औरंगाबादखेलखेल-स्वास्थ्यबिहार

मदरसा इस्लामिया ग्राउंड पर दो दिवसीय स्वर्गीय मोईन एवं नईम शार्टनेट फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

मदरसा इस्लामिया ग्राउंड पर दो दिवसीय स्वर्गीय मोईन एवं नईम शार्टनेट फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

 

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता 

 

 

74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर औरंगाबाद शहर के मदरसा इस्लामिया ग्राउंड पर दो दिवसीय स्वर्गीय मोईन एवं नईम शार्टनेट फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि औरंगाबाद विधायक आनंद शंकर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि राजद नेता युसूफ आजाद अंसारी टूर्नामेंट के आयोजन समिति के सचिव जफर आलम राजद नगर अध्यक्ष अड्डू बाबा ने बताया कि इस टूर्नामेंट में औरंगाबाद जिला के विभिन्न प्रखंडों के लगभग 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच टीएफसी फुटबॉल क्लब औरंगाबाद एवं झगर बीघा ओबरा के बीच खेला गया जिसमें टीएफसी फुटबॉल क्लब औरंगाबाद ने ट्राई ब्रेकर से मैच जीतकर कप अपने नाम किया इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय रेफरी फखरुद्दीन रहे आयोजन करता बड़ा बाबू गुड्डू ने बताया कि दो दिवसीय शार्टनेट फुटबॉल मैच का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल के प्रति जागरूक एवं आपसी सौहार्द खेल एकता सद्भाव को बढ़ावा देना है। इस टूर्नामेंट में सरमद खान को मैन ऑफ द सीरीज एवं झगर बीघा के खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में मुख्तार अहमद तौकीर अहमद जियाउल हक संतोष कुमार मोहम्मद शमशाद आलम शिक्षक रियाज अहमद नियाज अहमद मोहम्मद नदीम का सहयोग रहा मंच संचालन शिक्षक वसीम जी एवं जफर आलम राजद नगर अध्यक्ष ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}