श्री सिसोदिया ने शिक्षा विभाग में सेवाओं के साथ-साथ आम जनता की सेवा के लिए भी अपना सहयोग दिया- वित्त मंत्री श्री देवडा़

===============000000=========..=====
सब सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं पर सिसौदिया जी का लगातार जीवंत संपर्क है- शिक्षा संचालक श्री कारपेंटर
सीतामऊ।तहसील क्षेत्र के गांव राणा खेड़ा निवासी शिक्षक श्री विक्रम सिंह सिसोदिया के शिक्षा विभाग के 45 वर्ष सेवाकाल पूर्ण करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री द्वय श्री जगदीश देवड़ा श्री हरदीप सिंह डंग सांसद सुधीर गुप्ता पूर्व विधायक चंदर सिंह सिसोदिया लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक श्री आर एल कारपेंटर जिला शिक्षा अधिकारी सुदीप दास गुप्ता सहित शिक्षा विभाग के कर्मचारी अधिकारी शिक्षक गण जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कांग्रेस के नेता और कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों, पत्रकार गांव के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सिसोदिया जी मारसाब का कार्यकाल बेदाग रहा हैं सिसोदिया ने शिक्षा विभाग में सेवाओं के साथ-साथ आम जनता की सेवा के लिए भी अपना सहयोग दिया है।
कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि श्री विक्रम सिंह जी सिसोदिया मारसाहब जब भी मेरे पास आए दूसरों की समस्या मदद के लिए ही है आए हैं सिसोदिया जी ने अपने लिए कभी कुछ भी नहीं करने को कहा। सिसोदिया जी एक अच्छे टीचर होने के साथ-साथ सेवाभावी व्यक्ति की छवि इनमें है इन्होंने अपने कार्यकाल में शिक्षकों के समस्याओं के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं को भी कल करवाने के कार्य करवाए हैं। और इनका कार्यकाल बिना किसी लालच के निष्कलंक साफ सुथरा रहा है।
क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे व्यक्तित्व के धनी श्री सिसोदिया जी ने जो शिक्षा के साथ-साथ समाज को मार्गदर्शन देने में भी अपना योगदान देने वाले सब को प्रभावित करने वालें में हैं।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री कर्मवीर सिंह भाटी ने कहा कि सर हमेशा एक सच्चे मार्ग दर्शक है। आपका मुझे हर प्रकार से आपका मार्गदर्शन मिला है। मैं चाहुंगा कि आपका मार्गदर्शन मुझे अब बड़े भाई के रूप में मिलें।
लोक शिक्षण संचालनालय के सहायक संचालक श्री आर एल कारपेंटर ने कहा आज के युग में सब सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं पर सिसौदिया जी का लगातार जीवंत संपर्क स्वयं का रहा है। आपके कार्य कुशलता को देखते हुए मैंने आपको सीतामऊ विकास खंड में अकादमिक समन्वयक नियुक्त किया। पिछले दिनों में खेजड़ीया में शिक्षकों कि कमी को लेकर चक्का जाम कर रखा मैंने ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री मालवीय जी के साथ सिसौदिया जी संपर्क किया आपने अपकी कार्य कुशलता से चक्का जाम खुलवाया और ऐसे ही मल्हारगढ़ गरोठ में कार्य में आपने सहयोग कर विभाग कि बहुत बड़ी मदद की।आप जिस भी विचार धारा से जुड़े होंगे हमें विभाग को देश को आप सेवा देते रहेंगे। आपका सिद्धांत जाओ कार्य करो का नहीं आओ कार्य करें के साथ कार्य करते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुदीप दास गुप्ता ने कहा कि आपका यह रिटायरमेंट समारोह नहीं है। आपके अनुभवों का सबको लाभ मिलता रहे इसलिए आपकी सेवा कि गाड़ी को रिटायर यानी घिसें हुए टायर को फिर से रि टायर करने का दिन है।आज से आप कि सेवा को रिटायर के रुप में है आप समाज के साथ साथ समय समय पर हमें विभाग को भी अपने अनुभव सेवा देंगे। आपके जीवन कि मंगल कामनाएं करता हूं।
