आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लेकर नारेबाजी की

*********************
मंदसौर। केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को जबरन झूठ का सहारा लेकर परेशान कर रही है, सीबीआई के द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन नोटिस भेजकर प्रताड़ित कर रही है! इससे पहले दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बेवजह गिरफ्तार करवा चुकी है! अब अरविंद केजरीवाल द्वारा सरकार के खिलाफ मुखर होकर मोर्चा खोलने पर सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है! मोदी सरकार द्वेषतापूर्वक कार्यवाही कर आम आदमी के बढ़ते कारवां को रोकना चाहती है।
आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों के द्वारा बढ़ते विश्वास को देखकर षडयंत्रपूर्वक खत्म करना चाहती है ताकि आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में आप पार्टी मजबूती से चुनाव मैदान में ना पहुंच सके। लोकतांत्रिक व्यवस्था का दंभ भरने वाली मोदी सरकार लोकतंत्र को कुचलने पर आमादा है, इसी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलोदा के प्रगति चौराहा पर सीबीआई के दुरुपयोग पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसमें जगह-जगह मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लगाए गए एवं जब जब मोदी डरता है, सीबीआई आगे करता है और मोदी सरकार शर्म करो के नारों के साथ विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन में जिला सहसचिव यशवंत धाकड़, जिला यूथविंग अध्यक्ष अरुण परमार, सुरेश राठौर , संजय भेंसावल, डॉ प्रकाश दोसावत, विकास सोलंकी, अनिलसिंह गुर्जर, जानकीलाल राठौर सरसोद ,चैनसिंह सोनगरा, धर्मेंद्र नायक, हरीश बारेठ, मयंक परमार, रामनिवास धाकड़ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।