लोकसभा चुनाव मतगणना: पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था

4 जून को लोकसभा चुनाव मतगणना दिवस के दिन पार्किंग तथा यातायात व्यवस्था निम्नलिखित रहेगी-
पार्किंग व्यवस्था- समस्त अभ्यर्थी तथा उनके मतगणना अभिकर्ता (एजेंट), मतगणना दल, अन्य समस्त शासकीय अधिकारी कर्मचारीगण निर्धारित परिचय पत्र के साथ श्रीकोल्ड तथा जैन कॉलेज की ओर से प्रवेश करेंगे ।
श्रीकोल्ड की ओर से आने पर वाहन एमपीईबी कार्यालय के सामने बाँयी और कच्चे रास्ते मार्ग से गर्ल्स कॉलेज होते हुए कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे ।
इसी प्रकार जैन कॉलेज की ओर से प्रवेश करने वाले वाहन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम वाले चेकिंग पॉइंट से दाएं और मुड़कर कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
बड़े वाहनों के लिए डायवर्सन- बस, ट्रक, तथा अन्य बड़े व्यावसायिक वाहन राम टेकरी से बाईपास कलेक्टरेट रोड होते हुए आ – जा सकेंगे।
छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन – दो पहिया, कार जैसे व्यक्तिगत वाहन मतगणना के दौरान श्रीकोल्ड से किटियानी होते हुए जैन कॉलेज डाइवर्ट किए जाएंगे, समयानुसार श्रीकोल्ड से जुलूस तथा भीड़ को देखते हुए रामटेकरी से जनता कॉलोनी मार्ग डाइवर्ट किए जाएंगे ।