जिला पेंशन अधिकारी सुरेश पंवार ने कहा विक्रम सिंह जी सेवा से निवृत्त नहीं हो रहें आप सेवा के लिए निवृत्त हो हों रहे हैं। मैं राजपत्रित अधिकारी संघ कि और से बधाई देता हूं। आप संगठन सेवा के लिए कुशल है।आज के युग में सब सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं पर सिसौदिया जी का लगातार जीवंत संपर्क स्वयं का रहा है। आपके कार्य कुशलता को देखते हुए मैंने आपको सीतामऊ विकास खंड में अकादमिक समन्वयक नियुक्त किया। पिछले दिनों में खेजड़ीया में शिक्षकों कि कमी को लेकर चक्का जाम कर रखा मैंने ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री मालवीय जी के साथ सिसौदिया जी संपर्क किया आपने अपकी कार्य कुशलता से चक्का जाम खुलवाया और ऐसे ही मल्हारगढ़ गरोठ में कार्य में आपने सहयोग कर विभाग कि बहुत बड़ी मदद की।आप जिस भी विचार धारा से जुड़े होंगे हमें विभाग को देश को आप सेवा देते रहेंगे। आपका सिद्धांत जाओ कार्य करो का नहीं आओ कार्य करें के साथ कार्य करते हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रुघनाथ सिंह काचरिया ने कहा कि विक्रम सिंह सिसोदिया में परम मित्र हैं, श्री सिसौदिया ने शिक्षा के क्षेत्र के साथ अन्य सामाजिक क्षेत्र में भी निस्वार्थ भाव से किया है। सिसौदिया का सेवा काल शिक्षा विभाग से हुआ है पर अब अपने परिवार को भी मिलने साथ रहने का अवसर मिला है।इसका लाभ परिवार के बच्चों को मिलें।
राष्ट्रीय शिक्षक प्रांतिय मोर्चा के अध्यक्ष श्री गजराज सिंह सिसोदिया ने कहा सर्वांगीण विकास के धनी विक्रम सिंह जी सिसौदिया है आप सब जानते हैं कि आपका कार्य विस्तार रहा आज से आपका सेवा कार्य से विस्तार समारोह है। आपने शिक्षा के क्षेत्र अपना दायित्व निभाते हुए शिक्षक संघ के नाते आपने शिक्षकों के कार्यो में भी अपना योगदान दिया है।
शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओपी मेहता ने कहा कि किसी भी कार्य को करवाने के लिए सिसोदिया जी को हम आगे रखते हैं क्योंकि सिसौदिया जी हमारे सभी कार्यों को करना जानते हैं।
कन्या हाई स्कूल सुवासरा प्राचार्य मिंज टेरेसा ने कहा कोई भी कार्य करने से निखार आता है समय परिवर्तन शील रहता है। सबको समय के साथ झुकना पड़ता है। शासकीय सेवा में भी ऐसा ही है कि एक सेवा कार्य के बाद समय के साथ विराम मिलता है आज वो ही दिन है सर का सेवा काल का विराम दिवस का पड़ाव है।सर का राजनीतिक सामाजिक और शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य रहा है। आपका आगे का जीवन हर क्षेत्र में सफलतम कार्यकाल हो आप स्वस्थ रहें और दिर्घायु हो।
बीआरसीसी समन्वयक श्री राकेश आचार्य ने कहा 62 वर्ष कि आयु पूर्ण कर सेवा से पूरी कर रिटायर हो रहे हैं पर अभी भी आप अगली पारी फिर खेल सकते हैं क्योंकि आपके स्नेह प्रेम कि जीवंत छाप लगी हुई।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागुलाल मालवीय ने कहा कि वास्तव में नौकरी करना और काम करना उसमें अंतर है काम के साथ डायलॉग से सबको जोड़ कर कार्य को सफल बना देना ऐसा सिसोदिया का कार्य रहा। काम ऐसा करें कि दुनिया तुझे याद करें। आपका सहयोग शिक्षा विभाग को अपेक्षित है।आपकी कार्यशैली बात चित का तरीका बहुत ही बढ़िया है। हम उसी से जुड़े हुए और हमको आप हम आपसे दुर नहीं रह सकते हैं।
