Uncategorized

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 22 जुलाई 2023

===========================

सीएम राईज विद्यालय गुर्जरबर्डिया में मनाया ग्रीन डे


मन्दसौर। सीएम राईज शा.उ.मा. विद्यालय गुर्जरबर्डिया में ग्रीन डे का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय में कई प्रतियोगिताएं भी कराई गई। इस कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण के बारे में बताया गया। ग्रीन- डे कार्यक्रम में सभी बच्चे ग्रीन ड्रेस में शाला में उपस्थित हुए।
प्रधानाध्यापक मनीष बैरागी ने बच्चों को पर्यावरण के लिए 5 पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में फल व सब्जियों का सेवन करना चाहिए, इनसे हमें पोषक तत्व मिलते हैं, जो कि हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है । प्राचार्य श्री राजेश कुमार मिश्रा द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में शिक्षक अनोखीलाल नागौर ,श्रीमती कृष्णा गुप्ता,श्रीमती गायत्री मांगरीया एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।

================================

धूलकोट बांध तोड़ने से अतिवृष्टि के हालात में जनकूपुरा के जलमग्न होने का खतरा
पार्षद बंसल ने सीएमओ व ठेकेदार के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया

मंदसौर। वार्ड क्रमांक 19 के पार्षद व समाजसेवी सुनील बंसल ने शहर थाने में नगर पालिका सीएमओ सुधीर कुमार  सिंह  नपा के जनप्रतिनिधि व संबंधित ठेकेदार  और दोषियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने का एक आवेदन पत्र किया है आवेदन में कहा गया है कि 1972 में मंदसौर शहर के मदारपुरा तथा इससे लगी हुई बस्तियों में भारी बारिश के दौरान बाढ़ के रूप में पानी का भराव ना हो इस हेतु रिटर्निंग वॉल यानी धूलकोट बांध बनाया गया था। इस बांध की वजह से हमेशा मंदसौर शहर का जनकुपुरा और इससे सटा हुआ पूरा क्षेत्र बाढ़ की त्रासदी से बचता रहा लेकिन अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि मोहल्ला क्लीनिक खोलने के नाम पर धूलकोट बांध को रातों-रात संबंधित ठेकेदार द्वारा तोड़ दिया गया है।
श्री बंसल ने बताया कि इस बंद को तोड़ने की ना तो नगर पालिका ने जल संसाधन विभाग से कोई अनुमति ली है और ना ही परिषद की बैठक में कोई ठहराव हुआ है। कतिपय लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शहर के एक बड़े रहवासी क्षेत्र और हजारों लोगों को संकट में डाला जा रहा है। मिलीभगत से किए जा रहे इस कार्य में प्रथम दृष्टिया नगरपालिका के मुख्य नपा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह और ठेकेदार की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती दिख रही है।
उन्होंने शहर थाना कोतवाली को दिए अपने आवेदन में सुधीर कुमार सिंह और संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 288, 336,337,427,421,431,432 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई है।
श्री बंसल ने बताया कि धूल कोट बांध को तोड़ दिए जाने से भारी वर्षा की स्थिति में नगर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। जनकुपुरा और इससे सटे रहवासी इलाके अति दृष्टि में जलमग्न होने की आशंका है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाना आवश्यक है। ताकि भविष्य में इस तरह कुछ लोगों के लाभ के लिए शहर के हजारों लोगों को खतरे में डालने की कोई साजिश ना करें।

========================

जैन मंदिरों में होगी स्नात्र पूजा, प्रति पूर्णिमा प्रभु भक्ति व आरती का होगा आयोजन
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवा इकाई की बैठक में लिया निर्णय

