कारगिल विजय दिवस पर देश के वीर शहीदों के पराक्रम को किया याद
***************
सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ मे
गरोठ – कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के लिए मर मिटने वाले वीर शहीदों को नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ मे श्रद्धा सुमन अर्पित कर वीर शहीदों के पराक्रम को याद किया गया।
आज के इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कैलाश चंद्र जायसवाल ने वीर शहीदों की गाथा को याद करते हुए बताया कि आज से 24 साल पहले कारगिल की पहाड़ियों पर भारत के शूरवीर सैनिकों ने कुर्बानी देकर विजय प्राप्त की थी। भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों के मंसूबों को धूल चटाई और कारगिल की चोटियों पर तिरंगा लहरा दिया। गर्व से भर देने वाले इस दिन को हम प्रतिवर्ष कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं।कारगिल युद्ध सन 1999 मे हुआ था भारत ने इस युद्ध में पाकिस्तान को हराकर विजय प्राप्त की थी।
पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बनाए थे, भारतीय सेना को इस घुसपैठ की शुरुआती जानकारी नहीं थी, लेकिन जब सेना को पता चला तो वे पाकिस्तानी सेना के सामने डटकर खड़े रहे और युद्ध लड़कर कारगिल विजय मिशन को सफल बनाया।पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ ते हुए कारगिल की चोटियों पर तिरंगा लहराया।
कारगिल युद्ध 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के कब्जे वाले पर्वतीय चोटियों पर नियंत्रण वापस ले लिया था, इसलिए कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई का दिन भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है!
कारगिल विजय दिवस देशभर में उन भारतीय वीर शहीदों एक पराक्रम को याद करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा वीर शहीदों के पराक्रम पर आधारित प्रेरक प्रसंग, गीत कविता प्रस्तुत वीर शहीदों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज जोशी द्वारा दी गई।