शामगढ़मंदसौर जिला
प्राचीन वेडी के मार बालाजी पर नपं अध्यक्षा ने किया वृक्षारोपण

************************
शामगढ़(पं.दीपक पुरोहित)। नगर परिषद एवं नगर के गणमान्य नागरिकों के सानिध्य में अति प्राचीन वेणी के मार बालाजी मंदिर पर नगरपरिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। सर्वप्रथम बालाजी महाराज की आरती एवं पूजा के पश्चात पांच पौधे नगर परिषद के माध्यम से लगाए गए इस अवसर पर नगर परिषद कर्मचारी गण एवं नगर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नगर परिषद कर्मचारी गणों के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिक श्री नंदकिशोर पालीवाल, रमेशचन्द्र काला , रमेशचंद्र राठौर ,रामजी चौहान , सुरेश चौधरी ,एस कुमार रत्नावत ,श्रीमती दुर्गा सिसोदिया .श्रीमती अर्चना पटेल ,मनोज चौधरी, डा.सेठिया, अन्य नागरिक गण उपस्थित थे।