मन्दसौर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवा इकाई के नवीन कार्यकाल की प्रथम बैठक श्री नयापुरा जैन मंदिर दादावाड़ी पर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष श्री अरविन्द बोथरा की अध्यक्षता एवं युवा इकाई के निवृत्तमान उपाध्यक्ष मनीष कर्नावट, नवीन उपाध्यक्ष शिखर धारीवाल, जयेश डांगी, अजय नाहटा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
बैठक में आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार कर निर्णय लिया गया कि मूर्तिपूजक युवा इकाई द्वारा मंदसौर के सभी जैन मंदिरों में स्नात्र पूजा व प्रति पूर्णिमा को अलग-अलग मंदिरों में जाकर प्रभु भक्ति व आरती का आयोजन किया गाएगा। साथ ही निर्णय लिया कि श्री पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 25 जुलाई मंगलवार को सायं 8 से 9 बजे तक सामूहिक जाप का आयोजन सभी मंदिरों में किया जाएगा। बैठक में बताया कि 26 जुलाई बुधवार को संध्या 8 बजे से भव्य संगीतमय भक्ति संध्या का आयोजन स्थान नयापुरा जैन मंदिर मंदसौर पर किया जाएगा।
बैठक में मूर्तिपूजक संघ के अरविन्द बोथरा ने बताया कि 6 अगस्त 2023 को गिरनार तीर्थ भाव यात्रा का आयोजन हर्ष विलास में सायं 7.30 बजे से रखा गया है। तथा 24 अगस्त 2023 को वृहद रूप से श्री पार्श्वनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें भव्य रथयात्रा सहित अन्य धार्मिक आयोजन होंगे।
निवृत्तमान उपाध्यक्ष मनीष कर्नावट ने कहा कि जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ ने मुझे युवा इकाई का दायित्व जो पिछले वर्ष सौंपा गया था जिस पर मुझे समाज के सभी युवाओं के सहयोग से अनेक कार्य करने का अवसर मिला। इस वर्ष भी हम सब मिलकर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभायेंगे।
प्रारंभ में सभी ने पांच नवकार महामंत्र का स्मरण कर मीटिंग का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत युवा इकाई द्वारा किया गया। मीटिंग में युवा इकाई के पूर्व उपाध्यक्षगण अजय चपरोत, पंकज खटोड़, नितिन सकलेचा, प्रतीक चण्डालिया, महामंत्री रितेश पोखरना, कमलेश सालेचा, अपूर्व डोसी, जितेन्द्र लोढ़ा, विशाल हिंगड़, दीपक लोढ़ा, संदीप डांगी, पंकज जैन, पिंकेश चौरड़िया, निलेश बंबोरिया, महेन्द्र छिंगावत, संदीप हिंगड़, धर्मेश चौरड़िया, ऋषभ धारीवाल, महामंत्री पंकज डोसी, नयन बाफना, अरिहंत धीग, महेन्द्र छीगावत, करण कोठारी, दीपक सकलेचा आदि उपस्थित थे। मीटिंग का संचालन युवा इकाई उपाध्यक्ष जयेश डांगी ने किया एवं आभार  उपाध्यक्ष शिखर धारीवाल व अजय नाहटा ने माना।

============================

कर्मचारी महासंघ ने नपाध्यक्ष व सीएमओ का आभार माना
मंदसौर के शासकीय कर्मचारीयो को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता 42 % दिए जानेके आदेश के अनुरूप नगर पालिका परिषद के कर्मचारीयो को भी केंद्र के समानमहंगाई भत्ता दिए जाने का अनुरोध किया गया । इस जिस पर अध्यक्ष श्रीमतिरमादेवी गुर्जर ने अनुशंसा करके तत्काल स्वीकृति प्रदान की गई ।केन्द्र के समान महंगाई भत्ता स्वीकृत होने से कर्मचारियों में हर्षव्यक्त किया है ।
मप्र नगर पालिक संचालनालय एव स्थानीय संस्थाऐ कर्मचारी महासंघ के प्रदेशसंरक्षक अशोक रामावत, उप-प्रांताध्यक्ष विजय श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष दिनेशबघेरवाल, नगर पालिका कर्मचारी संघ प्रभारी अध्यक्ष सत्यनारायण राव, कोषाध्यक्षधर्मेन्द्र सोनगरा, राजेश, दावरे, जिला कोषाध्यक्ष सुधिर सिंह, महावीर गिरी,परामर्शदाता अशोक प्रधान,मंगेश नवले, अजय मारोठीया, राजेन्द्र नीमा,मोहनलालईरवार, संजय मारोठीया, कमलेश डोसी, रामनारायण माली, गौरव नलवाला, श्यामलालधनोतिया, नरेन्द्र परमार, सुशील बोथरा, विनोद गुर्जर, जाकीर,मोहम्मद शाहिद,
अनिल गोस्वामी, आदि ने नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति रमादेवी गुर्जर, मुख्यनगरपालिक अधिकारी श्री सुधीर कुमार सिंह का आभार माना है

