भव्य शुभारम्भ
नीमच 25 जुलाई 2023, संत शिरोमणी श्री रविदास जी महाराज ने सामाजिक समरसता पर आधारित
समतामूलक समाज के निर्माण का संदेश दिया है। उन्होने समाज के सभी लोगों को मिल जुलकर रहने और
ज्ञान के मार्ग पर चलकर ईश्वर की आराधना पर बल दिया है। हम सभी संत शिरोमणी श्री रविदास जी
महाराज के जीवन दर्शन को अपने जीवन में अपनाएं और समतामूलक समाज निर्माण में सहभागी बने। यह
बात प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने मंगलवार को नीमच जिले के नयागॉव से संत
शिरोमणी श्री रविदास मंदिर निर्माण ,समरसता यात्रा के भव्य शुभारम्भ अवसर पर जनसंवाद को
सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर श्री पवन पाटीदार, संत श्री रामदासजी महाराज, कलेक्टर श्री
दिनेशजैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश, श्री सचिन गोखरू, श्री श्यामकाबरा, न.प.अध्यक्ष श्री
मोहनलाल माली, श्री मुकेश जाट, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री अनिल चौधरी, अन्य जनप्रतिनिधि,
पार्षदगण, गणमान्य नागरिक एंव बडी संख्या में क्षैत्रवासी उपस्थित थे।
मंत्री श्री सखलेचा ने अपने उदबोधन में कहा,कि सागर जिले में सौ करोड की लागत से संत शिरोमणी
सदगुरू श्री रविदास जी का विशाल और भव्य मंदिर बनाया जायेगा। मंदिर की दीवारों पर संत रविदास जी
के दोहे और शिक्षाए उंकेरी जायेगी। मंदिर परिसर में संत रविदास के व्यक्तित्व और कृत्तित्व को भी
प्रदर्शित किया जायेगा। इन समरसता यात्राओं के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न गॉवों से मिटटी एवं 313
नदियों का जल संग्रहण किया जावेगा। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि प्रदेश सरकार सबका साथ, सबका
विश्वास एवं सबका विकास के मूलमंत्र को ध्यान में रख, कार्य कर रही। श्री पवन पाटीदार ने कहा, कि
संतशिरोमणी श्री रविदास जी के जीवन चरित्र के माध्यम से समाज को बहुत कुछ प्राप्त हुआ है।हम सब एक
भाव से एक होकर, मिलजुकर रहे और प्रदेश के विकास में सहभागी बने।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि प्रदेश सरकार द्वारा सागर जिले में 100 करोड की लागत से संत
शिरोमणी श्री रविदास जी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है।सदगुरू श्री रविदास जी ने
सभी वर्गो के उत्थान के लिए कार्य किया है। कलेक्टर ने जिले में आयोजित समरसता यात्रा की विस्तृत
रूपरेख भी प्रस्तुत की। जनसंवाद कार्यक्रम में संत शिरोमणी श्री रविदास जी महाराज ने अपने आर्शिवचन
देते हुए कहा, कि शिक्षा और दीक्षा में काफी अंतर होता है। अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए, कि
समाज में सामाजिक समरसता का भाव बना रहे। उन्होने कहा कि संत रविदास समता मूलक समाज के
आधार स्तम्भ है। उन्होने सभी से समरसता यात्राओं को सफल बनाने का आव्हान भी किया।मंत्री श्री सखलेचा ने चरण पादुका को सिर पर उठाया-प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने संत शिरोमणी श्री रविदास मंदिर निर्माण एवं समरसता यात्रा के नयागॉव में शुभारंभ अवसर पर अतिथियों के साथ संत रविदास जी व मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीपप्रज्जवलित कर, जन संवाद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंत्री श्री सखलेचा ,श्री पवन पाटीदार,कलेक्टर श्री दिनेश जैन, व संत श्री रामदास जी महाराज ने चरण पादुका का पूजन अचर्न कर, यात्राका शुभारम्भ किया। मंत्री श्री सखलेचा ने चरण पादुका को एवं श्री पवन पाटीदार ने मिटटी व जलसंग्रहण कलश को अपने सिर पर लेकर नयागॉव में यात्रा के साथ भ्रमण किया ।
संत श्री रविदास जी के भजनों की प्रस्तुति-संत श्री रविदास मंदिर निर्माण एंव समरसता संदेश यात्राके शुभारम्भ अवसर पर स्थानीय भजन मण्डली के सदस्यों ने सदगुरू श्री रविदास के भजनों कोसंगीतमय प्रस्तुति दी। भजन मण्डली के सदस्यों ने संत श्री रविदास जी द्वारा समाज सुधार केलिए दिये संदेशों को भी प्रस्तुत किया। इस यात्रा मे जन-प्रतिनिधिगण, त्रिस्तरीय पंचायतों केप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, महिलाएं बडी संख्या में क्षैत्रवासी उपस्थित थे।
यह समरता संदेश यात्रा नयागॉव से प्रारम्भ होकर खोर, जावद, बावल, मोरवन, डीकेन होते
हुए कन्जार्डा मनासा क्षैत्र में प्रवेश किया। यात्रा के दौरान गॉव-गॉव में ग्रामीणों ने उत्साहपर्वूक
पुष्प वर्षाकर, समरसता संदेश यात्रा का स्वागत किया और चरण पादुका का पूजन अर्चन किया ।
डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण-संत शिरोमणी श्री रविदास मंदिर निर्माण यात्रा एंव
समरसता संदेश यात्रा के दौरान गॉव खोर में एमएसएमई मंत्री श्री ओप्रकाश सखलेचा एंव श्री पवन
पाटीदार तथा संत श्री रामदासजी महाराज ने बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर
माल्यार्पण कर,श्रृद्धासुमन अर्पित किये।
समरसता संदेश यात्रा में उमडा जनसैलाब:- संत शिरोमणी श्री रविदास मंदिर निर्माण यात्रा एंव
समरसता संदेश यात्रा मंगलवार को नयागाव से प्रारंभ होकर, खोर, जावद एवं बावल होते हुए जावद
क्षेत्र के मोरवन पहुंची। यहां एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं पूर्व मंत्री श्री लालसिह
आर्य, पूर्व सांसद श्री चिंतामणी मालवीय की उपस्थिति में आयोजित जनसंवाद में जनसैलाब उमड
पडा। इस मौके पर श्री पवन पाटीदार, श्री श्याम काबरा, संत श्री रामदास महाराज एवं अन्य
जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
मोरवन में आयोजित जनसंवाद को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सखलेचा, पूर्व मंत्री श्री लालसिह
आर्य एवं पूर्व सांसद श्री मालवीय ने संत शिरोमणी श्री रविदास जी के जीवन दर्शन को आत्मसात
करने और सामाजिक समरसता के संदेश को जनजन तक पहुंचाने का आव्हान किया। ग्रामीणों ने
पुष्पवर्षा कर समरसता संदेश यात्रा का स्वागत किया।
=============================
पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे-श्री जैन
कलेक्टर ने की जनसुनवाई-110 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 25 जुलाई 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जनसुनवाई
करते हुए-110 आवेदको की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों
को दिए। इस अवसर पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्टर श्री
सृजन वर्मा, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में नीमच की सुशीला बाई ने पिताजी के नाम का पटटा स्वंय के नाम करवाने, नीमच की
उषाबाई यादव ने नपा.से लिया लोन की राशि माफ करवाने, कैथवास कालोनी की तीलौकीबाई केथवास ने
सडक बनवाने, ढाकनी के कन्हैयालाल गायरी ने भूमि से अतिक्रमण हटवाने, कुमारिया विरान की कलाबाई
सैनी ने बिजली का नवीन कनेक्शन की राशि माफ करवाने, कनावटी की राधाबाई ने भूमि पर जबरन
कब्जा करवाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बरखेडी की धापूबाई खेत में जलभराव की समस्या हल
करवाने, भरभडिया के नंद किशोर पाटीदार ने भूमि का त्रुटिपूर्ण बंटाकन सुधरवाने, बिसलवास सोनिगरा के
बसंतीलाल भील ने प्रधानमंत्री आवास योजना सूची में नाम दर्ज करवाने, बमोरी के कंवरलाल गुर्जर ने ग्राम
पंचायत में आंगनवाडी भवन निर्माण के लिये ईटों की राशि भुगतान करवाने एवं थडोली के उमेश मेघवाल ने
बारीश के गंदे पानी की निकासी करवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया ।
इसी तरही कडीबुजुर्ग के भेरूलाल गुर्जर,कुंडखेडा के सददाराम बंजारा, झांझरवाडा के बाबरूनाथ,
कनावटी के प्रभुलाल, त्रिमूर्ति नगर नीमच की आशा कहार, मांगरोल के दीपक कछावा, आमवली जागीर की
शंकरकुवंर, छाछखेडी के हरीश कुमार, एकता कालोनी नीमच के अर्जुन, आमली भाट के राधेश्याम पाटीदार,
रेवली देवली की पुष्पाबाई, जन्नौद के हेमराज अहिरवार, जागोली तेलनखेडी के रमेशचन्द्र, इन्दिरा नगर
नीमच के धीरजकुमार यादव, एवं रतनगढ की शबाना बानो ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर
समस्याएं सुनाई ।