मंदसौर जिलासीतामऊ

पेंशनर महासंघ का वरिष्ठजन सम्मान समारोह नाहरगढ़ में सम्पन्न

******************************
वरिष्ठों का सम्मान उनकी जिजिविषा को बढ़ाता है- श्री चन्द्रे

मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मंदसौर की नाहरगढ़ कयामपुर इकाई के 75, 80, 85, 90, 100 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान समारोह जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, जिला सचिव नंदकिशोर राठौर, कोषाध्यक्ष अभय भटेवरा, मंदसौर नगर अध्यक्ष अशोक रामावत के विशेष आतिथ्य, प्राचार्य नाहरगढ़ भारतसिंह मंगोलिया एवं उपसरपंच नाहरगढ़ पद्मसिंह चौहान के सानिध्य में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर नाहरगढ़ एवं कयामपुर क्षेत्र के 29 वरिष्ठजनों का सम्मान शाल, श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर अतिथियों द्वारा किया गया। सत्र 2022 के इस सम्मान समारोह की सभी व्यवस्थाएं पंचायत सरपंच श्रीमती राधा पद्मसिंह चौहान के द्वारा की गई। इस अवसर पर बोलते हुए श्री पद्मसिंह चौहान ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे मेरी पंचायत के वरिष्ठजनों का सम्मान करने का अवसर पेंशनर महासंघ की नाहरगढ़ इकाई ने उपलब्ध कराया है। विशेषकर मेरे गुरूजनों एवं आशीर्वाददाताओं का वरदहस्त हमेशा मेरे सिर पर बना रहे। मेरा प्रयास रहेगा कि आगामी सम्मान समारोह भी ग्राम पंचायत नाहरगढ़ के द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि नाहरगढ़ इकाई ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य जैसे पानी का प्याऊ लगाना, बस स्टेण्ड पर बसों की मार्ग सूची लगाना, 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत करना जैसे कार्य करके जिले की दूसरी इकाईयों के लिये आदर्श उपस्थित किया है जो अनुकरणीय है।
श्री चन्द्रे ने कहा कि नाहरगढ़ इकाई का यह सम्मान समारोह नगर के वरिष्ठजनों क सहयोग एवं सम्मान परम्परा का अंग है। किसी व्यक्ति का सम्मान उसके उल्लेखनीय कार्यों के साथ किया जाता है तो व्यक्ति की जीवन के प्रति जिजिविषा बढ़ जाती है। और वह सकारात्मकता के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ जाता है। आज वरिष्ठजनों का सम्मान परिवार एवं समाज के द्वारा किया जाना चाहिये यह आज की आवश्यकता है।
श्री राठौर ने कहा कि पेंशनर महासंघ सुदीर्घ एवं सुखी जीवन की परम्परा को बढ़ाना चाहता है। सेवानिवृत्त पेंशनर डीआर एवं उसके एरियर के प्राप्ती हेतु संघर्ष जरूर करे पर अपने स्वास्थ्य एवं जीवन को भी ठीक रखे। डी.आर. तो बढ़ता ही रहेगा यदि हमने अपनी उम्र बढ़ा ली तो वैसे भी सरकार 80 की उम्र में 20 प्रतिशत, 85 में 30 प्रतिशत, 90 में 40 प्रतिशत व 100 वर्ष की आयु पर 100 प्रतिशत पेश्ंान बढ़ाकर दे रही है। इसलिये सुख के साथ जिये और सौ वर्ष तक जियें और डबल पेंशन प्राप्त करे।
प्रारंभ में सरस्वती वंदना श्री वैष्णव ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण नाहरगढ़ अध्यक्ष परमानंद धाकड़ ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं नाहरगढ़ क्षेत्र प्रभारी ओमप्रकाश राठौर ने किया। आभार श्री किशनलाल नागर ने माना। अतिथियों का सम्मान लालसिंह, गणेशराम, ओमप्रकाश सोनी कयामपुर ने किया।
पेंशनर महासंघ ने वरिष्ठजनों के स्वागत हेतु शाल, श्रीफल, पुष्पमाला एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था करने के लिये ग्राम पंचायत सरपंच एवं उपसरपंच राधा पद्मसिंह चौहान का आभार माना। एवं उपसरपंच पद्मसिंह के साथ नाहरगढ़ के सक्रिय कार्यकर्ता ओमप्रकाश राठौर, परमानंद धाकड़, लालसिंह एवं गणेशराम का पुष्पहार से स्वागत किया।
इनका किया सम्मान- महासंघ द्वारा नाहरगढ़ एवं कयामपुर क्षेत्र के वरिष्ठजन द्रोपदीबाई शर्मा, गिरजाबाई गंधर्व, पूरालाल पंवार, आबीद खां नत्थे खां, मोतीलाल राठौर, नबीनूर खां, शिवशंकर शर्मा, नाथूलाल माली, गोविन्दराम शर्मा, सोहनबाई करंजिया, सुजानमल भंडारी, कचरीबाई राठौर, रामेश्वर शर्मा सूंठी, जमनालाल पाटीदार, रामेश्वर गुप्ता, रामेश्वर शर्मा सूठी, जमनालाल पाटीदार, जयदेव बसेर, कमलाबाई हकवाड़िऋया, सुमित्रादेी पंवार, सीताबाई ढोहतिया, रूकमणीबाई राठौर, बंशलाल मोड़,  शिवनाथ पुरोहित, मुकुंदलाल गुप्ता, सत्यनारायण कुशवाह, रामचन्द्र सौलंकी, मोहनलाल गुप्ता का अतिथियों के हाथों सम्मान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}