==============================

स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में कार्यक्रम आयोजित हुआ

मंदसौर। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत आज शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मंदसौर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षक श्यामसुंदर देशमुख , विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश भावसार एवं युवा डॉक्टर सुश्री अविनि शर्मा, श्री कमलेश भावसार उपस्थित थे । सभी ने इस अवसर पर अपने अपने विचार रखें ।

डॉक्टर अवनी शर्मा ने शिक्षा का महत्व बताया और कहा की जब हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो हमारा मस्तिष्क भी ठीक रहेगा अतः हमने अपना खान पान ठीक रखना चाहिए वहीं हमारे आस पास का वातावरण भी स्वस्थ रहना चाहिए  ।
श्री श्याम देशमुख बच्चों को आज की युवा पीढ़ी को शिक्षा के महत्व  पर मार्गदर्शन दिया और कहा की हम वही कार्य करना पसंद करते हैं जो हमें अच्छा लगता है लेकिन यह भी ध्यान रखें की कहीं यह दूसरों के लिए हानिकारक ना हो। नियमित अध्ययन करें कार्य समय पर पूर्ण करें तभी जीवन में कुछ हासिल किया जा सकता है।
पत्रकार सुरेश भावसार ने कहा कि हमारे जमाने में जब हम पढ़ते थे तो हम केवल किताबों से ही पढ़ते थे हमें गाइड भी मिल जाती थी तो हम अपने आप को बहुत बड़े भाग्यशाली मानते थे आज का युग मोबाइल युग है, आपको हर चीज का उत्तर मोबाइल में मिल जाता है आज पूरी दुनिया आपकी की मुट्ठी में है इसलिए आपको पढ़ाई के लिए हर सुविधा उपलब्ध है अतः पढ़ लिखकर आप अपना अपने परिवार अपने शिक्षक का और अपने देश का नाम गौरवान्वित करें क्योंकि जिस देश की जनता पढ़ लिख कर आगे बढ़ती है उस देश का विकास बहुत जल्दी होता है इसलिए बच्चों को हमेशा पढ़ाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए क्योंकि आज के युग में पेरेंट्स भी अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई पर ध्यान देते हैं ।
क्रमांक 2 विद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार रामावत ने भी बच्चों को प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि आज विद्यालय में सभी सुविधाएं है, कंप्यूटर लैब है, पीने का स्वच्छ ठंडा पानी है,  योग्य शिक्षक हैं , तो तुम विद्यालय छोड़ कर अन्य जगह अध्ययन करने क्यों जाते हो अपना सम्पूर्ण ध्यान कक्षा में लगाओ होम वर्क समय पर पूर्ण करो नियमित पढ़ाई ही हमें योग्य व्यक्ति बनाती है। विद्यावान बने विवेकशील बने । इस कार्यक्रम का संचालन श्री किरण कुमार वर्मा ने किया और अंत में आभार वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती ज्योत्सना शर्मा ने किया।

=========================

सीएससी और पैक्स की साझेदारी से कृषि और ग्रामीण विकास के एक नए युग का सूत्रपात-श्री अमित शाह
मन्दसौर 21 जुलाई 23/ केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह 21 जुलाई, 2023 को विज्ञान भवन
में प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पैक्स) द्वारा जन सेवा केंद्र (सीएससी) की सेवाएं शुरू करने पर एक राष्ट्रीय
महासंगोष्ठी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित
थे. सहकारिता मंत्रालय के विभाग राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (नेशनल को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट
कॉरपोरेशन) ने सीएससी के सहयोग से इस महासंगोष्ठी का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में पैक्स द्वारा
सीएससी की सेवाएं प्रदान किए जाने से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई ।
उल्लेखनीय है कि पैक्स ग्राम स्तर की सहकारी ऋण समितियां हैं जो राज्य सहकारी बैंकों (State
Cooperative Banks- SCB) की अध्यक्षता वाली त्रि-स्तरीय सहकारी ऋण संरचना में अंतिम कड़ी के रूप
में काम करती हैं. पैक्स, विभिन्न कृषि और कृषि गतिविधियों के लिए किसानों को अल्पकालिक एवं मध्यम
अवधि के कृषि ऋण प्रदान करते हैं. पैक्स सहकारिता की रीढ़ हैं और इनके जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी
सेवाओं की डिलिवरी से रोज़ग़ार के अवसरों में वृद्धि होगी ।
अपने संबोधन में श्री अमित शाह ने सीएससी को बधाई देते हुए कहा कि मात्र 2 माह के भीतर 17,176
पैक्स सीएससी बन चुके हैं जिसमें 6000 से अधिक ने ट्रांजेक्शन करना भी शुरू कर दिया है. अब हर पैक्स को
1-2 युवा को भी अपने केंद्र पर नौकरी देनी होगी जिसका मतलब है कि रोजगार और गांव की अर्थव्यवस्था
दोनों को ही इस साझेदारी से लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भ्रष्टाचार खत्म करने और
आमजन को मजबूत करने का जो बीड़ा उठाया था, उसको सीएससी और सहकारिता मंत्रालय मिलकर निभा
रहे हैं।उन्होंने कहा , “पिछले 9 वर्षों में भारत में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों में ढाई सौ प्रतिशत की
वृद्धि हुई है. मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्सिमम गवर्नेंस का सीएससी से बड़ा उदाहरण कुछ और नहीं हो सकता.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन करने का निर्णय एक अलग दृष्टिकोण से
लिया. सहकारिता आंदोलन को रिवाइव करना, इसे आधुनिक बनाना, इसमें पारदर्शिता लाना और नई
ऊंचाइयां छूने का लक्ष्य तय करना बहुत आवश्यक था. कृषि और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में सहकारिता ही
एकमात्र ऐसा आंदोलन है जिसके माध्यम से हर व्यक्ति को समृद्ध बनाया जा सकता है. सहकारिता आंदोलन
बिना पूंजी वाले ऐसे लोगों को समृद्ध बनाने का बहुत बड़ा साधन बन सकता है.” श्री अमित शाह ने कहा कि
पैक्स की मजबूती के साथ किसान मजबूत होता है. इन्हें मज़बूत करने का मतलब देश की अर्थव्यवस्था को
मज़बूत करना है. जब कोऑपरेटिव्स के माध्यम से कृषि, पशुपालन और मत्स्यपालन को मज़बूत करते हैं तो
जीडीपी के साथ-साथ रोज़ग़ार के अवसर भी बढ़ेंगे ।
श्री अमित शाह ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में मोदी सरकार ने कई काम किए हैं. अब PACS पेट्रोल पंप चला
पाएंगे, गैस की एजेंसी भी चला सकेंगे, CSC भी बन पाएंगे, सस्ती दवाई की दुकान भी चला सकेंगे, सस्ते
अनाज की दुकान भी चला सकेंगे. आने वाले दिनों में ग्रामीण विकास और कृषि विकास का एक नया युग शुरू
होगा।
पैक्स देश के सहकारी आंदोलन की मूल इकाई है, इसलिए पैक्स की व्यवहार्यता में सुधार के प्रयास किए जा
रहे हैं. पैक्स के लिए मॉडल उपनियम, मंत्रालय द्वारा सभी स्टेकहोल्डर से सलाह के बाद तैयार किए गए हैं. ये
नियम पैक्स को डेयरी, मत्स्य पालन, गोदाम, कस्टम हायरिंग केंद्र, उचित मूल्य की दुकानों,
एलपीजी/डीजल/पेट्रोल डिस्ट्रीब्यूटरशिप, आदि सहित 25 से अधिक आर्थिक गतिविधियों को शुरू करके अपने
व्यवसायों में विविधता लाने में सक्षम बनाएंगे. इसके अलावा, संबंधित मंत्रालयों के परामर्श से, पैक्स को
कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के रूप में कार्य करने, एफपीओ बनाने, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए

आवेदन करने, खुदरा पेट्रोल/डीजल पंप आउटलेट खोलने, जन औषधि केंद्र खोलने, उर्वरक वितरण केंद्रों के रूप
में काम करने आदि के लिए भी सक्षम बनाया गया है. पैक्स के जरिए सीएससी सेवाओं की डिलिवरी इनको
मजबूत करने की दिशा में नया कदम है. अब, PACS देश में कॉमन सर्विस सेंटर की तरह सुविधाएं भी दे
सकेंगे. इसका लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलेगा.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सीएससी के कामकाज की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने
कहा कि साल 2014 के बाद से गवर्नेंस और सरकार के काम करने के तरीके में एक बड़ा बदलाव आया है.
माननीय मंत्री ने कहा, “समाज के गरीब और वंचित वर्ग को सरकार की सुविधाओं को बिचौलियों के बिना
पहुंचाया जा रहा है. 40 करोड़ लोगों के जन-धन अकाउंट खोले गए. यह संख्या पूरे यूरोप की आबादी के
बराबर है. मोबाइल, आधार और जन-धन ने मिलकर समावेशी विकास का नया मॉडल स्थापित किया है.
इसकी मदद से 30 लाख करोड़ रु. तक के सरकारी लाभ लोगों तक पहुंचे हैं. आज इसी विकास मॉडल में एक
और आयाम स्थापित किया है-पैक्स अब देंगे सीएससी सेवाएं.”
अतिथियों का स्वागत करते हुए सीएससी एसपीवी के प्रबंध निदेशक श्री संजय राकेश ने कहा, “सीएससी की
वजह से सरकार की सुविधाएं हासिल करने के लिए शहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती. 5 लाख से अधिक ऐसे
केंद्र देश के दूरदराज इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. पैक्स और सीएससी की यह साझेदारी किसानों और
नागरिकों को समृद्ध करेंगे, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और माननीय प्रधानमंत्री के सहकार से समृद्धि के विज़न
को साकार करेगी.”

