ग्राम पंचायत बूढ़ा द्वारा समरसता कलश यात्रा निकाली

*************************
बुढा:- ग्राम पंचायत बूढ़ा द्वारा आज बुधवार को समरसता कलश यात्रा निकाली गई और मुख्यमंत्री की आम सभा के लिए गांव की मिट्टी कलश में लेकर कलश का पूजन किया गया जिसको 30 जुलाई को होने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम में ले जाया जाएगा जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर पानी पहुंचे के बारे में जानकारी दी ।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राजेश पाटीदार ने संत रविदास जी शोभा यात्रा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री की आम सभा व रोड शो, जल जीवन मिशन के बारे में बताया इस मौके पर रमेश सेन सांसद प्रतिनिधि, कांतिलाल धनोतिया ,मानक लाल ट्रेलर, अर्जुन मालवीय राजू पाटीदार मुकेश पाटीदार,भारत, हरीश ,अर्जुन (जल जीवन मिशन) आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका ,विनोद चंदेल , रमेश सिंह ,राकेश गुप्ता सहायक सचिव विष्णु पाटीदार सचिव आदि ग्रामवासी व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे