भक्ति/ आस्थामंदसौर जिलाशामगढ़
विशाल कावड़ यात्रा एवं महाप्रसादी कल, श्रेष्ठ कावड़ सजाने वाले कावड़िए को मिलेगा पुरस्कार

15000 से अधिक शिव भक्तों के पहुंचने की संभावना
शामगढ़।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन के तीसरे सोमवार 28 जुलाई को श्यामेश्वर महादेव शामगढ़ से धर्मराजेश्वर तक विशाल कावड़ यात्रा प्रातः 8 बजे से निकलेगी जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हे। बैंड ढोल घोड़े डीजे भगवान शिव एवं राधाकृष्ण की झांकी के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उज्जैन से आई शिव बारात के कलाकारों का विशेष प्रदर्शन एवं विशाल कावड़ यात्रा एवं पदयात्रा निकलेगी।
शिव ओम उत्सव समिति ने नगर एवं आसपास के नागरिक बंधुओं माताओं बहनों एवं शिव भक्तों से निवेदन किया हे कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कावड़ यात्रा एवं भंडारे में सम्मिलित होकर भगवान धर्मराजेश्वर का जलाभिषेक कर अपना जीवन सफल करे एवं अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करे।