जनप्रतिनिधियो कि अनदेखी से गांव बड़ोद में प्राथमिक विद्यालय का भवन हुआ जर्जर, पंचायत भवन में में पढ़ने को मजबुर छात्र

****””””**************
सीतामऊ। विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़ोद के प्राथमिक विद्यालय अपनी मूलभूत सुविधाओं के अभाव में संचालित हो रहा है देखा जाए तो यहां का जो प्राथमिक विद्यालय का भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में जर्जर हो रहा है। ग्रामीणों एवं शिक्षकों द्वारा अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को विद्यालय भवन की समस्याओं को लेकर कई बार अवगत कराया गया परन्तु तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। ऐसे में बच्चे जर्जर भवन में पढ़ने बचाते हुए कोई घटना नहीं हो इसको लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के भवन में वैकल्पिक व्यवस्था की गई जिसमें एक साथ दो से तीन कक्षाएं संचालित हो रही है तो हम सोच सकते हैं कि बच्चों की पढ़ाई कैसे चल रही होगी।
विधानसभा क्षेत्र सुवासरा के कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार ने बताया कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक शासन के कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा और सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं ग्राम पंचायत बड़ोद के प्राथमिक विद्यालय मूलभूत सुविधाओं के अभाव में संचालित हो रहा हैं। फिलहाल स्कूल ग्राम पंचायत के भवन में चल रहा है जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्री पाटीदार ने कहा कि ग्रामीणों और शिक्षक द्वारा लंबे समय से बीजेपी के जनप्रतिनिधि और विधायक कैबिनेट मंत्री से लंबे समय से विद्यालय भवन की मांग करें पर इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं इससे छोटे-छोटे बच्चों विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार की ओर धकेल रहे हैं।
ग्राम वासियों ने बताया कि एक के कमरे में तीन-तीन कक्षाएं बैठती है विद्यालय भवन की बहुत आवश्यकता है इसको लेकर हमारे द्वारा एवं शिक्षकों द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही हैं पर इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसे में हमारे बच्चों का भविष्य को लेकर समस्या बनी हुई है