प्राथमिक विद्यालय दोबडा के खस्ताहाल भवन मे पढ़ते विद्यार्थी, आंगनवाडी व मध्यान भोजन कक्ष की भी टपकती छत, अधिकारी बने अनजान
********************
डर के साये में पढ़ने को मजबूर छात्र-
पुराने जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर बच्चे, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
टकरावद(पंकज जैन):-शासन लाख शिक्षा की अच्छी व्यवस्था की बात करे लेकिन मल्हारगढ विधानसभा मे आज भी स्कूल भवनों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। स्कूल की दीवारों से बारिश का पानी कहीं लीकेज हो रहा है तो कहीं छत का प्लास्टर गिर रहा है। प्लास्टर के गिर जाने और कुछ जगहों का प्लास्टर गिरने की कगार में है। जमीन पर बैठे छात्र-छात्राएं डर के साये में पढ़ने मजबूर हैं। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा घट जाए, इससे इंकार नहीं किया जा सकता ।
हम बात कर रहे हे प्राथमिक विद्यालय दोबडा की जहा कहने को तो 7 कमरे हे लेकिन सभी जर्जर हो चुके हे प्लास्टर गिरता रहता तो बच्चो के पढाई करते समय भी छत से गिट्टी रेत गिरती रहती हे बारिश होती तो जगह जगह छत टपकती हे बच्चो को पढाई के दोरान छत गिरने का डर लगता हे वही आंगनवाडी व मध्यानभोजन कक्ष की भी यही स्थति हे दोनो की भी छत टपकती रहती हे विद्यालय भवन की जर्जर हालत को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियो व विभाग को अवगत कराया लेकिन कोई इस विद्यालय के नन्हे मन्हे बच्चे की सुध लेने को तेयार नही।
माध्यमिक विद्यालय की हालत तो और खराब से न शिक्षक हे न भवन जो पुराना भवन था वह भी खण्डहर हो चूका हे तब मजबुरी मे माध्यमिक विद्यालय के छात्रो को हाई स्कूल मे बिठाकर हाई स्कूल के शिक्षक पढाते हे भवन व शिक्षक नही होने से मिडील स्कूल मे मात्र 17 विद्यार्थी ही हे यही हालत रही तो दोबडा मे धीरे धीरे शासकीय विद्यालय बँद हो जायेगा व बच्चो को प्रायवेट विद्यालय मे ही पढ़ना पड़ेगा।
इनका कहना:-
शिक्षक दिनेश डांगी ने बताया की सभी कमरे जर्जर हो चुके हे इन कमरो मे भी मतदान केंद्र भी हे बच्चे डर डर कर पढाई करते हे प्लास्टर गिरता रहता तो बारिश मे छत टपकती रहती हे सभी जगह अवगत करा दिया लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया