करोड़ो की शासकीय भूमि को किराए पर देकर लाखो रुपये वसूल रहा सीतामऊ का राजपरिवार, मुखदर्शक बने जवाबदार

****************
सीतामऊ के लदुना चोराहे पर पड़ी अरबो रुपये की शासकीय जमीन का, न्यायालय के आदेश का माखोल उड़ा रहा स्थानीय प्रशासन
बलवंत भट्ट
सीतामऊ :- शहर के सबसे पाश इलाके स्थानीय लदुना चोराहे पर स्थित अरबो रुपये की बेशकीमती शासकीय भूमि पर राजपरिवार ने बरसो से कब्जा कर रखा है। साथ ही उस भूमि को किराए पर देकर लाखो रुपये महीने की वसूली की जा रही है। इसी तारतम्य में प्रथम श्रेणी न्यायालय सीतामऊ ने आदेश भी पारित किया है परंतु सीतामऊ का प्रशासन न्यायालय के आदेश को भी धत्ता बताने से नही चूक रहा है।
उल्लेखनीय है की उक्त भूमि को वर्ष 2005 में तत्कालीन कलेक्टर हीरालाल त्रिवेदी ने शासकीय घोषित किया था उस आदेश के विरुद्ध सीतामऊ का राजपरिवार ने न्यायालय में अपील की थी जिसको बीते दिनों न्यायालय ने खारिज करते हुए कलेक्टर के आदेश को सही ठकराया किंतु आदेश होने के एक महीना बाद भी स्थानीय प्रशासन ने उक्त भूमि को अब तक मुक्त नही करवाया। माना जा रहा है की राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन न्यायालय के आदेश का भी माखोल उड़ाने से नही चूक रहा है।