==================

श्रावक श्राविकाये प्रतिदिन प्रभुजी की प्रतिमाओं का पूजा व अभिषेक करे-साध्वी अर्हताश्रीजी
मंदसौर। मंदिरों में स्थापित प्रभुजी की प्रतिमाओं का प्रतिदिन अभिषेक जरूरी है। प्रभुजी की प्रतिमाओं का जो श्रावक श्राविकायें प्रतिदिन प्रातःकाल अभिषेक करते है उन्हें पुण्यकर्म की प्राप्ति होती है। प्रभुजी की स्नात्र पूजा, केसर पूजा आदि सभी पूजाओं का अतिविशिष्ट महत्व है। श्रावक श्राविकाओं को प्रतिदिन प्रभुजी की प्रतिमाओं की पूजा व अभिषेक करना ही चाहिये।
उक्त उद्गार परम पूज्य साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 ने चोधरी कॉलानेी स्थित रूपचांद आराधना भवन में कहे। आपने शुक्रवार को धर्मसभा में कहा कि जो भी धर्मालुजन प्रभुजी की प्रतिमाओं का नित्य प्रतिदिन अभिषेक व पूजन करते है उनके पापकर्मों का क्षय स्वतः ही होना शुरू हो जाता है इसलिये प्रभुजी की प्रतिमाओं की यदि पूजा व अभिषेक नहीं करते हो तो यह अपनी जीवन शैली में शामिल करे। आपने कहा कि प्रभुजी का अभिषेक करने को इन्द्र भी गौरव का क्षण मानते हैं। प्रभुजी की प्रतिमाओं का अभिषेक व पूजा करने का गौरव भाग्यशाली व्यक्तियों को ही मिलता है। आपने यह भी कहा कि प्रभुजी की पूजा व अभिषेक के समय हमारा ध्यान उनकी पूजा व अभिषेक पर ही होना चाहिये यदि उत्तम भाव से हम यह कार्य करेगे तो इसका फल भी उत्तम ही होगा जो भी मनुष्य ऐसा करता है तो 6 माह में इसके सुखद परिणाम सामने आने लगेंगे। आपका कल्याण भी होगा।
प्रतिदिन हो रही है आयम्बिल तप की आराधना- साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा से चातुर्मास अवधि में तप तपस्यायें भी चल रही है प्रतिदिन 20 से अधिक धर्मालुजन आयम्बिल कर रहे है।
फोटो संलग्न
————-
जीवन में त्याग का महत्व है, भोग का नहीं- श्री पारसमुनिजी
मंदसौर। जैन संतों का जीवन त्यागमय होता है जैन संत प्रभु महावीर के सिद्धांतों के अनुरूप जीवन  निर्वहन करते है। श्रमण भगवान महावीर ने जो अपरिग्रह ब्रह्मचर्य के सिद्धांत दिये है उनका पालन करते हुए जैन संत स्वयं का तो आत्मकल्याण करते है साथ ही दूसरों को भी प्रेरणा देते है। जैन संतों का सम्पूर्ण जीवन त्यागमय है। मनुष्य जीवन में भी त्याग का महत्व है भोग का नहीं।
उक्त उद्गार परम पूज्य श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने शुक्रवार को धर्मसभा में कहा कि ऋषि साधु वही कहलाने के योग्य है जो संसार के बंधनों से मुक्त है अर्थात जिनका जीवन त्यागमय है वही साधु व ऋषि कहलाने योग्य है। आपने कहा कि साधु का सम्पूर्ण जीवन श्रेष्ठ होना चाहिये प्रेरणा दायी होना चाहिये। भोगमय जीवन जीने वाला साधु की श्रेणी में नहीं आता है यदिकिसी का ऐसा जीवन है तो वह साधु के नहीं बल्कि गृहस्थ के समान है जो व्यक्ति मर्यादित जीवन जीता है भौतिक सुख साधनों की कामना नहीं करता है वही व्यक्ति साधुता की श्रेणी में आ सकता हैं आपने कहा कि जैन संत रात्रि भोजन, भौतिक साधनों के त्यागी होते है। धन न लेते है न देते है उनका सम्पूर्ण जीवन अपरिग्रह व ब्रह्मचर्य के अनुरूप रहता है। इसी कारण पूरे संसार में जैन संतों की विशिष्ट पहचान है। इसलिये गृहस्थी व्यक्ति ऐसे संतों की संगति पाकर अपना जीवन धन्य करना चाहता है। ऐसे सम्पूर्ण त्यागी संतों का जहां भी सानिध्य मिले उसे प्राप्त करो।
जैनी ही नहीं अजैनी भी कर रहे है तप तपस्याये- श्री पारसमुनिजी मसा. की प्रेरणा से जैन समाज ही नहीं अपितु अन्य समाजों के धर्मालुजन भी तप तपस्याये कर रहे है। दलौदा निवासी दिनेश पंवार (टेलर) के 16 उपवास की तपस्याये चल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}