दीदी अपर्णा जी का सम्मान शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर किया गया

शामगढ़- ढाबला रोड पर हो रही भागवत कथा में पहुंचकर संत शिरोमणि दीदी अपर्णा जी का सम्मान शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर विश्व हिंदू परिषद एवं दुर्गा वाहिनी द्वारा किया गया तत्पश्चात दीदी अपर्णा के सानिध्य में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा सेवा प्रकल्प का कार्य जल सेवा के माध्यम से रेलवे टिकट घर रिटायर्ड कॉलोनी मकरावन रोड एवं गणेश मंदिर डाबला रोड पर जल सेवा की शुरुआत की गई एवं पक्षियों के हेतु जल हेतु सकोरे लगाए गए वह राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था की गई दीदी अपर्णा के मार्गदर्शन में विश्व हिंदू परिषद से श्री शंकर सिंह जी चौहान विभाग प्रमुख श्री प्रवीण जी राजगुरु जिला सह मंत्री श्री सर्वेश त्रिवेदी प्रखंड प्रमुख श्री रमेश धनोतिया नगर अध्यक्ष उमेश जी जादौन नगर उपाध्यक्ष जिला सह मंत्री एवं दुर्गा वाहिनी से दीदी कृष्ण जी चौहान जिला उपाध्यक्ष एवं दीदी कांत जी की उपस्थिति में यह कार्य किया गया