
*संत शिरोमणि रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा का जिले में भ्रमण*
*यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत*
नीमच। संत शिरोमणि श्री रविदास जी के मंदिर निर्माण एवं मिट्टी एवं जल संग्रहण जन जागरण यात्रा व समरसता यात्रा आज सुबह प्रातः 9:00 बजे नयागांव से प्रारंभ हुई यात्रा को जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश जी सकलेचा ,जिला कलेक्टर दिनेश जैन , भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, जावद नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्याम काबरा, नगर पंचायत अध्यक्ष नयागांव मुकेश जाट ,यात्रा के साथ पधारे संत जी महाराज श्री राम जी महाराज एवं अन्य अतिथियों द्वारा संत रविदास जी की दुआओं को पूजन कर नगर पंचायत नयागांव से हरी झंडी दिखाकर यात्रा का प्रारंभ किया गया यात्रा खोर जावद बावल मोरवन डिकेन कंजार्डा पडदा भाटखेड़ी होती हुई मनासा पहुंची जगह जगह ग्रामीण एवं श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया गया यात्रा में सम्मिलित हुए जिसमें जावद में यात्रा का जेसीबी द्वारा फुल वर्षा कर यात्रा का अभिनंदन किया गया उसके बाद यात्रा मोरवन में जनसंवाद हुआ उसके बाद यात्रा डीकेन में ऐतिहासिक गांव के 2 किलोमीटर दूर से ढोल धमाके बैंड बाजे महिलाओं के द्वारा कलश से सम्मान करते हुए मंच की ओर ले जाया गया मंच पर माननीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सकलेचा एवं सभी अतिथियों द्वारा पादुका ओं का पूजन कर उपस्थित ग्रामीणजनों को सभी अतिथियों ने संबोधित किया इस अवसर पर महंत श्री 1008 रामदास जी महाराज, गो भक्तभीमाशंकर जी शास्त्री, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार,अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, यात्रा उज्जैन संभाग प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष श्री चिंतामन मालवीय, श्री सतीश भाट सुकलाल पवार विक्रम सोनी उपस्थित थे के पश्चात सभी ग्रामीण जनों व अतिथियों का सामूहिक भोजन द्वारकापुरी धर्मशाला में किया गया के पश्चात यात्रा मनासा तहसील में कंजार्डा के लिए प्रस्थान हुई जिसमें कंजार्डा घाट पर मनासा विधायक श्री माधव मारू एवं अनेकों कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत कर यात्रा को कंजार्डा लाया गया जहां पर विशाल संवाद किया गया गया उसके बाद यात्रा भाटखेड़ी होते हुए मनासा शहर की गलियों में होती हुई मंच की ओर पहुंची पहुंची जिसमें विधायक माधव द्वारा चरण पादुका को अपने सिर पर धारण कर मंच पर लाकर उसका पूजन किया गया और जनसभा आयोजित की गई जिसमें जिसमें महामंडलेश्वर सुरेशानंद शास्त्री जी, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सभा को संबोधित किया गया तत्पश्चात सभा 8:00 बजे नीमच के लिए प्रस्थान हुई पूरी यात्रा में जिला प्रशासन एवं कर्मचारी उपस्थित थे यात्रा को भादवा माता चौराहे पर पहुंचते ही नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा स्वागत कर यात्रा की अगवानी की इस अवसर पर राकेश भारद्वाज, महेंद्र भटनागर, राकेश पप्पू जैन, सहित भाजपा कार्यकर्ता साथ थे यात्रा का जवासा चौराहा बोरखेड़ी रेवली देवली गिर दौड़ा कालेज चौराया, शनि मंदिर चौराहे पर अनुसूचित जाति कल्याण एवं जनजाति कार्य विभाग नीमच , यात्रा नीमच सिटी होते हुए निकली जहां पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया तत्पश्चात यात्रा बाजार के मुख्य मार्गो से होते हुए फोर जीरो पर पहुंची जहां पर सभा के रूप में परिवर्तित हुई उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी समरथ सेन कमल दास बैरागी ने दी