समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 24 जुलाई 2023

**************************
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव का भ्रमण कार्यक्रम
मंदसौर 23 जुलाई 2023/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव 24 जुलाई 23 को प्रातः 7 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर मन्दसौर आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार मंत्री डॉ. यादव प्रातः09:30 बजे मंदसौर सर्किट जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं सेभेंट, प्रातः 09:50 बजे सर्किट हाउस से श्री पशुपतिनाथ मंदिर हेतु प्रस्थान, प्रातः 10 बजे श्री पशुपतिनाथमंदिर आगमन एवं देव दर्शन, प्रातः 10:15 बजे मंदसौर से दलौदा हेतु प्रस्थान, प्रातः 10:30 बजे दलौदाआगमन एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। प्रातः 10:50 बजे स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलौदा हेतु प्रस्थान, प्रातः 11:00 बजे स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलौदा आगमन एवं विश्वबैंक परियोजना अंतर्गत महाविद्यालय के नवीन भवन लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोप. 12:15बजे से 01:00 बजे सर्किट हाउस आगमन आरक्षित, दोप. 01:00 बजे दलौदा से उज्जैन हेतु प्रस्थान करेंगे ।
=========================
वित्त मंत्री जी देवड़ा लोकार्पण कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित
मंदसौर 23 जुलाई 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि वित्त, वाणिज्यककर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा 24जुलाई 23 को प्रातः 10.30 बजे स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय दलोदा के नवीन भवनलोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
==========================
प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव आज आएंगे मंदसौर
मंदसौर 23 जुलाई 23/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा द्वारा बताया गया कि जिले के प्रभारीमंत्री एवं औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव बदनावर से प्रस्थान कर दलोदा आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार प्रातः 10.30 बजेदलोदा आगमन एवं शासकीय महाविद्यालय दलोदा लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित। 2 बजेकलेक्ट्रेट सभागृह में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।
======================
प्रदेश में खाद की कमी नहीं रहे: मुख्यमंत्री श्री चौहान
खाद की उपलब्धता और प्रबंधन की समीक्षा
मंदसौर 23 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में खरीफ औरआगामी रबी फसलों की तैयारी के लिए खाद की पर्याप्त व्यवस्था रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान नेकेंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर से दूरभाष पर बात कर प्रदेश में केन्द्र सरकार से खादकी आपूर्ति का आग्रह किया। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय स्थित समत्व भवन में प्रदेश में खादके समुचित प्रबंधन संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में खाद की उपलब्धता संबंधी जानकारी विस्तार से प्राप्त की।उन्होंने कहा कि जिस जिले से भी डिमांड आए, उस जिले में पर्याप्त खाद पहुँचाया जाये। केन्द्रसरकार को पत्र लिखकर खाद के आवंटन की माँग की जाए। प्रदेश में खरीफ में खाद का कोटा14 लाख मीट्रिक टन है, जिसे बढ़ाकर 16 लाख मीट्रिक टन करने की व्यवस्था की जानी है।बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक वर्णवाल और
अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
======================
21 से 23 वर्ष की बहन-बेटियाँ भी लाड़ली बहना योजना में होंगी शामिल – मुख्यमंत्री श्री
चौहान
ट्रेक्टर होने पर भी बहनों को योजना में किया जाएगा शामिल
12 अगस्त को सागर में भगवान संत रविदास जी के मंदिर निर्माण का होगा शिलान्यास
मंदसौर 23 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य शासन ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 21 से 23 वर्ष आयु की बहन-बेटियों को भी शामिल करनेका निर्णय लिया है। साथ ही योजना में वे बहनें भी शामिल होंगी, जिनके पास 5 एकड़ से कमजमीन है, लेकिन ट्रेक्टर होने से फोरव्हीलर के मापदंड की वजह से योजना में शामिल नहीं होपाई है। इन बहनों को भी 1000 रूपए और बाद में राशि बढ़ने पर बढ़ी हुई राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में 21 से 23 वर्ष आयु समूह की लाड़लीबहनों के साथ पौध-रोपण के बाद मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।मुख्यमंत्री 10 अगस्त को रीवा से लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित करेंगेमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनों के खाते में राशि जारी करने के लिए प्रतिमाह की 10 तारीख तय है। अगले माह 10 अगस्त को रीवा से योजना की राशि प्रदेश के सभीगाँवों और वार्डों में रहने वाली लाड़ली बहनों के खाते में डाली जाएगी। इस बीच 21 से 23साल तक की लाड़ली बहनों के रजिस्ट्रेशन का अभियान भी आरंभ हो जाएगा। बहन-बेटियों कोबहुत-बहुत शुभकामनाएँ, वे सुखी रहेंगी तो मेरा जीवन सार्थक हो जाएगा।
25 जुलाई से आंरभ होंगी 5 यात्राएँमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 25 जुलाई से 5 यात्राएँ आरंभ होंगी। यह सभी यात्राएँअलग-अलग गाँव से गाँव की माटी और नदी का जल लेकर सागर पहुँचेगी। सागर में 12
अगस्त को भगवान संत रविदास जी के मंदिर निर्माण का शिलान्यास होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ 21 से 23 वर्ष आयु समूह की बहन-बेटियों ने लगाए पौधेमुख्यमंत्री श्री चौहान ने 21 से 23 वर्ष आयु समूह की बहन-बेटियों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहनायोजना में जोड़ने के प्रतीकस्वरूप बहनों के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री ने पीपल, बरगद,कदम्ब, करंज, महुआ, खिरनी, आम और नीम के पौधे रोपे। पौध-रोपण में श्रीमती सुधा राठौर,राधिका, शाहीन, आफरीन, कंचन, राधिका, तनु, गणेशी, आराध्या, नैन्सी और पूजा नायकशामिल हुईं। मुख्यमंत्री के साथ श्रीमती अंजना पेठिया ने पति श्री संतोष पेठिया और पुत्र सर्वश्री
अनुतोष एवं अन्वेष पेठिया सहित अपने जन्म-दिवस पर पौधे रोपे। पूर्व पार्षद श्री महेशमकवाना ने भी अपने जन्म-दिवस पर परिजनों श्रीमती मंजू मकवाना, सुश्री रिद्धि और श्रीकिशोर मकवाना सहित पौधे लगाए। श्री कमल बघेल, सुश्री सुनंदा एवं अनाया बघेल ने भी पौधे लगाए।
====================
कलेक्टर बाँध और नदियों के जल-स्तर की सतत निगरानी करें -मुख्यमंत्री श्री चौहान
खनिज मद के निर्माण कार्य प्राथमिकता से प्रारंभ हों
