समाजसेवी उत्सव जैन के नेतृत्व में सफाई कर्मीयो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

******************
पुलिस थानों व चौकियों के सफाई कर्मचारियों को नहीं मिला 06 माह से वेतन
मंदसौर। जिला के पुलिस थानों व पुलिस चौकियों मे साफ-सफाई करने वाले कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन की दरकार है। मंदसौर जिले के पुलिस थानों व चौकी की साफ सफाई करने वाले कर्मचारी आउटसोर्स पर नियुक्त किए गए हैं। पुलिस विभाग द्वारा पिछले 06 महीनों से इन कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया गया है। ऐसा नहीं है कि इनका वेतन भारी-भरकम है। एक सफाई कर्मचारी का वेतन मात्र 3 हजार रुपये है। वह भी पिछले 06 महीनों से विभाग ने जारी नहीं किया है। जिसके चलते सफाई कर्मचारी विभाग की नजर-ए- इनायत को तरस गए हैं। सफाई कर्मचारियों को वेतन के नाम पर सरकार के द्वारा एक नए पैसे का भी भुगतान नहीं किया गया है। जिसके चलते मंगलवार को समाजसेवी उत्सव जैन के नेतृत्व में जिले के थानों में कार्यरत सफाई कर्मचारीयो ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।जिसमे वेतन बढ़ाने व समय पर वेतन भुगतान की मांग की है।
सफाईकर्मी, जितेन्द्र कल्याणे – ने बताया कि हम सभी थानों व चौकियों पर कार्यरत सफाई कर्मियो को पिछले 6 माह से वेतन नही मिला. वही पहले 5460 वेतन दिया जा रहा था जो कि अब उसको घटाकर 2730 रुपये ही कर दिया गया. महंगाई के इस समय मे इतने कम पैसों में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है. सफ़ाई कर्मियों का वेतन कलेक्ट्रेट रेट से करने व समय पर वेतन भुगतान को लेकर हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है।