
***************************
झारड़ा | आपरेशन अभिमन्यु एक विशेष अभियान है जिसमे महिलाओ और बच्चो पर होने वाले अपराधों को रोकने के उद्देश्य से बालको एवं पुरुषो मे सकारात्मक मानसिकता एवं जागरुकता विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि लिंग भेद, दहेज, रुढीवादिता, भ्रूण हत्या, अश्लीलता, दहेज जैसी सामाजिक कुरुतियो की प्रताडना से समाज की महिला ओर बच्चो को मुक्त किया जा सके।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा के निर्देशन में व सीएसपी पिंटूसिंह बघेल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी श्री वीरेंद्र बंदेवार द्वारा थाना झारड़ा क्षेत्र के कन्या शास. उच्चतर माध्य . विद्यालय एक जनसंवाद का आयोजन किया गया।
जिसमें बालिकाओं को अभियान अभिमन्यु के तहत समझाईश देकर जागरूक किया गया,साथ ही समाज के निर्माण मे महिला एवं पुरुष की समान सहभागिता एवं महिला एवं बच्चो के प्रति होने वाले अपराधो के प्रति समाज को संवेदनशील और जागरुक बनाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि भयमुक्त समाज मे शांती का वातावरण मे कार्य किया जा सके। इस अभियान के तहत महिला संबंधी अपराधो के पम्पलेट वितरित किये गये एवं आपरेशन अभिमन्यु के शुभंकर को सार्वजानिक स्थानो पर लगाकर शपथ दिलाया जा रहा है क्षेत्र में चलाकर लोगों को जागरूक किया जावेगा। इस अवसर पर आरक्षक मयंक राव आरक्षक आरती प्रसाद आदि उपस्थित रहे।