इन्होंने भी संबोधित किया –
इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ राजमल सेठिया , राज्य शिक्षा संघ जिला अध्यक्ष श्री भगवती शर्मा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री नागुलाल मालवीय,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागुलाल मालवीय शिक्षक श्री सतनाम सिंह डंग श्री राकेश आचार्य श्री सिसौदिया कि बेटी रेखा कुंवर आदि ने संबोधित किया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पृथ्वीपाल सिंह राठौर सचिव विजय डांगी पंच, श्री राम विद्यालय प्राचार्य पांडेय, सरस कुंवर प्राचार्य श्री अजीत त्रिपाठी, मुक्तेश्वर जोशी आक्या मास्टर ट्रेनर श्री नारायण हरगौड़ गोविंद सांवरा राधेश्याम लोहार किशोर दास बैरागी , बालकृष्ण रत्नावत, नेपाल सिंह तोमर गरोठ, दिनेश शुक्ला, राधेश्याम लोहार जनपद पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह राठौर, जनपद सभापति श्री कन्हैयालाल राठौर, शिवनारायण डपकरा खेताखेड़ा, राजेंद्र सिंह राठौर बाजखेड़ी , श्री झाला लदुना, सुरेश पाटीदार संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया पत्रकार सुरेश गुप्ता पूर्व सरपंच बगदीराम पाटीदार सुरेश पाटीदार डॉ परसाई, डॉ आनंद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि तुफान सुर्यवंशी ,जनपद सदस्य विष्णु पाटीदार शंकरलाल पाठक सहित कई अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों ने शिक्षक श्री विक्रम सिंह सिसोदिया का साफा बांधकर शाल श्रीफल प्रदान कर फुल माला से स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री सिसौदिया को समारोह में श्री रामचरित मानस ग्रंथ भी भेट किया गया। आयोजन का संचालन शिक्षक श्री अनिल सांखला श्री देवीलाल सुरनार्थी ने किया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक श्री विक्रम सिंह सिसोदिया जन्म तत्कालीन सीतामऊ रियासत के एक छोटे से गांव राणा खेड़ा में हुआ आपने विभिन्न विषयों में अच्छी शिक्षा प्राप्त कर 15 जनवरी 1961 सर्विस शिक्षा विभाग में शिक्षक के पद पर नियुक्ति दिनांक 8 सितंबर 1978 और सेवानिवृत्ति दिनांक 31 जनवरी 2023 विद्यालय का सफर , माध्यमिक विद्यालय बिलांत्री, प्राथमिक विद्यालय खजूरी नाग ,प्राथमिक विद्यालय भटाना , प्राथमिक विद्यालय राणा खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय कड़ी खुर्द मनासा , प्राथमिक विद्यालय लछाखेड़ी, प्राथमिक विद्यालय बापचा, प्राथमिक विद्यालय कमालपुरा, शासकीय हाई स्कूल साखताली, विकासखंड विकासखंड अकादमिक समन्वयक ,(बीएससी) जनपद शिक्षा केंद्र सीतामऊ आदि स्थानों सेवाओं को लगातार 45 वर्ष तक सराहनीय सेवा देने वाले शिक्षक रहे हैं। वही श्री सिसौदिया ने अपने परिवार में सभी को पढ़ाने लिखाने के लिए कार्य किया आपका सर्वाधिक ध्यान बेटीयां कि शिक्षा को लेकर रहा। आपकी चारों बेटीयों ने पढ़ाई में ग्रेजुएशन किया और एक बेटी श्रीमती रेखा कुंवर है जो अभी गुजरात के अहमदाबाद में मेडीटेशन फेक्ट्री का संचालन कर रही है।जिनकी दवाईयों देश ही नहीं 15 विदेशों में सप्लाई होती है।श्री सिसौदिया ने अपनी बेटियों का साथ गांव विद्यालयों में पढ़ने वाली बेटीयों कि पढ़ाई में काफी सहयोग प्रदान किया है।