अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा धारियाखेड़ी में अभिषेक का आयोजन ग्रामीणों में धर्म के प्रति अपार उत्साह
*********************
मंदसौर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा मंदसौर द्वारा धारियाखेड़ी में अभिषेक में अपार उत्साह धर्म के प्रति आस्था उमड़ पड़ी। इस निशुल्क अभिषेक के प्रति गांव के दशरथ सिंह जी मनीष पाटीदार अंतिम बाला पाटीदार ने कहा कि केवल हिंदू धर्म ऐसा है जिसके अंदर प्रत्येक कार्य कराने के लिए बड़ी राशि ली जाती है यह श्रद्धा पक्ष होना चाहिए न की राशि घोषित की जाना चाहिए। आज के समय में गायत्री परिवार ने यज्ञ को अभिषेक को हर घर तक पहुंचाने का जो संकल्प लिया है इसको देखकर यह लगता है कि धर्म का सही रूप नहीं होना चाहिए नहीं तो व्यक्ति गरीब वर्ग का अभिषेक और आदि नहीं कर सकता अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेद मूर्ति तपो निष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य अपने शिष्य एवं संस्था से जुड़े व्यक्तियों के लिए एक ही संदेश दिया है व्यक्ति निर्माण परिवार निर्माण समाज निर्माण यही क्रम होना चाहिए और कोई भी पंडित यज्ञ आचार्य किसी प्रकार का तंबाकू नशा भक्षण करने वाला पंडित नहीं हो सकता तप करने वाला और साधना करने वाला प्रत्येक व्यक्ति पंडित बन सकता है व्यक्ति जन्म से नहीं कर्म से महान बनता है शिष्यों को सबसे पहली शर्त गायत्री साधना जीवन में किसी भी नशे का स्थान नहीं ऐसे व्यक्ति ही प्रत्येक कार्य कराने के लिए समर्थ है इसके लिए गायत्री परिवार ने यह अभियान चलाया है कि गांव का व्यक्ति व्यस्तता के कारण भगवान पशुपतिनाथ तक नहीं पहुंच पाता उनके लिए गायत्री परिवार ने निशुल्क सुलभ अभिषेक की व्यवस्था बना दिए। सुबह काल 9 से 10.30 यह कर्म गांव गांव चल रहा है गायत्री परिवार के पवन गुप्ता पन्नालाल जी मालवीय श्रीमती लीला मंडोरा श्रीमती सेठिया रेखा सिंह जितेंद्र सिंह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। गांव के अंदर अलग जगाने का संकल्प लेकर यह क्रम रक्षाबंधन तक चलेगा।