मंदसौर 23 जुलाई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व में अभी तक हुईगतिविधियों एवं कार्यक्रमों की शुक्रवार देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग से जिलेवार समीक्षा करमैदानी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बारिश के मौसम में बाँध, नदियों और नालों के जल-स्तर कीसतत निगरानी का कार्य जारी रहे। मौसम विभाग से समन्वय कर मौसम रिपोर्ट लेकर बाढ़ कीस्थिति का आंकलन कर बचाव की कार्य-योजना बनाये। बारिश के मौसम में सड़कों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दें। जहाँ सड़कों की मरम्मत की जरूरत है वहाँ तत्परता से मरम्मतकार्य भी करवाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी कलेक्टर सुनिश्चित करें कि खनिज मद के कार्य समयपर प्रारंभ हो जाये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सभी कलेक्टर यह सुनिश्चत करें कि जिन जिलों में मूंग कीखरीदी चल रही है वहाँ किसानों को कोई दिक्कत न हो। मूंग खरीदी कार्य को पूरी गंभीरता सेलिया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार का गतिरोध न हो। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 32जिलों में मूंग एवं उड़द के उपार्जन का कार्य प्रगति पर है। किसानों को समय पर राशि का भुगतान किया जा रहा है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
=====================
‘‘वक्त करता जो वफा आप हमारे होते’’
दशपुर रंगमंच द्वारा प्रसिद्ध पार्श्वगायक स्व. मुकेशजी के 100वें जन्म जयंती पर संगीत निशा आयोजित की
मन्दसौर। दशपुर रंगमंच द्वारा प्रसिद्ध पार्श्वगायक स्व. मुकेशजी के 100वें जन्म जयंती पर संगीत निशा का आयोजन किया गया।
प्रारंभ में सभी कलाकारों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सर्वप्रथम आबिद भाई ने गीत गाया ‘‘जो प्यार तुने मुझको दिया था, वो प्यार तेरा मैं लौटा रहा हूॅ’’। फिर राजकुमार अग्रवाल ने मेरा नाम जोकर फिल्म का गीत गाया ‘‘जाने कहा गये वो दिन।’’ चेतन व्यास ने ‘‘वक्त करता जो वफा आप हमारे होते’ गीत गाकर संगीत निशा को आगे बढ़ाया। सतीश सोनी ने ‘‘चंचल, शीतल, निर्मल, कोमल संगीत की देवी स्वर सजनी’’ गीत को बखुबी प्रस्तुत किया।
लोकेन्द्र पाण्डे ने मुकेश के सदाबहार गीत ‘‘जाउ कहा बता ए दिल’’ को प्रस्तुत कर उनकी यादे ताजा कर दी। आरक्षक नरेन्द्र सागोरे ने ‘‘मेरी तमन्नाओं की तकदीर तुम संवार दो’’ गाकर माहौल रूमानी किया। हिमांशु वर्मा ने ‘‘महबूब मेरे, महबूब मेरे’’ गीत तथा दिव्यांश वर्मा ने आनन्द फिल्म का गीत ‘‘मैने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने’’ सुनाकर मुकेशजी को श्रद्धांजलि दी। स्वाति रिछावरा ने चल अकेला-चल अकेला गीत को प्रस्तुत किया। वही क्षेत्र के मशहूर कलाकार आशीष मराठा ने ‘‘इक प्यार का नगमा है’’ गीत गाकर सबको साथ गुनगुनाने को मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम संयोजक अभय मेहता ने ‘‘ मैं पल दो पल का शायर हूॅ’’ गीत को बखूबी प्रस्तुत किया। नरेन्द्र त्रिवेदी व बालकवि ध्रुव ने भी अपनी प्रस्तुति दी। अंत में आभार ललिता मेहता ने माना।
=========================
20वें दिन 200 से अधिक श्रद्धालुओं ने किया मनोकामना अभिषेक

मन्दसौर। भगवान पशुपतिनाथ मनोकामना अभिषेक के 20वे दिवस मनोकामना अभिषेक में रेवास देवड़ा स्थित नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं सहित 200 से अधिक श्रद्धालुजनों ने उपस्थित होकर शिव आराधना की।
प्रारंभ में रजत प्रतिमा पूजन व दीप प्रज्वलन किशोर जामलानी अजमेर, संजय जैन, विमला जैन दिल्ली, वर्षा मराठा निंबाहेड़ा, पवन रत्नावत, मनोज नामदेव आदि ने किया । पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के बटुको द्वारा अभिषेक कराया गया।
