मीणा समाज का महाअधिवेशन भोपाल के रविंद्र भवन में हजारों समाजजन की उपस्थिति में संपन्न हुआ

***************”””””****************
भोपाल। मध्य प्रदेश मीणा समाज का प्रदेश स्तरीय महाधिवेशन भोपाल के रविंद्र भवन में हजारों समाजजन की मौजूदगी में संपन्न हुआ सर्वप्रथम भगवान मीनेष के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रामनिवास मीणा, संरक्षक पूर्व विधायक गणपत पटेल और प्रदेश अध्यक्ष जगदीशसिंह मीणा ने मध्यप्रदेश में राजस्थान की तरह अनुसूचित जनजाति आरक्षण सुविधा सहित आगामी विधानसभा चुनाव मे मीणा बाहुल्य प्रदेश की 10 सीटों पर मीणा समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में जैसे ही कांग्रेस की सरकार आएगी तो मीणा समाज को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने की चिट्ठी लिखकर में खुद दिल्ली जाऊंगा। केंद्र सरकार से मांग करेगे कि राजस्थान की तर्ज पर आरक्षण दिया जावे। साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व की बात है। आगामी विधानसभा चुनाव में मीणा समाज को ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को मौका देंगे। आप भले ही कमलनाथ जी का साथ मत दो पर सच्चाई का साथ दो मैं जो कहता हूं वह करता हूं।
मीणा समाज महासम्मेलन में मुख्य अतिथि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी, अध्यक्षता मप्र के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत और विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक जयवर्धन सिंह, पूर्व मंत्री विधायक सचिन यादव, श्योपुर विधायक बाबू जंडेल, मीणा समाज संरक्षक पूर्व विधायक गणपत पटेल, मीणा समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट संतोष मीणा एवम् जुगनू जादवसिंह धनावत कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।