पानी का टैंकर चोरी करने वाले चोर ने मचाया उत्पात,गरीबों की गुमटियों को किया तहस नहस

मनीष शर्मा
मंदसौर।शनिवार की दोपहर पानी का टैंकर चोरी करने वाले चोर ने मंदसौर शहर राम टेकरी से गजेंद्र ग्वाला के घर के बाहर खड़ा हुआ खाली पानी का टैंकर चोरी कर फरार हुआ जब लोगों के द्वारा चोर का पीछा किया गया तो ट्रैक्टर चोर ने ऋषियानंद नगर 500 क्वार्टर प्राथमिक स्कूल के मैदान में लापरवाही पूर्वक तेज गति से चलाते हुए चालू ट्रैक्टर से कूद गया
अनियंत्रित पानी का टैंकर ने अनिल जैन की चाय की दुकान एवं राजू भाई की चाय की दुकान को पूरी तरह नष्ट कर दिया कोई जनहानि नहीं हुई क्योंकि होटल में बैठे हुए सारे ग्राहक ट्रैक्टर को देखकर भाग चुके थे लेकिन यह घटना मंदसौर के लिए सबसे बड़ी दुर्घटना साबित हो सकती थी क्योंकि इन होटलों के अंदर ग्राहक बैठते हैं एवं एक दुकानदार अनिल जैन पैरालिसिस बीमारी से परेशान है घटना के 20 मिनट पहले ही दुकान बंद कर अपने घर पहुंचे थे और यह घटना घट चुकी इस दुर्घटना के अंदर दोनों होटल संचालकों के परिवार आज बर्बाद हो जाते पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन इन दोनों होटल संचालकों की दुकान की बर्बादी को मिटाने के लिए उनकी सहायता जरुर करें।