मीडिया प्रभारी बंसीलाल टांक ने बताया कि अभिषेक के विद्वान आचार्य पंडित विष्णु प्रसाद ज्ञानी ने अभिषेक से पूर्व अभिषेकार्थियों को पूजन विधि की क्रिया मंत्रों के महत्व और भावों को समझाया। मनोकामना अभिषेक के पश्चात् अभिषेकार्थियों ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि मनोकामना अभिषेक में बैठने से मन की शांति और आंतरिक सुख का उन्हें सुखद अनुभव हुआ है जो अभी तक अभिषेक में नहीं बैठे हैं उनको एक बार अवश्य इसमें बैठना चाहिए उन्हें स्वयं अनुभव हो जाएगा कि वास्तव में अभिषेक में बैठना उनके लिए कितना सुकून भरा रहा।
7वें रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने किया भाग

मन्दसौर। मुस्लिम महासभा मंदसौर के तत्वावधान में रविवार को जिला चिकित्सालय मंदसौर में 72 शहीदाने करबला की याद में सातवा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें मंदसौर और आस-पास के गांव इलाकों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ब्लड डोनेट किया।
रक्तदान की जागरुकता कों लेकर मुस्लिम महासभा द्वारा की गई इस पहल से आमजन व समाज में अच्छा संदेश दिया। सातवी बार मुस्लिम महासभा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
मुस्लिम महासभा अध्यक्ष आमिर पठान ने कहा कि आने वाले साल में भी ये आयोजन करते रहेंगे। आपने बताया कि महासभा द्वारा पूरे साल जरूरतमंद मरीजों हेतु रक्त की व्यवस्था की जाती है।
इस अवसर पर पूर्व नपाध्यक्ष मो. हनीफ शेख, यूनुस मेव, मुस्लिम महासभा पूर्व अध्यक्ष रिजवान मिर्जा, हाजी रिसलदार, वसीम खान लाला, एडवोकेट अनीस मंसूरी, आबिद मेव,हुसैनी कमेटी बूढ़ा, आसिफ़, शहजाद सहित मुस्लिम महासभा टीम मौजूद रही।
लायंस क्लब ने विभिन्न क्षेत्रों में 645 पौधों को रोपा

मन्दसौर। लायन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड द्वारा रविवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में 645 पोंधों का रोपण किया गया। इस दौरान गोपालकृष्ण गौशाला मे गौवंश को आहार करवाया गया।
इस अवसर पर क्लब के रिजन चेयरमेन विजय पलोड़ ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस हेतु पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे।
क्लब के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश सोमानी ने कहा कि पेड़ पौधे जीवन के अभिन्न अंग हैं। पर्यावरण के बगैर जीवन सुरक्षित नहीं है। हर व्यक्ति को पौधे अवश्य लगानी चाहिए। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी धरती पर जीव-जंतु भी सुरक्षित रहेंगे।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष राजकुमार नागर ने कहा कि क्लब का पौधारोपण कार्यक्रम आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
इन स्थानों पर किया पौधारोपण- लायंस क्लब गोल्ड ने नालछामाताजी रोड पर 145 पौधारोपण किये, गांव बहादरी 170 पौधारोपण, गांव नयाखेडा-अमलावद रोड पर 160 पौधारोपण, गांव मिर्जापुरा रोड पर 170 पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर क्लब के रितेश गर्ग, मनोज सेवानी, विरेन्द्रसिंह, नरेश पाटनी, संजय पारीख, दिनेश बाबानी आदि उपस्थित थे । आभार सचिव संदीप जैन ने माना।

