
**********************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
पिछले दिन नो प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन जिले के नागदा में आए थे तब उनके द्वारा नागदा को जिला बनाने घोषणा की गई थी उसी दिन से आलोट विधानसभा के अधिकतम गांव नागदा जिले में जुड़ने के लिए अपनी सहमति शासन शासन को दे रहे हैं क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र रतलाम जिला मुख्यालय से अधिक दूरी पर होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था नवीन जिला नागदा होने से दूरी कम होने के कारण जनपद पंचायत की अधिकतम ग्राम पंचायतें नवीन जिले में शामिल होने के लिए अपनी सहमति पत्र दे रही है नवीन जिला बनने से सभी काम ग्रामीणों के पास में होने से अधिक लाभ होंगे इसी प्रकार ग्राम पंचायत बरसी, कल्लू खेड़ी, भैसोला, मंडावल, कोटडी खारवा, दोलतगंज, तुखार पिपलिया, लूनी, निपानिया लीला, किशनगढ़ ताल, खारूआकला, खेता खेड़ी, पंथ पिपलोदा, चापला खेड़ी, थंब गुराडिया, डेलवास, आदि ग्राम पंचायतों ने शासन प्रशासन को अपनी सहमति पत्र देने का विचार बना लिया है। नागदा को जिला बनाने पर ग्रामीण जनों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया। और कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यो के साथ साथ प्रशासनिक कार्य भी तेजी से होंगे।
इनका कहना है
नवीन जिले के बनने से क्षेत्र की जनता को दूरी कम होगी एवं सुख सुविधाएं की दृष्टि से भी नागदा प्राप्त है रेल मार्ग से लगाकर सड़कों का जाल भी अच्छा खासा है
–नारायण सिंह पटेल
उप संरपच ग्राम पंचायत किशनगढ़ ताल
———-+
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोच-समझकर ही नागदा को जिला बनाया है नागदा को जिला बनाने के नागदा, खाचरोद, ताल, आलोट, को मिलाकर नवीन जिला की घोषणा की गई है समस्त ताल तहसील के लोगों को इसमें सम्मिलित होना चाहिए
–कु ,नारायण सिंह राठौड़,
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राजमाता सिंधिया खारवा कला