सीतामऊ पुलिस द्वारा डोडाचूरा तस्कर पर कार्यवाही, बिना नंबर कि कार से 80 किलो डोडा चूरा जप्त आरोपी गजराज सिंह सुठी को किया गिरफ्तार
*****************
सीतामऊ। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में 24.07.2023 को मुखबिर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि लाखनसिंह भूरिया को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा आरोपी गजराज सिंह उर्फ गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जु पिता तकेसिंह राजपुत निवासी ग्राम सूंठी थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर के कब्जे वाली बिना नम्बर की स्वीफ्ट डिजायर कार मे 04 प्लास्टिक के कट्टो मे छिपाकर रखा कुल 80 किलोग्राम डोडाचुरा को जप्त किया गया।
गठीत टीम के द्वारा आज मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ लदुना जावरा रोड़ प्रतिक्षालय के पास लदुना में नाकाबंदी की गई उसी दौरान एक बिना नम्बर की स्वीफ्ट कार काफी तेज गति से नजदीक आई और कार के चालक ने कार को एकदम टर्न लिया जिससे कार अनियंत्रित होकर रोड़ के पास में स्थित खाई में जा गिरी जिसके ड्रायवर को मोके पर ही घेराबंदी कर पकड़ा लिया तथा उसका एक अन्य साथी मोके से नाले नाले मे होते हुऐ अंधेरे की आढ़ मे फरार हो गया कार के ड्रायवर का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम गजराज सिंह उर्फ गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जु पिता तकेसिंह राजपुत निवासी ग्राम सूंठी थाना नाहरगढ़ जिला मन्दसौर का रहने वाला बताया तथा फरार व्यक्ति का नाम पवन गुर्जर निवासी अरनिया गुर्जर जावरा जिला रतलाम का होना बताया कार की तलाशी के दौरान कार मे 04 प्लास्टिक के काले कट्टो मे छिपाकर रखा कुल 80 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कार चालक गजराजसिंह से जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 470/23 धारा 8/15 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है व आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है गिरफ्तार शुदा आरोपीयो से डोडाचुरा के अन्य स्रोतो के संबंध मे पुछताछ जारी है।
जप्त मशरुका- 80 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 1,60,000 रुपये ।
एक स्वीफ्ट डिजायर कार बिना नम्बर की सफेद रंग की किमती 7,00000 रूपये ।
आरोपी गजराज सिंह उर्फ गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जु पिता तकेसिंह राजपुत निवासी ग्राम सूठी थाना नाहरगढ़ जिला मंदसौर
सराहनीय कार्य- निरीक्षक दिनेश प्रजापति, उनि लाखनसिंह भूरिया, कार्य प्रआर 81 सुमित यादव, आरक्षक 702 विजय सिंह, आरक्षक 464 रणजीत सिंह, आरक्षक 834 अरुण शर्मा, आरक्षक 17 नरेन्द्र सिंह, आरक्षक 461 भारतसिंह, आरक्षक 905 गजेन्द्र सिंह, सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।