कार्यक्रम का शुभारंभ बीसा पोरवाल समाज की कुलदेवी माँ अम्बिका देवी के चित्र पर पुष्पमाला व दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं दशपुर बीसा पोरवाल समाज के गौरव जलकल सभापति निलेश जैन, संयोजक प्रदीप पोरवाल (अफजलपुर वाला), लाभार्थी परिवार हर्ष निलेश जैन(हर्ष एंटरप्राइजेस), अध्यक्ष संदीप गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष पवन जैन (एच.एम.), क्षेत्रीय पार्षद कमलेश सिसोदिया,वार्ड 36 पार्षद गोवर्धन कुमावत,भाजपा नेता राजेश गुर्जर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं लाभार्थी श्री हर्ष निलेश जैन परिवार का बहुमान किया गया। स्वागत उद्बोधन पूर्व अध्यक्ष पवन जैन एच.एम. द्वारा दिया गया, नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा कहां गए कि हम सबको अपने जीवनकाल में पौधे लगाकर इनका संरक्षण करना चाहिए । इस अवसर पर सोश्यल ग्रुप के पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष रितेश भगत, सहसचिव सोविल पोरवाल(सौरभ मेडिकोज), कोषाध्यक्ष प्रनेह जैन (सीबी), प्रवक्ता पवन उकावत, संचालक मण्डल सदस्य संजय जैन जबराशाह, संजय जैन विक्रम रितेश पोरवाल(टीवीएस),राहुल पोरवाल (प्रगति साड़ी),अंशुल जैन (हवेली वाला),शोभित पोरवाल (महावीर ऑटो पार्ट्स), सोश्यल ग्रुप सदस्य शैलेष जैन,पंकज जैन(श्रृंगारिका), प्रोजेक्ट चेयरमेन नितिन जैन(भावगढ़ वाला),विकास कोठारी (अरनोद वाला),शुभम पोरवाल (नंदावता वाला) एवं सोश्यल ग्रुप की महिला सदस्य शिल्पा गुप्ता,दीपा पोरवाल,पायल उकावत,दीप्ति जैन,कविता जैन,संगीता जैन,कुमारी अनुज्ञा जैन, बेबी आश्वी जैन उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन पियूष जैन(पानवाला) ने किया एवं आभार सचिव मनीष पोरवाल(रतलाम वाला)ने माना।
जैएसजी मेन ने नगर में दो स्थानों पर किया वृहद पौधारोपण

मन्दसौर। जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जन जागृति सेवाप्रकल्प के अंतर्गत नालछा माता मंदिर प्रक्षेत्र के पीछे एवं तेलिया तालाब स्थित पाल के ऊपर व तालाब साइड में पौधारोपण का आयोजन किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकल जैन समाज मंदसौर के महामंत्री श्री सुनील तलेरा थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप मे समाजसेवी श्री जिनेंद्र उकावत उपस्थित थे।
सकल जैन समाज महामंत्री श्री सुनील तलेरा ने कहा पौधे पर्यावरण का आधार है। पेड़ों की लगाकार कटाई से पर्यावरण में असंतुलन पौधा हो रहा है, प्राकृतिक आपदाये बड़ी है। इन आपदाओं को रोकने हेतु हम सबको मिलजुल कर सार्थक प्रयास करने होंगे। इस दिशा में जैन सोश्यल ग्रुप का प्रयास अनुकरणीय है। आपने कहा कि मंदसौर शहर में जैन सोश्यल ग्रुप मेन अध्यक्ष संजय जैन श्वेता एवं उनकी टीम समाज सेवा,मानव सेवा के बहुत अच्छे कार्य कर रही हैं जो कि सराहनीय है ।
समाजसेवी श्री जिनेंद्र उकावत ने कहा कि पौधे लगाकर तथा इनका संरक्षण करे। भावी पीढ़ी स्वच्छ पर्यावरण की ओर निहार रही है। हमारे द्वारा वर्तमान में जो पौधे लगाये जा रहे है उसका लाभ आने वाली पीढ़ी को अवश्य मिलेगा। आपने जैन सोश्यल ग्रुप के सेवा प्रकल्पों की सराहना की।
स्वागत उद्बोधन देते हुए ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने कहा कि जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा निरंतर पौधारोपण का कार्यक्रम अनेकों जगह आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष अपनी थीम ‘‘कर्तव्य’’ के परिपालन में ग्रुप परिवार द्वारा लगातार जनसेवा व मानव सेवा के कार्य किये जा रहे है। सावन माह में ग्रुप परिवार द्वारा पर्यावरण सेवा प्रकल्प, वृहद रूप से पौधारोपण व संरक्षण कर तथा पर्यावरण मित्र बनाकर पौधारोपण किया जा रहा है। अब तक पर्यावरण मित्रों द्वारा लगभग 500 से अधिक पौधे लगाये जा चुके है। ग्रुप द्वारा पौधा लगाओं-पेड़ बनाओं का संकल्प दिलाया जा रहा है।
आज के पौधा रोपण कार्यक्रम के लाभार्थी जेएसजी के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मेहता एवं ग्रुप के सदस्य डॉ संजीव मेहता मेहता परिवार थे। इस अवसर पर गु्रप संयोजक संजय लोढ़ा, झोन कार्डिनेटर कपिल भंडारी, पूर्व अध्यक्ष शरद गांधी,, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, उपाध्यक्ष कमलेश मारू सहसचिव गौरव सुराणा, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, बीओडी सदस्य अशोक कर्नावट, संजय डोसी,अरुण जैन, टीनू भाई मेहता,मयंक गांधी, प्रदीप जैन, संजय जैन विक्रम, रुपेश पोरवाल, पर्यावरण मित्र संजय नीमा, पारस कटारिया, निर्मला मेहता, डॉ. मनीषा मेहता सहित बड़ी संख्या में ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन संजय लोढ़ा ने किया एवं आभार सहसचिव गौरव सुराणा ने माना।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने रविवार को धर्मसभा में कहा कि किसी भी प्राणी को सबसे बड़ा भय मृत्यु का ही होता है। मृत्यु के भय से निकलने वाला व्यक्ति श्रेष्ठ माना गया हैं आपने प्रभु महावीर के चवर, जन्म दिक्षा व केवल ज्ञान के समय जीवों की अनुभव हुए सुख व अभय का वर्णन करते हुए कहा कि इन चारों अवसरों पर सभी प्रकार के जीवों को जिसमें नरक, तीरचंच गति के जीव भी शामिल है उन्हें कुछ क्षण के लिये सुख की भावना एवं मन में अभय की भावना प्रकट होत है। तीर्थंकर भगवान ने अपने जीवन में सभी जीवों के प्रति परोपकार ही किया। प्रभु महावीर के जन्म के समय सभी प्रकार के प्राणियों ने हर्ष का अनुभव किया था क्योंकि तब तीर्थंकरों का जन्म होता है तो सभी के लिये सुखकारी होता है लेकिन तीर्थंकरों का निर्वाण जब होता है तब सभी काया के जीवों में दुख का अनुभव होता है। जैन साधु या त्याग प्रवृत्ति के संत भी तीर्थंकरों के अनुयायी है। उनका जब देवलोकगमन होता है तो हमें दुख होता है यह प्रवृत्ति आदिकाल से चली आ रही है।
प्रति रविवार बच्चों का लग रहा है शिविर- आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. की प्रेरणा से व मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. श्री पारसमुनिजी म.सा. व दिव्यममुनिजी के पावन सानिध्य में नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में प्रति रविवार प्रातः 8.45 से 10.30 बजे तक पांच से 15 वर्ष की आयु के बच्चों का शिविर श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ के द्वारा लगाया जा रहा है। जिसमें संतगण व सुधी श्रावक श्राविकायें बच्चो को सामायिक प्रतिक्रमण 25 बोल आदि का ज्ञान दे रहे है। बच्चों के स्वल्पाहार की व्यवस्था नवकार भवन में ही रखी गई हैं जैन धर्मालुजनों से आग्रह है कि वे नियत समय व स्थान पर बच्चों को भेजे।
फोटो- संलग्न
————-
24 तीर्थंकरों का गुणगान करने हेतु रूपचांद आराधना भवन में नाटिका का आयोजन
मन्दसौर। रविवार को परम पूज्य साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में जैन धर्म के सभी 24 तीर्थंकरों का गुणगान करने हेतु चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में नाटिका का आयोजन किया गया। भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के सम्मुख जैन धर्म के सभी 24 तीर्थंकरों के बारे में संक्षिप्त जानकारी तीर्थंकरों के माता-पिता बने श्रावक श्राविकाओं के द्वारा प्रदान की गई। इस जानकारी में तीर्थंकरों की विधा (सिद्धी लब्धित) बल सहित कई प्रसंगों की जानकारी दी गई। इस नाटिका में प्रभु आदिनाथ के माता-पिता बनने का धर्मलाभ संदीपकुमार धारीवाल (जैनु मोबाईल) एवं शांतिनाथजी के माता-पिता बनने का धर्मलाभ प्रकाशचंद कटारिया ने लिया। प्रियवंदा दासी बनने का धर्मलाभ बरखा जैन ने लिया।